दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है Bitcoin दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर देश में ही होता है, और Bitcoin के बारे में भी लगभग हर इंसान को पता है, लेकिन दोस्तों कुछ लोग Bitcoin में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोचते है, लेकिन loss के डर के कारण इन्वेस्टमेंट नहीं करते है। (Bitcoin Investment is a best Investment )
Bitcoin is Growing Very Fast
अगर आप रिस्क नहीं लेंगे तो earning भी नहीं कर पाएंगे, जैसे शेयर मार्किट में होता, अगर आप रिस्क नहीं उठाओगे, किसी कंपनी का शेयर buy नहीं करोगे तो प्रॉफिट भी नहीं होगा और loss भी नहीं होगा, वेसे ही क्रिप्टो मार्किट में भी है, दोस्तों जैसा की आपको पता है आज बिटकॉइन का रेट क्या चल रहा है, अगर नहीं पता है तो मै आपको बता दू की Bitcoin का प्राइस लगभ 32000$ के उपर चल रहा है और ये आने वाले टाइम में और उपर भी जरूर जायेगा।
दोस्तों अगर मैं बात करू बिटकॉइन के पहले के प्राइस के बारे में तो ये बहुत कम था lock-down के टाइम में ये 8 से 9 हजार डॉलर के करीब था और lock-down खत्म होते-होते इसका प्राइस 20 हजार डॉलर से उपर हो गया और आज 40 हजार को छूने वाला है।
अगर आपने lock-down के टाइम पर 50$ का बिटकॉइन खरीदा होता तो उसका प्राइस आज 150 $ तक हो चुका होता, तो आप लगा सकते है की कुछ ही महीनो में आपका पैसा डबल, दोस्तों इसमें loss की संभावना भी है क्यूंकि ये क्रिप्टो करेंसी है और इसका प्राइस हर सेकंड fluctuate होता रहता है।
Bitcoin Investment (Bitcoin is Growing very fast)
दोस्तों अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करे तो मै आपको बता दू की आपको बिटकॉइन को खरीद कर भूल जाना है, आप 50 डॉलर का Bitcoin खरीद कर भूल जाये, 50$ कोई बड़ी रकम नहीं है आप अगर beginner है तो आपके लिए इतना बहुत है आप इतना इन्वेस्ट करके देख सकते है, अगर आपको लगे कि इससे मेरा प्रॉफिट हो रहा है या हो सकता है तो आप इसे और भी बढ़ा सकते है।
कई लोग कहते है कि इंवेस्टमेंट के लिए बेस्ट टाइम ढूढ़ना चाहिए तो मै आपको बता दू कि इन्वेस्टमेंट के लिए कोई भी टाइम बेस्ट ही होता है, बस आपको चुनना है कि कहा पे आपको, किस टाइम इन्वेस्ट करना है। दोस्तों अगर आपने lock-down के टाइम पे बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज आपके पास लाखो रुपये होते, तो उसी तरह से आप इन्वेस्टमेंट तो कभी भी कर सकते है लेकिन अपने हिसाब से, अपने बजट को ध्यान में रखते हुए।
हिसाब से मेरा मतलब है कि ज्यादा रिस्क वाले platforms में इन्वेस्ट उतना ही कीजिये जितना आप नुकसान सह सकते है, आपको ये सोच के इन्वेस्ट करना है कि अगर यहाँ पर नुकसान भी होता है तो मेरे पास बैकअप है,
अगर नहीं समझे तो example देकर समझाता हूँ मान लीजिये कि आपकी सैलरी 5000 रूपए है, 5000 सैलरी में से 4000 घर खर्चे के लिए रख दीजिये और 1000 सेविंग के लिए बच गए अब 1000 में से 100 रूपए हर महीने या quarterly या yearly इन्वेस्ट कर दीजिये, इससे आपकी इन्वेस्टमेंट भी होती रहेगी और सेविंग भी और घर खर्चे भी चलते रहेंगे, यही इन्वेस्टमेंट का बेस्ट तरीका है।
Best Bitcoin Wallet
तो दोस्तों आपको बस तरीके से सोच के इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्लानिंग के साथ चलना है, आपको कभी loss नहीं होगा अगर आप म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करते है या करना चाहते है तो आप हर महीने 100 रूपए वाले प्लान्स के साथ भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है, इससे आपको भी कोई दिक्क्त नहीं होगी और इन्वेस्टमेंट भी हो जाएगी, उसी तरह अगर Bitcoin में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो Coinbase wallet Bitcoin स्टोर करने के लिए बेस्ट वॉलेट है, आप उसका इस्तेमाल कर सकते है और Bitcoin buy कर सकते है और बहुत ही minimum अमाउंट से भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। आपको इसका महत्व आने वाले समय में पता चलेगा।