You are currently viewing #1 एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें | State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare

#1 एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें | State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare, जैसा कि आप जानते हैं पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक को अपने बैंक अकाउंट में शेष राशि का बैलेंस चेक करने के लिए उन्हें बैंक ब्रांच का चक्कर लगाना पड़ता था| जिससे उनका समय बर्बाद होने के साथ-साथ बैंक आने जाने में परेशानी भी होती थी| अपने ग्राहक की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर जारी किया है| अब कोई भी एसबीआई बैंक खाताधारक बिना बैंक जाए अपने घर से अपने मोबाइल फोन से अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकता है| आज इस आर्टिकल में हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाता का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे|

SBI Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare (Highlight)

आर्टिकल का नामएसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर
बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
लाभार्थीएसबीआई बैंक ग्राहक
Balance Check करने की प्रक्रिया SMS, Net Banking, USSD Code, ATM Card, Bank Passbook द्वारा
SBI Bank ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

SBI Bank Balance Check करने के तरीके | SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare

आज के डिजिटल दुनिया में किसी भी बैंक अकाउंट का Mini Statement या Bank Balance Check करने का बहुत से तरीके उपलब्ध हो गई है| जैसे : यूएसएसडी कोड द्वारा, मोबाइल ऐप द्वारा, एसबीआई एटीएम द्वारा, बैंक पासबुक द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, SMS द्वारा, SBI Bank Balance Check Toll Free Number द्वारा आदि| ऐसे में जिन व्यक्तियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Bank Account है, वे अपनी इच्छानुसार किसी भी तरीके से SBI Khata Ka Bank Balance Check कर सकते हैं| इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जिनका State Bank of India में बैंक खाता है, वह भी बड़ी आसानी से ऊपर दिए गए तरीके से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं|

लेकिन अगर ऊपर दिए गए तरीकों से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने में परेशानी आ रही है, तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी CSC Center पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से अपने SBI Account Ka Balance Check करा सकते हैं| लेकिन ऐसी स्थिति में आपका Aadhar Card आपके Bank Account Se Link होना चाहिए|अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है और आप अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते हैं| तो आप नीचे दिए गए सभी तरीकों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

  • पासबुक
  • एसबीआई कार्ड बैलेंस इंक्वायरी
  • एटीएम
  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल नंबर
  • S.M.S. बैंकिंग

मिस कॉल नंबर/मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक SBI

SBI bank balance check missed call number : एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई बैंक ग्राहक टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया है | आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी मोबाइल नंबर से इस टोल फ्री नंबर पर फोन लगाना है | फोन लगाते ही इस नंबर पर घंटी जाएगी, उसके बाद फोन कट जाएगा इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Bharti State Bank Khata Balance का पूरा विवरण आ जाएगा |

एटीएम कार्ड से स्टेट बैंक का खाता कैसे चेक करें?

दोस्तों अगर आप के पास SBI Bank का डेबिट कार्ड है, तो आपको किसी भी बैंक के ATM पर चले जाना है, और वहां सबसे पहले Debit Card को एटीएम में डालकर पिन कोड डालें, इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक करें , इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपके SBI Bank अकाउंट का balance दिखाई देने लगेगा।

नेट बैंकिंग से State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare

अगर आपके पास एसबीआई बैंक का इंटरनेट बैंक सेवा है तो आप बड़ी आसानी से एसबीआई बैंक का खाता बैलेंस चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई के नेट बैंकिंग पेज पर जाना है और वहां पर अपनी नेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है | इसके बाद आप बड़ी आसानी से SBI Bank Account Balance Check कर सकते हैं |

SMS के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें|

अगर आप एसएमएस के माध्यम से SBI Bank Account Balance Check चाहते हैं तो आपको REG लिखकर फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिख देना है | और 09223488888 पर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसमें भेज देना है। इसके भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक sms सा जाएगा जहां पर आप के एसबीआई बैंक खाता का बैलेंस का विवरण दिखाई देगा |

बैंक पासबुक से SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare.

अगर आप बैंक पासबुक के माध्यम से अपने खाते में पड़े धनराशि की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक की शाखा में जाना है |और अपना पासबुक प्रिंट कराना है, पासबुक प्रिंट कराने के बाद आप वहां पर अपने State Bank of India Account Balance बड़ी आसानी से देख सकते हैं|

मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा SBI bank account ka balance check kaise kare.

SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन Apps : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को SBI Online, SBI Anywhere Saral, SBI Anywhere YONO SBI Balance Check आदि कई प्रकार की Mobile App की सुविधा प्रदान करती है| इन मोबाइल ऐप के माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपने State Bank of India Bank Balance Check कर सकते हैं|

मिस कॉल बैंकिंग

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करती है| Miss Call Banking के द्वारा आप SBI Balance Enquiry, Mini Statement, Education Loan Certificate, E-statement, Home loan Certificate Statement, ATM Configuration, Home loan, Car loan आदि की जानकारी केवल एक मिस कॉल देकर पा सकते हैं|

अगर आप मिस कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG <space> खाता संख्या लिखकर 09223488888 पर SMS कर देना है|

इस SMS करने के कुछ समय के उपरांत आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जहां पर लिखा होगा कि आपका मिस कॉल Banking Registration हो चुका है|

एसबीआई एनीवेयर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए Android / IOS मोबाइल पर SBI Anywhere Mobile App भी लांच किया है| आप एसबीआई एनीवेयर मोबाइल एप डाउनलोड करके Bank Account Statement Check, Bank Balance Enquiry, Money Transfer आदि प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

एसबीआई एनीवेयर सरल (SBI एम पासबुक)

एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए SBI Corporate Internet Banking App भी शुरू किया है| इस ऐप के माध्यम से कोई भी ग्राहक जो ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करता है, वह बड़ी आसानी से Mobile Recharge, Bank Balance Enquiry, Account Statement, Money Transfer आदि सेवाओं का लाभ उठा सकता है|

USSD कोड द्वारा SBI Bank Balance Enquiry

USSD का फुल फॉर्म : अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा जिसका प्रयोग मोबाइल फोन और एप्लीकेशन प्रोग्राम के बीच सूचना प्रदान करने के लिए किया जाता है| जिन ग्राहकों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुला है वही यूएसएसडी कोड सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। USSD Code के माध्यम से आप पैसा ट्रांसफर करना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना, मोबाइल रिचार्ज, बैंक बैलेंस चेक करना आदि कार्य कर सकते हैं|

एसबीआई (SBI) USSD कोड कैसे उपयोग किया जाता है?

हम आपको बता देना चाहते हैं एसबीआई यूएसएसडी कोड अलग-अलग प्रकार का होता है| इसीलिए मनी ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, डी रजिस्टर आदि के लिए अलग-अलग SBI USSD Code प्रयोग किया जाता है, जो इस प्रकार है|

1.डी रजिस्टर

यूजर आईडी और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबा देना है, इसके बाद Option 6 चुने, और MPIN दर्ज करें|

2.प्रीपेड मोबाइल टॉप-अप

यूजर आईडी और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबाएं, इसके बाद Option 3 चुनकर तथा सर्विस प्रोवाइडर का नाम दर्ज करके Answer दबाएं| इसके बाद टाॅप-अप दर्ज करने के बाद Send बटन पर क्लिक कर देना है| फिर MPIN दर्ज करके भेज देना है।

3.मनी ट्रांसफर

यूजर आईडी और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबाएं, इसके बाद Option 2 चुनकर Payee Account Number डालकर रजिस्टर कर लेना है| फिर MPIN दर्ज करके भेज देना है।

4.मिनी स्टेटमेंट और बैंक इंक्वायरी नंबर

यूजर आईडी और *595# दर्ज करने के बाद Answer दबाएं, इसके बाद Option 1 चुनकर इसके बाद मिनी स्टेटमेंट / बैंक इंक्वायरी भी चुन लेता है| फिर MPIN दर्ज करके भेज देना है।

SBI Bank Balance Enquiry करना क्यों जरूरी होता है?

आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हो या किसी अन्य बैंक में आपका खाता है| लेकिन समय-समय पर अपने बैंक बैलेंस की इंक्वायरी करना जरूरी होता है| इंक्वायरी करने से हमें मालूम हो जाता है कि हमारी बैंक खाता में कितना पैसा है, क्योंकि आज के इस डिजिटल दुनिया में धोखाधड़ी काफी तेजी से हो रहा है| अगर आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी नहीं रखेंगे, तो कब आपके बैंक खाते से कोई पैसा निकाल लेगा आपको पता भी नहीं चलेगा|

SBI bank balance check enquiry number (FAQ)

1.SBI Bank Balance Enquiry Number क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर 9223766666 पर काल कर सकते हैं| इसके अलावा आप Costumer Care Number : 1800-1122-11 / 1800-425-3800 पर संपर्क कर सकते हैं|

2.SMS द्वारा एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

SMS द्वारा SBI Balance Enquiry करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 9223766666 पर भेज देना है|

3.SMS द्वारा SBI Mini Statement कैसे चेक करें?

एसएमएस द्वारा एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको अपने Register Mobile Number से “MSTMT” लिखकर 9223866666 पर भेज देना है|

4.SBI Quick किस बैंक खातों के लिए प्रयोग किया जाता है?

नकद क्रेडिट खाता, ओवरड्राफ्ट खाता, बचत खाता, चालू खाता के लिए ही एसबीआई क्विक का उपयोग किया जाता है|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें | State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare इन सभी के विषय में विस्तार से बताने का प्रयास किया है | अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आए तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताइएगा|

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।

Leave a Reply