You are currently viewing स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें | SBI CSP Kaise Khole
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें | SBI CSP Kaise Khole

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोल सकते हैं| इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने गांव, शहर कहीं भी एसबीआई मिनी बैंक 2023 खोल सकते हैं| State Bank of India CSP खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे| इसके लिए पात्रता क्या है| और सबसे बड़ी बात SBI Grahak Seva Kendra खोलकर आप कितना कमा सकते हैं| इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढिएगा|

Table of Contents

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) क्या है?

SBI Bank का छोटा रुप SBI Grahak Seva Kendra होता है| जहां पर एसबीआई बैंक की तरह ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है| जैसे : नया बैंक खाता ओपन करना हो, बैंक अकाउंट से पैसा निकालना हो, बैंक में पैसा जमा करना हो| आदि काम आप एसबीआई सीएसपी (Costumer Service Point) के द्वारा बड़ी आसानी से कर सकते हैं|

अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं मिल पाती है| बैंक संबंधी सेवाओं के लिए उन्हें काफी दूर दूर तक जाना पड़ता है| इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए बैंकों के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोले जाते हैं| जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंक में ना जा कर SBI कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर जाकर बैंक की सुविधाएं पा सकते हैं|

SBI ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) पर आप नीचे दी गई निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

  • पैसे ट्रांसफर करवाना (Money Transfer)
  • RD Account Open करना
  • FD Account Open करना
  • इंश्योरेंस करवाना
  • एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना
  • बैंक पासबुक प्रिंट करवाना
  • बैंक खाते से पैसा निकालना
  • बैंक खाते में पैसा जमा करना
  • बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना
  • बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक करना
  • बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करना
  • नया बैंक खाता खुलवाना
  • माइक्रो एटीएम नगद निकासी
  • प्रधानमंत्री पेंशन और बीमा योजना
  • पीएम स्वानिधि योजना के तहत लोन
  • किसान और सामान्य प्रयोजन क्रेडिट कार्ड (KCC)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CSP खोलने के लिए आवश्यक उपकरण

दोस्तों अगर आप State Bank of India Grahak Seva Kendra kholne की सोच रहे हैं, तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण उपकरण होने चाहिए| जैसे-

  • एक दुकान (जो मार्केट में हो)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस
  • प्रिंटर और स्कैनर
  • कंप्यूटर / लैपटॉप
  • लाॅक अप

एसबीआई Costumer Service Point खोलने के लिए पात्रता

अगर आप State Bank of India CSP खोलने की सोच रहे है| तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए|

  • आवेदन कर्ता के पास कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी होनी चाहिए|
  • आवेदन कर्ता के ऊपर थाने में अथवा न्यायालय में किसी प्रकार का कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं होना चाहिए|
  • आवेदन कर्ता का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए|
  • आवेदन कर्ता कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CSP खोलने के लिए दस्तावेज

अगर आप एसबीआई मिनी बैंक (SBI Mini Bank) Open करने की सोच रहे हैं| तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए|

  • दुकान के कागजात
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • हाई स्कूल या इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • आईआईबीएफ Bank Certificate

SBI CSP Kaise Khole 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (CSP-Costumer Service Point) आप बड़ी आसानी से खोल सकते हैं| यहां पर मैं आपको SBI Mini Bank खोलने के दो तरीके बताने वाला हूं|

एसबीआई बैंक से संपर्क करके – SBI CSP Kaise Khole

State Bank of India CSP Open करने के लिए आपको एसबीआई बैंक में जाना होगा, और वहां के बैंक मैनेजर से बात करनी होगी| SBI Bank Manager आपसे CSP Open से संबंधित कई प्रकार के सवाल पूछेगा| इसके उपरांत अगर आपके क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र नहीं खुली है, तो वह आपको SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए Login ID, Password दे देता है| लॉगइन आईडी बैंक मैनेजर के द्वारा ही प्रदान की जाती है, इसलिए आपको SBI Grahak Seva Kendra Kholne के लिए बैंक मैनेजर से मिलना अनिवार्य होता है|

