Small Business Ideas: नए साल में कुछ नया करने का सोच रहे है। या फिर अपना खुद का एक छोटा बिज़नेस (Small Business) शुरू करने का आपने सोचा है। तो ये पोस्ट आपके लिए है। इसमें मैं आपको एक ऐसे छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business ideas) के बारे में बताऊंगा। जिसे आप बलकुल कम लागत में इस बिज़नेस (low Investment Business) को शुरू कर के महीने में लाखों की कमाई कर सकते है।
डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर रोजाना बिकने वाला सामान है। और इसकी मांग बहुत उच्च स्तर पर बाजार में रहता है। तो ऐसे में अगर आप एक डेयरी प्रोडक्ट का बिज़नेस शुरू कर दे तो काफी बम्पर कमाई होगी। डेयरी प्रोडक्ट्स की सबसे नामचीन कंपनी अमूल (Amul) के बारे में तो हम सभी जानते है।
इस नए साल में अमूल का फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) आप आसानी के कम लागत में लेकर अपना एक शॉप शुरू कर सकते है। और अमूल के नाम पर आपका प्रोडक्ट्स वैसे भी काफी तेजी से बिकेगा और मुनाफा लाखों में होगा। अमूल का फ्रेंचाइजी लेने काफी आसान है लेकिन आइये उससे पहले कुछ बातों को जान लेते है।
Small Business Ideas: अमूल फ़्रेंचाइज़ लेकर कमाए महीने का लाख रूपये
अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर अपना खुद का शॉप खोलना काफी अच्छा बिज़नेस आईडिया (Best Business Ideas) है। जिससे आप महीने का अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसका फ्रेंचाइजी लेना काफी आसान है। लेकिन उससे पहले आपको इसमें लगने वाला निवेश, प्रोडक्ट्स, रिस्क, लाइसेंस और दस्तावेजों के बारे में जानकारी लेना अति आवश्यक है।
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको वो सारी बाते बताऊंगा जो इस छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) को शुरू करने के लिए जरूरी है। तो इसे अंत तक पढ़े।
प्रॉफिट शेयरिंग और रॉयलिटी के बिना ले फ्रेंचाइजी
जब हम किसी भी कंपनी के फ्रेंचाइजी की बात करते है, तो उसमे उनका अपना प्रॉफिट शेयरिंग (Profit Sharing) और रॉयलिटी टैक्स जुड़ा होता है। जिसे हमे हमेशा अपने कुल मुनाफा में से देना होता है। लेकिन अमूल के साथ ऐसा नहीं है। अमूल सिर्फ एक ही बार फ्रेंचाइजी का पैसा लेता है, उसके बाद किसी भी प्रकार का प्रॉफिट शेयरिंग नहीं देना होता है। आप अमूल फ्रेंचाइजी 2 लाख से 5 लाख के बिच में ले सकते है। और बिज़नेस शुरू कर के साल के शुरुआत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
अमूल फ्रेंचाइजी के लिए कुल निवेश (Amul Franchise Total Investment)
अमूल मुख्यतः दो प्रकार के फ्रेंचाइजी देता है। इसमें आप अपने बजट के हिसाब से निवेश कर सकते है।
सबसे पहला की, अगर आपको अमूल का आउटलेट, रेलवे स्टेशन पर अमूल पार्लर या फिर अमूल क्योंस्क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, तो इसमें कुल 2 लाख का खर्चा आएगा। इस 2 लाख रूपये में 25,000 रूपये नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर, 1 लाख रूपये रेनोवेशन पर, और 75,000 रूपये सारे इक्विपमेंट्स पर खर्च होता है।
दूसरा अगर आप अमूल की आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलना चाहते है। तो इसकी फ्रेंचाइजी के लिए 5 लाख रूपये का खर्चा आएगा। जिसमे 50,000 रूपये का सिक्योरिटी होता है, 4 लाख रेनोवेशन के और डेढ़ लाख रूपये सरे इक्विपमेंट्स के होते है। बाकि इसके बारे अधिक जानकारी अमूल की फ्रेंचाइजी पेज पर जाकर मिलेगा।
अमूल बिज़नेस से कुल कमाई कितनी होगी? (Amul Business Total Profit)
अमूल के हिसाब से अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर बिज़नेस करते है तो आप महीने का 5 से 10 लाख की कमाई आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे जगह का चयन करना होगा जहाँ काफी भीड़ लगती हो। जैसे की मॉल, रेलवे स्टेशन, सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज, बाजार इत्यादि। जब आप फ्रेंचाइजी लेकर अमूल की प्रोडक्ट्स बेचते है तो अमूल आपको मिनिमम सेल्लिंग प्राइस MSP) पर अच्छा कमीशन देती है। जैसे की एक दूध के पैकेट पर 2.5 फीसदी, अन्य दूध के प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमिशन देता है अमूल।
लेकिन अगर आप अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी लेते है तो आप काफी ज्यादा कमाई कर सकते है। यहाँ आप अमूल की प्रोडक्ट्स के साथ साथ रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज़्ज़ा,सैंडविच, हॉट चॉक्लेट, ड्रिंक्स, पर आपको सीधा 50 फीसदी का कमिशन देता है अमूल।
अमूल फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी शर्त
अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सिर्फ आपके पास पर्याप्त जगह होना अनिवार्य है। अगर आप डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए सिर्फ 150 वर्ग फुट की जगह की मांग करता है। लेकिन अगर आप अमूल आइसक्रीम पार्लर खोलना चाहते है तो फिर आपको 300 वर्गफुट की जगह का व्यवस्था करना होगा। अगर आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी नहीं देगा।
अमूल की तरह से आपको मिलेंगे ये सपोर्ट
एक बार फ्रेंचाइजी लेने के बाद अमूल आपको हर एक चीज़ में मदद करेगा। आपके पास सारे प्रोडक्ट्स पहुंचने की जिम्मेवारी अमूल की होगी। उसके साथ ही आपको वो सारे मशीन और इक्विपमेंट्स और आपका शॉप खोलने से लेकर इनॉगरेशन तक जो भी खर्चा होगा उसमे अमूल आपको सब्सिडी देगा। लॉजिस्टिक सपोर्ट भी आपको मिलेगा। इसके साथ साथ आपको वो सारी ट्रेनिंग अमूल की तरफ से फ्री में दी जायेगी जो की एक पार्लर चलाने के लिए जरूरी होता है।
अमूल फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्लाई?
अमूल फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) के लिए अगर आपको अप्लाई करना है, तो आप उन्हें सीधा यहाँ [email protected] मेल कर के अप्लाई कर सकते है। या फिर दिए गए अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप उसके पुरे प्रोसेस के बारे में पता लगा सकते है और अप्लाई कर सकते है।
नए साल में ये छोटा बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) आपको लाखो रूपये का बिज़नेस बना कर के देगा। तो अगर आप कोई नई बिज़नेस आइडियाज (New Business Ideas) खोज रहे है तो ये आपके लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन है।