You are currently viewing YouTube Channel Kaise Banaye? अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से | यूट्यूब कैसे चालू करें

YouTube Channel Kaise Banaye? अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से | यूट्यूब कैसे चालू करें

यूट्यूब एक अमेरिकी वेबसाइट है, जहां आप वीडियो देख सकते हैं और अपनी वीडियो को अपलोड भी कर सकते हैं। यूट्यूब का Parent कंपनी Google हैं,‌ यानी यूट्यूब गूगल के देखरेख में ही चलता है। मौजूदा वक्त में यूट्यूब में करीब 2000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, यूट्यूब की कमाई गूगल ऐडसेंस के जरिए होती हैं, यदि आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कर पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा, यदि आप नहीं जानते हैं कि YouTube Channel Kaise Banaye? तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, हमने एक लेख में पूरी जानकारी लिखी है कि आप यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बना सकते हैं।

यूट्यूब एक अमेरिकी वेबसाइट है, जहां आप वीडियो देख सकते हैं और अपनी वीडियो को अपलोड भी कर सकते हैं। यूट्यूब का Parent कंपनी Google हैं,‌ यानी यूट्यूब गूगल के देखरेख में ही चलता है। मौजूदा वक्त में यूट्यूब में करीब 2000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, यूट्यूब की कमाई गूगल ऐडसेंस के जरिए होती हैं, यदि आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कर पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा, यदि आप नहीं जानते हैं कि YouTube Channel Kaise Banaye? तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, हमने एक लेख में पूरी जानकारी लिखी है कि आप यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बना सकते हैं।

YouTube के Founder कौन है?

यूट्यूब को आज से करीब 15 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2005 में PayPal के तीन पुराने कर्मचारी ने बनाया था, उनका नाम Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim है। सरल शब्दों में कहूं तो यूट्यूब के Founders का नाम Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim है।

YouTube का First Video (पहला वीडियो)

यूट्यूब का पहला वीडियो (First Video) यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम ने 24 अप्रैल 2005 को अपलोड किया था, जिसका टाइटल “Me at the zoo” है, या वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है, अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर Me at the zoo या YouTube First Video सर्च करके देख सकते हैं।

YouTube का Most Liked Video कौन है?

YouTube का सबसे ज्यादा लाइक वाला वीडियो (Most Liked Video) Despacito है, जिसे 13 जनवरी 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, यह वीडियो यूट्यूब चैनल Luis Fonsi पर उपलब्ध है। जिसने Likes की कुल संख्या 40 करोड़ यानी 400 मिलियन से ज्यादा है।

Despacito, यूट्यूब पर World का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला वीडियो है। अगर हम बात करें इंडिया यानी भारत के सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले यूट्यूब वीडियो के बारे में, तो यह है — Yalgaar, जो Carryminati यूट्यूब चैनल पर 5 June 2020 को Upload किया गया था, इस वीडियो ने अब तक 1.3 crore यानी 13 मिलियन से अधिक Likes प्राप्त किया हैं। Yalgaar, यूट्यूब पर India का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला वीडियो है।

YouTube का Most Viewed Video कौन है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला वीडियो Baby Shark Dance है, जो एक बच्चो का Song Video हैं। इस वीडियो पर 7.57 बिलियन यानी 757 करोड़ से अधिक Views है। या वीडियो यूट्यूब पर 18 जून 2016 को “Pingfong! Kids’ Songs & Stories” चैनल पर अपलोड किया गया था। Baby Shark Dance, यूट्यूब पर World का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है।

अगर हम बात करें इंडिया यानी भारत के सबसे ज्यादा देखा जाने वाले यूट्यूब वीडियो के बारे में, तो यह है — Phonics Song with Two Words, यह भी एक बच्चो का Song Video हैं, जो “ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs” चैनल पर 7 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो ने अब तक 3.38 बिलियन यानी 338 Crore से अधिक Views प्राप्त किया है।

Phonics Song with Two Words, यूट्यूब पर इंडिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है।

आशा करता हूं आपको ऊपर दी हुई जानकारियां अच्छी लगी होगी, और आपको इन्हे पढ़ कर YouTube के बारे में कुछ नया जानने को मिला होगा। चलिए अब हम जानते है कि YouTube Channel Kaise Banaye?

दोस्तो, आप नीचे दिए गए Method का इस्तेमाल करके, मोबाइल, कंप्यूटर, या लैपटॉप आदि किसी से भी YouTube चैनल बना सकते है।

YouTube Channel बनाने के लिए सबसे जरूरी क्या है?

YouTube चैनल बनाने के लिए, आपके पास एक Gmail ID यानी Google Account होना जरूरी है। आपके पास Gmail ID हैं, तब ठीक है। अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है, तो आपको पहले एक जीमेल आईडी बनाना पड़ेगा। यदि आपको Gmail ID नहीं बनाने आता है, तो आप “Gmail ID Kaise Banaye” पर क्लिक करके Gmail ID बनाना सीख सकते हैं।

YouTube Channel Kaise Banaye?

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Step को अच्छी तरह से फॉलो करे।
Step1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.youtube.com/create_channel

Step2. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना गूगल अकाउंट (GMAIL ID) लॉग इन करने को कहा जाएगा, अगर आपने पहले से ही लॉगिन कर रखा होगा तो Direct आप Creat YouTube Channel वाले Page पर पहुंच जाएंगे।

Step3. Create YouTube Channel वाले Page पर, दो Boxes में आपका First Name & Last Name लिखा हुआ मिलेगा, यदि आप अपनी Real Name से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं, तो आप CREATE CHANNEL वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

CREATE CHANNEL वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके Real Name से यूट्यूब चैनल बन जाएगा। यानी कि जिस नाम से आप ने गूगल अकाउंट यानी जीमेल आईडी बना रखा होगा उसी नाम से ही आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा।

Step4. यदि आप अपने Real Name से यूट्यूब चैनल नहीं बनाना चाहते हैं तो, आपको Create YouTube Channel वाले पेज पर “Use a business or other name” का भी ऑप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें।

Step5. “Use a business or other name” पर क्लिक करने के बाद, आप “Create a Brand Account” पेज पर पहुंच जाएंगे, आप यहां अपने चैनल का नाम लिखें.

Step6. अपने चैनल का नाम लिखने के बाद आप “Create” पर क्लिक करें।

आप जैसे ही Create पर क्लिक करेंगे आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

आशा करता हूं आपको हमारी यह लेख (YouTube Channel Kaise Banaye?) पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आई तो, आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर शेयर करके MyBagicha को अपने जैसे हिंदी पाठकों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। धन्यवाद!

यदि आप और भी ऐसे ज्ञानवर्धक लेख और पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करें, जिससे आप आसानी से बार-बार MyBagicha पर आते रहेंगे और अपने ज्ञान को बढ़ाते रहेंगे।

Leave a Reply