India में अधिकतर लोग किराय के घर में रहते हैं या कच्चे घर में रहते हैं
आज कल के समय में पक्के माकन बनवाने में बहुत खर्चा होता है
ज्यादा तर लोग कच्चे घर में रहना नहीं चाहते हैं पक्के घर बनवाना चाहते हैं
प्रधान मंत्री मोदी यानि तत्कालीन सरकार द्वारा चलायी जा रही PM Awash yojna
के तहत से लोगो को पक्के घर दिए जा रहे हैं
PM Awash yojna दो तरीके से होती है एक सहरी और एक ग्रामीण योजना
पहला पीएम आवास योजना ग्रामीण लोगो के लिए है
दूसरा पीएम आवास योजना सहरी लोगो के लिए है
1,20,000 रूपए की राशि 4 किस्तों में दी जाती है
पहली क़िस्त 25,000 रूपए दूसरी क़िस्त 40,000 रूपए तीसरी क़िस्त 40,000 रूपए चौथी क़िस्त 15,000 रूपए
चारो क़िस्त बारी बारी से किसान के Account में Transfer कर दिए जाते हैं
हितग्राही के पास कोई पक्का माकन नहीं होना चाहिए ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं
हमारी वेबसाइट पर जाएँ