वारेन बफेट के निवेश के 12 नियम: Friends, अभी के समय मे भारत के लोग इन्वेस्टमेंट करने के मामले में, ज्यादा गभीर व सीरियस हो रहे हैं। खासकर जब से इंटरनेट व एंड्रॉयड मोबाइल सस्ता व सुलभ हुआ है तब से इन्वेस्टमेंट के मामले में भारत के लोग कुछ ज्यादा ही इन्वेस्टमेंट में इंट्रेस्ट ले रहे हैं।
इंटरनेट के कारण ही बहुत सारे निवेश के तरीकों के बारे में हमें जानकारी मिल रहा है। पहले के जमाने में पेपर लेस होने के कारण किसी भी जगह, निवेश काफी जटिल व कठिन होने के कारण निवेश में लोग इंट्रेस्ट नहीं लेते थे,
लेकिन अब सस्ते इंटरनेट और सस्ते मोबाईल फोन के कारण कम खर्च में, कम समय में, घर पर ही किसी भी सेक्टर में निवेश व ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी सरलता से मिल जाता है। लोग अब घर पर रखे पैसों को ट्रेडिंग में लगा कर या इन्वेस्टमेंट कर पैसों से पैसा कमा रहे हैं।
इससे लोगो को फायदा भी हो रहा है, यहां पर हम निवेश की बात कर रहे हैं। तो फ्रेंड्स, शेयर बाजार या अन्य किसी भी निवेश प्लेटफार्म पर कुछ बड़े बड़े निवेशक मौजूद हैं, जिनका निवेश करने का तरीका और उनका ऑडियोलॉजी आज भी कारगर है यानी की मिल का पत्थर है।
और जहां निवेश, शेयर बाजार की बात हो वहां वारेन बफेट की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के इस आर्टिकल में हम वारेन बफे के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, उनके द्वारा दिये गए 6 टिप्स के बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
तो चलिए दोस्तों जानते हैं की वारेन बफेट के निवेश के 6 नियम कौन कौन से हैं? लेकिन यदि आप वारेन बफेट के बार में अच्छे से नहीं जानते तो मैं आपको सबसे पहले इनके बारे में थोड़ बहुत बता देता हूं, साथ ही हम इनकी नेटवर्थ के बारे में भी चर्चा करेंगे, जिसे इन्होंने शेयर बाजार से ही कमाया है।
वारेन बफेट एक शेयर बाजार में निवेश करने वाले, 91 साल के अमेरिकी नागरिक हैं। इन्हें शेयर मार्केट का बादशाह कहा जाता है। ये दुनिया भर में शेयर मार्केट के महान निवेशक रूप में मशहूर हैं। इन्होंने शेयर बाजार से जितना कमाए है, आज तक किसी और ने उतना नहीं कमाया।
ये दुनिया के Top 10 Richest Peoples की लिस्ट में भी आते है। दुनिया भर के बहुत से निवेशक वारेन बफेट को अपना Idol मानते हैं। वारेन बफेट के ऊपर बहुत सारे अच्छे अच्छे किताबें भी लिखा गया है, जो निवेशकों के लिए काफी प्रेरणा दायक साबित होते है।
वारेन बफेट कि नेटवर्थ कितनी हैं ? ( Warren Buffett Net Worth)
वारेन बफेट बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य अधिकारी भी हैं, हम इन्हें इस कंपनी का प्रमुख शेयर धारक भी कह सकते हैं। जानकारी के लिए बता दूं की वारेन बफेट वर्ष 2008 में विश्व के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में उभरे थे। यानी की उस समय विश्व में इनके पास जितना धन था, उतना और किसी के पास नहीं था।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वारेन बफे के पास वर्तमान में 108 अरब डॉलर से अधिक के संपत्ति के साथ दुनिया के पांचवे सबसे अमीर आदमी होने का दर्जा है।
शेयर मार्केट में बड़े निवेशक व अरबपति वारेन बफे ने आज के युवा निवेशकों को साफ साफ व स्पष्ट शब्दों में कहा कि आपको अपने जीवन में सफल होना है तो उसके लिए सतत लिखना, पढ़ना और सीखने पर ध्यान देना होगा।
वारेन बफे ने Linkedin नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किये गए अपने Video में कहा है कि आपको अपने कॉमनुकेशन स्किल्स को जितना हो सके उतना अधिक बढ़ाना चाहिए। यह आपके वैल्यू को बढ़ाने में 50 फीसदी ज्यादा काम करते हैं।
मतलब अपनी जिंदगी में अपनी वैल्यू को आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स के माध्यम से आसानी से काफी अधिक बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको निरंतर लिखना व सीखना होगा और नए नए अवसर को भी जानना होगा।
वारेन बफे के इस Video को कनाडा के माइकल हुड नमक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। ये वही माइकल हुड हैं जो स्टार्टअप ‘वॉयसफ्लो‘ (Voiceflow) के को-फाउंडर हैं।
वारेन बफेट अपने Video में आगे कहते हैं कि “जो व्यक्ति अपना कॉमनुकेसन्स स्किल्स मजबूत नहीं कर सकते हैं या निरन्तर लिखना व सीखना नहीं चाहते हैं, वह तो अंधेरे में किसी लड़की को आँख मारना जैसा हैं, जिसका कोई फायदा या मतलब नहीं निकलता है।
आज हम वारेन बफे के द्वारा बताएं गए ऐसे ही कुछ सिद्धान्त, फंडे, उनके Idol को सीखेंगे, तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें।