Small Town Business Ideas: छोटे शहरों में काफी लोग कोई न कोई बिज़नेस करने का सोचते है। जिससे की वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके और अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकते। शहर में अपना घर और गाडी होना बहुत सारे लोगो का सपना होता है। ऐसे में जरूरत है की ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाए। और वो तभी संभव है, जब आप कोई न कोई बिज़नेस शुरू करते है।
तो अगर आप भी छोटे शहर में रहते है, और कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस आईडिया (Low Investment Business Ideas) खोज रहे है, तो मैं इस पोस्ट में आपको ऐसे ही कुछ छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) के बारे में बताऊंगा, जिसे आप शुरू कर के महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। और अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करते है तो महीने का लाखो रूपये भी कमा सकते है।
Small Town Business Ideas: छोटे शहर के ये बिज़नेस कर देंगे आपको मालामाल, आज ही शुरू करे
तो अगर आप भी बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) खोज रहे है, तो ये पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे नई बिज़नेस आइडियाज (New Business Ideas) के बारे में बताऊंगा, जिसे आप आज से ही शुरू कर सकते है। और जब आप पैसे कमाने लगे तो इन सभी बिज़नेस में आप निवेश कर के और बड़े स्तर पर ले जा सकते है। खुद की अपनों कंपनी भी खोल सकते है, और महीने का लाखो रूपये तक कमा सकते है। तो ऐसे छोटे बिज़नेस (Small Business) आपको काफी अच्छा मुनाफा देते है।
बेकरी बिज़नेस (Bakery Business)
बेकरी एक ऐसा बिज़नेस है जो कम लागत में काफी अच्छा मुनाफा देता है। छोटे शहरों में लोग ब्रेड, बिस्किट, टोस्ट, चॉक्लेट, केक, मिक्सचर, चिप्स इत्यादि सारे बेकरी वाले सामान काफी पसंद करते है। और इनकी रोजाना काफी अच्छी बिक्री भी होती है। बाकि आप अगर शहरो में रहते होंगे तो आप खुद ही बेकरी की दुकान पर जाकर आईडिया ले सकते है।
बस आपको एक कम लागत में बेकरी की दुकान खोल लेनी है, और फिर जो भी जरूरत की बेकरी प्रोडक्ट्स (Bakery Products) है, उसे बनाकर बेचना शुरू करे, और साथ ही दूसरे दुकानों पर सप्लाई भी कर सकते है। इससे काफी अच्छा मुनाफा (Good Profit) होता है। वैसे तो बेकरी हर एक जगह अच्छी चलती है, लेकिन स्कूल, कॉलेज या भीड़ वाले एरिया में आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
जिम या हेल्थ क्लब का बिज़नेस (Gym or Health Club Business Idea)
आजकल की लाइफस्टाइल इतनी फ़ास्ट हो गयी है की इंसान अपने शरीर पर ध्यान देना भूल गया है। और हमारा खाना भी इतना ज्यादा मैदा वाला हो गया है की मोटापा एक आम बीमारी हो गयी है। इससे बचने के लिए छोटे शहरों में लोग जिम या हेल्थ क्लब ज्वाइन करते है। जहाँ वो रोजाना एक या दो घंटे Exercise कर के अपने आप को फिट Fit रखते है।
तो अगर आप थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट कर के एक छोटा सा जिम (Gym) खोल लेते हो तो महीने का आराम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। और साथ में खुद भी फिट रह सकते है। बस आपको जिम करने वाले जरूरी सामान खरीदना पड़ेगा। जिम का नार्मल चार्ज 500 रुपये महीने का होता है। तो अगर 100 लोग भी आपका जिम ज्वाइन करते है, तो कम से कम 50,000 रूपये आप कमा सकते है। और इसमें भी आपको बस सुबह से 4 घंटे और सैम के 4 घंटे ही जिम खोलना होता है। बाकि दिन में लोग अपने काम में व्यस्त रहते है। तो ये हमेसा चलने वाला फायदेमंद बिज़नेस आईडिया (Profitable Business Idea) है।
गाडी धोने का बिज़नेस (Vehicle Washing Business)
छोटे शहर हो, या बड़ा शहर आजकर हर एक इंसान के पास कार या बाइक तो रहता ही है। और रोजाना कार और बाइक रोड पर चलती है तो गन्दी हो जाती है। जिसकी वजह से सप्ताह में या महीने में लोग एक बार गाड़ी को धुलवाने के लिए ले जाते है।
तो अगर आप बिज़नेस करना चाहते है। तो इससे आसान और कम लागत वाला बिज़नेस (Low Cost Business) आपको नहीं मिलेगा। क्युकी इस बिज़नेस में आपको सिर्फ गाड़ी धोने वाली एक मशीन खरीदना है। बाकि और किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं होती है। और एक कार धोने का 100 से 300 रूपये और बाइक का 100 रूपये आजकल बाजार में भाव चल रहा है। तो आप सोच सकते है की अगर आप रोजाना 10 से 20 गाड़ी भी धोते है तो महीने कितना ज्यादा कमा सकते है।
फ़ास्ट फ़ूड कार्नर बिज़नेस (Fast Food Corner Business)
फ़ास्ट लाइफस्टाइल के साथ साथ आजकल हमारे खाने भी फ़ास्ट हो गए है। छोटे शहर हो या बड़ा शहर, शाम होते ही फ़ास्ट फ़ूड वाली दुकानों (Fast Food Shop) पर भीड़ बढ़ने लगती है। काफी लोग शाम के टाइम बहार निकल कर फ़ास्ट फ़ूड जैसे की चाट, पानी पूरी, मोमोस, डोसा, सैंडविच, बर्गर, पिज़्ज़ा इत्यादि खाना पसंद करते है।
तो अगर आप भी अपना एक छोटा सा फ़ास्ट फ़ूड कार्नर खोल लेते है, और वहां वो सारी चीज़े बेचते है, जो लोग खाना पसंद करते है शाम के टाइम। तो आप शाम के सिर्फ 2 घंटे में काफी अच्छी कमाई कर सकते है। महीने का 50,000 से भी ऊपर आप कमा सकते है। और इसमें लागत भी ज्यादा नहीं लगनी है।
जूस की दूकान (Juice Shop Business)
जूस पीना सभी को पसंद होता है। और शहरों में लोग अपने स्वस्थ को सही रखने के लिए अक्सर जूस पीना पसंद करते है। तो ये आपके लिए कम दाम में शुरू होने वाला एक सबसे आसान बिज़नेस आईडिया (Easy Business Ideas) है। आप जूस सेंटर सिर्फ 5000 रूपये की लागत से शुरू कर सकते है।
इसमें आपको सिर्फ एक जूसर (Juicer) खरीदना होता है, और बाकि फलों को आप सब्जी मंडी से सस्ते दाम पर खरीद सकते है। और आपको पता होगा की जूस 30 रूपये से 50 रूपये गिलास बिकता है। तो आप जूस बेच कर महीने का काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
तो दोस्तों, अगर आप भी छोटे शहरो के लिए बिज़नेस आइडियाज (Small Town Business Ideas) खोज रहे है तो ऊपर दिए गए छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) में से कोई भी अपने पसंद का बिसनेस शुरू कर सकते है। इन बिज़नेस से आप इतना कमा सकते है की आपको कभी नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आशा करता हूँ, की ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। इसे शेयर जरूर करना।