Small Profitable Business Ideas: अगर आप घर बैठे कम लगत वाली छोटे बिज़नेस (Small Business) करना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैं आपको सबसे आसान और कम लगत(Low Cost) और काम मेहनत वाला बिज़नेस बताऊंगा, जिसको आप घर बैठे किसी एक रूम से शुरू कर सकते हो और काफी ज्यादा अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
बिज़नेस करना हर इंसान के जीवन का सबसे अच्छा निर्णय होता है। क्युकी बिज़नेस ही एक ऐसी चीज़ है जो आपको आर्थिक स्वंत्रता (Financial Freedom) दे सकती है, और आपके जीवन जीने के स्तर को बढ़ा सकती है। क्युकी नौकरी में आपके पास एक निश्चित धनराशि (Fixed Salary) ही मिलती है, चाहे आप कितना भी ज्यादा काम कर ले। तो नौकरी से आप सिर्फ अपनी आजीविका चला सकते है, आर्थिक रूप से स्वतंत्र तथा अपने सपनो को जीने के लिए आपको बिज़नेस करना बहुत जरूरी है।
अगर आप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो कम लगत में शुरू होने वाले कुछ बिज़नेस के बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ। जिसको आप पाने घर के किसी भी कोने से शुरू कर सकते है। और इसके लिए आपको किसी सहायक की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Best Small Profitable Business Ideas
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने में आपको न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) करने पड़ते है। लेकिन बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको एक प्लान के तहत रोजाना काम करना आवश्यक है। जितना ज्यादा मेहनत होगा उतना ही मुनाफा होगा।
इस सभी बिज़नेस में आपको सिर्फ इनमे लगने वाले आवश्यक सामग्री, बनाने के लिए मशीन, पैकेजिंग यूनिट, ब्रांडिंग और एक छोटा सा जगह जहाँ से बिज़नेस को शुरू किया जा सके। बस इतनी ही आवश्यकता है। बाकि इन सभी के लिए सिर्फ आपको शुरुआत में कुछ निवेश करना होगा और एक से दो महीने के अंदर आपको अपने बिज़नेस में मुनाफा दिखना शुरू हो जाएगा।
एक बार आपका बिज़नेस चल गया तो आप अपनी एक कंपनी खोल कर पंजीकृत करवा सकते है और अपना एक ब्रांड बना सकते है।
तो चलिए देखते है की वो कौन कौन से बिज़नेस है।
चिप्स बनाने का व्यापार (Chips Making Business Ideas)
आलू का चिप्स (Potato Chips) लगभग हम सभी को पसंद होती है। और अक्सर सभी लोग इसके दीवाने है। इसीलिए बाजार में इसकी मांग हमेशा बानी रहती है। छोटे छोटे व्यापारी भी चिप्स का बिज़नेस शुरू कर के काफी ज्यादा अच्छा मुनाफा कमाते है।
तो अगर आप भी कोई छोटा बिज़नेस कम लागत में शुरू करना चाहते हो तो आलू चिप्स या केले का चिप्स (Potato Chips Business)आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस है। क्युकी इसमें आप बहुत सारे अलग अलग स्वाद वाले चिप्स बना कर बाजार में बेच सकते हो। और इसमें मुनाफा आपकी लागत का 3 गुना ज्यादा होता है। बाकि चिप्स के बारे में तो आपको पता ही होगा ये एक ऐसी सदाबहार चीज़ है की लोग इसे काफी चाव से खाना पसंद करते है।
चिप्स के बिज़नेस (Chips Business) में आपको सिर्फ चिप्स बनाने वाली मशीन में पैसे निवेश करने होते है। उसके बाद तो बाजार से आलू लाना और पैकेजिंग में ही जो खर्च होता है। इस बिज़नेस में उपयोग में आने वाली सभी आधुनिक मशीन आपको ऑनलाइन मिल जाती है। सिर्फ आपको खरीदना है और अपना काम शुरू करना है। एक बार बाजार में आपका चिप्स बिकना शुरू हो गया तो आप महीने का 50,000 से 1,00,000 रूपये आसानी से मुनाफा कमा सकते हो।