थर्ड पार्टी से संपर्क करके – SBI Grahak Seva Kendra Kaise Khole

आज के समय में ऐसी बहुत सी Third Party कंपनियां हैं, जो आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपसे कुछ पैसे लेती है| और उसके बाद आपको Login ID, Password पासवर्ड दे देती है, जिसके बाद आप अपने क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र हो सकते हैं| लेकिन यहां पर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी है, क्योंकि मार्केट में मौजूद कंपनियां फ्रॉड भी हो सकती हैं| इसलिए किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी से Grahak Seva Kendra Kholne से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जान लें| इसके बाद ही उस कंपनी को पैसा देकर SBI ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलें|

ऑनलाइन तरीके से एसबीआई सीएससी केंद्र कैसे खोलें?

1.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| होम पेज पर आने के बाद जब थोड़ा और नीचे आएंगे, तो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

2.यहां पर आपको For Grahak Seva Kendra Apply Today के सामने दिखाई दे रहे तीर के सामने “APPLY NOW” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

3.यहां पर आपको Online Register Form में पूरी जानकारी जैसे : Your Full Name, Father Name Aadhar Number, Email, Mobile No, Date of Birth, Highest Qualification, Monthly Income, Village, Post, District, State, Pin Code, भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है|

SBI ग्राहक सेवा केंद्र पंजीकरण फार्म डाउनलोड कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CSP Registration Form Download आप इस लिंक पर क्लिक करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

किसी भी बैंक का CSP खोलना हो या फिर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया Grahak Seva Kendra हो, इसमें लगने वाला खर्च आप पर निर्भर करता है| जैसे : आपका दुकान कहां पर स्थित है, आपके दुकान का भाड़ा कितना है, Costumer Service Point खोलने के लिए जो उपकरण खरीद रहे हैं| वह कितना महंगा है, आदि बातों पर निर्भर करता है लेकिन अगर मैं एक मोटे तौर पर आपको बताना चाहूंगा तो एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कम से कम ₹100000 का खर्च आता है जिसमें आपका सभी उपकरण जैसे लैपटॉप फिंगरप्रिंट डिवाइस दुकान का फर्नीचर प्रिंटर आदि चीजें शामिल है|

SBI ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खुलकर कितना कमा सकते हैं?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है| क्योंकि यहां पर बैंक के द्वारा अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है| जैसे : नया बैंक खाता खोलने के लिए, पैसा जमा करने के लिए, पैसा निकालने के लिए, आरडी एफडी अकाउंट खोलने के लिए, बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आदि कार्यों के लिए अलग-अलग कमीशन मिलता है| लेकिन अगर एक औसतन मानकर चलें, तो आप SBI Grahak Seva Kendra खोलकर कम से कम महीने का 35000 से ₹40000 बड़े आराम से कमा सकते हैं|

SBI ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान करने वाली कंपनियों की सूची

पूरे भारत में किसी भी राज्य में एसबीआई सीएससी केंद्र प्रोवाइड करने वाली कई कंपनियां हैं| इन कंपनियों से आप ऑनलाइन एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं| और अपने क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएससी केंद्र (CSP Kendra) खोल सकते हैं| All SBI CSP Provider Company List इस प्रकार से है👇

