You are currently viewing YouTube Video Download Kaise Kare?

YouTube Video Download Kaise Kare?

यूट्यूब एक अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। एवं पहले से डाले हुए वीडियो को आप देख सकते हैं,‌ यदि आपको धीमी गति के इंटरनेट स्पीड के कारण यूट्यूब पर वीडियो देखने में प्रॉब्लम हो रही है। तो आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करके देख सकते है, यदि आप नहीं जानते कि यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें? तो हमने इस लेख में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की पूरी जानकारी लिखी है,‌ आप इस लेख को पूरा अवश्य करें पढ़ें।

आप तो जानते ही होंगे यूट्यूब मौजूदा वक्त में बहुत ही फेमस प्लेटफार्म है, यूट्यूब पर हर प्रकार की वीडियो उपलब्ध है। चाहे वह फिल्में, गाने, ड्रामे इत्यादि हो। यदि आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपको यह अवश्य ही पता होगा कि यूट्यूब ही गूगल का ही प्रोडक्ट है,‌ गूगल ने यूट्यूब को वर्ष 2006 के नवंबर महीने में 1.65 बिलियन डॉलर में खरीदा था। यूट्यूब का मुख्यालय वर्तमान समय में कैलिफोर्निया के San Bruno में स्थित है।

Method1

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा, आप नीचे दिए गए इस पेज को फॉलो करके अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास iOS मोबाइल यानी आईफोन है, तो आप #Method2 का प्रयोग करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Step1. यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले एक App को इंस्टॉल करना होगा, जिसका नाम Videoder है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से नहीं डाउनलोड कर पाएंगे, आपको यह ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर वीडियोडर एप डाउनलोड करें, एवं डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करें।

https://www.videoder.com/download/videoder-for-android

Step2. आप जैसे ही Videoder App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेंगे, उसके बाद आप अपने एंड्राइड मोबाइल में YouTube को खोलें।

Step3. यूट्यूब App खोलने के बाद, आप यूट्यूब के सर्च बार में जाएं, और उस वीडियो का नाम सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Step4. यूट्यूब वीडियो का नाम सर्च करने के बाद, आप सर्च रिजल्ट में से अपनी वीडियो पर क्लिक करके, वीडियो को Play करें।

Step5. वीडियो Play होने के बाद, आप Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, Share वाला ऑप्शन Like और Dislike के बगल में होता है। आप इस पर क्लिक करे।

Step6. Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, एक Pop-up खुलेगा, इस Pop-up में Videoder App का Icon दिखेगा, इस Icon के नीचे “Download|Watch” लिखा होगा। आप इस Icon पर क्लिक करें।

Step7. आप जैसे ही Videoder App वाले Icon पर क्लिक करेंगे, आपके सामने AUDIO DOWNLOAD LINKS और VIDEO DOWNLOAD LINKS लिखा मिलेगा।

Step8. VIDEO DOWNLOAD LINKS के नीचे, 1080P HD, 720P HD, आदि जैसे ऑप्शंस दिखेंगे।

Step9. आपको जिस Quality में वीडियो को डाउनलोड करना है, आप उस Quality वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप 1080P HD वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो यह सबसे अच्छी Quality की वीडियो डाउनलोड होगी।

यदि आप ऊपर दिए गए Steps को अच्छे से Follow करेंगे, तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड करने में अवश्य ही सक्षम रहेंगे।

चलिए अब हम जानते हैं, की iOS जानू आई फोन में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें।

Method2

iOS में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड

iOS यानी आई फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

Step1. आई फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले YouTube App को खोलें, और फिर #Method1 के Step3, Step4 और Step5 को Follow करें।

Step2. Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, एक Pop-up खुलेगा, इस Pop-up में Copy link पर क्लिक करें, आप जैसे ही Copy link पर क्लिक करेंगे, वीडियो का ‌URL कॉपी हो जाएगा।

Step3. URL कॉपी करने के बाद,‌ अब आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://en.savefrom.net/15-how-to-download-youtube-video-on-iphone.html

Step4. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, एक वेबसाइट खुलेगा, जहां [Enter the URL] लिखा होगा, आप यहां यूट्यूब से कॉपी किए गए वीडियो के लिंक को Paste कर दें।

Step5. लिंक को (Enter the URL) वाले Box में Paste करने के बाद, एक Arrow (—>) का चिन्ह दिखेगा, आप उस पर क्लिक करें।

Step6. आप जैसे ही Arrow (—>) के चिन्ह पर क्लिक करेंगे, आपके सामने, वीडियो का Thumbnail दिखने लगेगा, इस वीडियो के Thumbnail के नीचे। हरे रंग का Download लिखा बटन दिखेगा, आप जैसे ही इस बटन पर क्लिक करेंगे, आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

आप #Method2 से केवल आईफोन से ही नहीं बल्कि एंड्राइड मोबाइल से भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा करता हूं, आपको यह लेख (यूट्यूब वीडियो डाउनलोड) पसंद आई हो। यदि आपको हमारी आलेख पसंद आई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करके अपने जैसे और हिंदी पाठकों तक पहुंचने में सहायता कर सकते हैं, धन्यवाद! ♥

Leave a Reply