मुलायम सिंह यादव का निधन, गुरुग्राम के अस्पताल में थे भर्ती
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम में निधन हो गया है.
साल 1967 में उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतने वाले मुलायम सिंह यादव साल 1989 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 1993 में वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है - ''जब हम दोनों मुख्यमंत्री थे तो मेरी मुलायम सिंह यादव जी से कई बार बातचीत हुई. ये करीबी संबंध जारी रहे और मैं हमेशा उनके विचार जानने के लिए उत्सुक रहता था
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है - '' उनके निधन से मैं दुखी हूं. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.''