लाल मिर्च पाउडर का बिज़नेस (Red Chili Powder Business)
लाल मिर्च पाउडर का बिज़नेस (Red Chili Powder Business) सबसे आसान और कम लागत में शुरू होने वाला एक ऐसा बिज़नेस है, जिससे आप आराम से एक घंटे में 3000 रूपये तक का मुनाफा कमा सकते है। एक तरह से इसको मसलों का बिज़नेस (Masala Business) भी कह सकते है क्युकी लाल मिर्च की जगह पर आप अन्य मसलों को भी बेच सकते है।
लाल मिर्च पाउडर के बिज़नेस (Red chili Powder Business) में आपको सिर्फ एक इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मशीन(Electric Grinder Machine) की जरूरत होती है। जिसकी ऑनलाइन कीमत 30,000 से शुरू होती है। बाकि आप होलसेल बाजार से थोक भाव पर सुखी साबुत लाल मिर्च खरीद कर उसे पीस कर, उसकी पैकेजिंग कर के, अपना ब्रांड बना कर बाजार में बेच सकते है। बड़े बड़े मार्ट या ऑनलाइन स्टोर में भी इसको लिस्ट कर के ऑनलाइन बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
ये बिज़नेस काफी ज्यादा फायदा देने वाला बिज़नेस है और इसमें लागत सबसे कम लगती है। इस बिज़नेस की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में अच्छे से मिल जायेगी।
बॉल पेन बनाने का बिज़नेस (Ball Pen Making Business)
बॉल पेन का उपयोग लगभग हर एक जगह चाहे वो स्कूल हो, घर हो , कार्यालय हो या वैसी सभी जगह जहाँ लिखने पड़ने का काम हो वहां बाल पेन की जरूरत पड़ती है। इसीलिए स्टेशनरी की दुकान इतनी ज्यादा चलती है। और स्टूडेंट्स तो हर रोज नई नई बाल पेन खरीदते है। तो आप खुद ही सोच सकते है की मार्किट में इसकी मांग कितनी ज्यादा है।
तो ऐसे में अगर आप बाल पेन बनाने का एक छोटा बिज़नेस खोल (Ball Pen Making Business ) देंगे तो आप हर महीने लाखो में कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करना काफी आसान है। सिर्फ आपको कुछ आवश्यक सामग्री जो पेन बनाने में उपयोग होती है, उसे खरीदना होगा और इसके लिए एक बहुत ही साधारण की मशीन आती है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है, और फिर आप आराम से बाल पेन बनाना शुरू कर सकते है।
इसकी अच्छे से पैकेजिंग कर के और बाजार में बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
चप्पल बनाने का बिज़नेस (Slipper Making Business)
हवाई चप्पल हम सभी अपने घरों में पहनते है। और कुछ चप्पल ऐसे होती है जिसे पहन कर हम बहार भी भर आराम से घूमते है। और इस दुनिया में हर एक इंसान चप्पल पहनता ही है, चाहे वो गरीब हो या अमीर। आपने भी देखा होगा की काफी बड़े बड़े ब्रांड सिर्फ चप्पल और जूता बेच कर अरबों के मालिक बने हुए है।
तो अगर आप भी काम लगत में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो हवाई चप्पल का बिज़नेस (Slipper Making Business) आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमद हो सकता है। और आप इससे लाखो मुनाफा कमा सकते है। इसमें सिर्फ आपको रबर शीट्स, रबर स्ट्रैप्स, और एक चप्पल बनाने वाली मशीन खरीदना होता है।
बाकि आपको पता होगा की रोजाना उपयोग में आने वाली हवाई चप्पल कोई ब्रांड देख कर नहीं खरीदता है। तो ऐसे में आपके लिए ब्रांडिंग का ज्यादा सोचना नहीं है। बस आपको रोजाना हवाई चप्पल बनाकर बाजार में बेचना है। और इससे आप महीने का लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है।
ये एक बहुत ही अच्छा और काफी अच्छा मुनाफा देने वाला छोटा बिज़नेस (Small Profitable Business Ideas) है। जो आप आसानी से अपने घर से अकेले ही शुरू कर सकते हैं।