S. No.CSP provider company NameSTATECIRCLE_NAME
1.INDE PAY NETWORKS PVT LTDBIHARPATNA
2.INDE PAY NETWORKS PVT LTDUTTAR PRADESHDELHI
3.INDE PAY NETWORKS PVT LTDDELHIDELHI
4.FIA TECHNOLOGY SERVICES PRIVATE LIMITED`RAJASTHANJAIPUR
5.FIA TECHNOLOGY SERVICES PRIVATE LIMITED`HARYANACHANDIGARH
6.VEDAVAAG SYSTEMS LIMITEDPUNJABCHANDIGARH
7.VEDAVAAG SYSTEMS LIMITEDRAJASTHANJAIPUR
8.CSC e GOVERNANCE SERVICES INDIA LIMITEDPUNJABCHANDIGARH
9.NICTPUNJABCHANDIGARH
10.NICTHIMACHAL PRADESHCHANDIGARH
11.BARTRONICS INDIA LIMITEDANDHRA PRADESHAMARAVATI
12.INTERACT SOCIAL DEVELOPMENT FOUNDATIONMAHARASHTRAMUMBAI
13.INTEGRA MICRO SYSTEMS PVT LTDKARNATAKABENGALURU
14.STHREENIDHI CREDIT COOPERATIVE FEDERATION LTDTELANGANAHYDERABAD
15.CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA LIMITEDTELANGANAHYDERABAD
16.CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA LIMRAJASTHANJAIPUR
17.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDUTTAR PRADESHDELHI
18.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDBIHARPATNA
19.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDKARNATAKABENGALURU
20.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDTAMILNADUCHENNAI
21.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDKARNATAKABENGALURU
22.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDGUJRATAHMEDABAD
23.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDBIHARPATNA
24.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDANDHRA PRADESHAMARAVATI
25.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDMAHARASHTRAMUMBAI
26.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDUTTAR PRADESHLUCKNOW
27.OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTDMADHYA PRADESHBHOPAL
28.ATYATI TECHNOLOGIES PVT LTDTAMILNADUCHENNAI
29.GEOSANSAR ADVISORS PRIVATE LIMITEDRAJASTHANJAIPUR
30.FIA TECHNOLOGY SERVICES PVT LTDRAJASTHANJAIPUR
31.P2P MICROFINANCE  AND  ALLIED  SERVICERAJASTHANJAIPUR
32.DRISHTEE DEVELOPMENT  COMMUNICATIONMAHARASHTRAMUMBAI
33.DRISHTEE DEVELOPMENT  COMMUNICATIONKARNATAKABENGALURU
34.DRISHTEE DEVELOPMENT  COMMUNICATIONASSAMNORTH-EAST
35.LUPIN HUMAN WELFARE AND RESEARCH FOUNDATION SAMITIRAJASTHANJAIPUR

SBI ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलने के फायदे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया Mini Bank खोलने पर सबसे पहला फायदा यही है कि आप अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं| इसके साथ-साथ 30000 से ₹40000 महीना कमा सकते हैं| और अपने क्षेत्र के रहने वाले लोगों के बैंक से संबंधित जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं| जिससे आपको समाज में सम्मान और जान पहचान भी मिलती है| और अगर आपके पास काम काफी ज्यादा है, तो आप कुछ लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं|

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र देने के नाम पर धोखाधड़ी

आज के समय में धोखाधड़ी काफी तेजी से हर क्षेत्र में हो रहा है| इसलिए अगर आप SBI CSP Kendra प्रोवाइड करने वाली कंपनी से Contact करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए| क्योंकि आज के समय में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ही और भी डुप्लीकेट ऑफिशियल वेबसाइट बना दिया गया है| जिसमें जाकर कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से फंस जाता है| या फिर State Bank of India Kiosk Banking Kholne के नाम पर उससे मोटा पैसा वसूला जाता है| इसलिए दोस्तों अगर आप भी एसबीआई बैंक की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं, तो आपको बड़ी सावधानी से ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड करने वाली कंपनियों से संपर्क करना चाहिए|

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र नंबर

अगर आप एसबीआई सीएसपी केंद्र (SBI CSP Kendra) खोलने की सोच रहे हैं| तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं|

Digital India Oxigen Private Limited

Corporate Office/Correspondent Address : 11/37, R.G. Towers, Above arrow Showroom, Bangalore-560038, Karnataka, India

Phone Number: 9477405076

Email ID: [email protected]/[email protected]

FAQ

1.CSP का फुल फॉर्म क्या होता है?

CSP Full Form in Hindi : Costumer Service Point (कस्टमर सर्विस प्वाइंट-ग्राहक सेवा केंद्र)

2.SBI CSP Kaise Khole इसकी ऑफिशियल वेबसाइट क्या है|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है| हां कुछ कंपनियां जरूर हैं जो Grahak Seva Kendra खोलने की सर्विस देती हैं|

3.State Bank of India CSP कहां खोल सकते हैं?

SBI Mini Bank अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्रों में खोला जाता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से लोगों को नहीं मिल पाती है|

4.मैं एक महिला हूं क्या मैं ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकती है?

जी हां, आप एक महिला हैं, लेकिन अगर आपके पास ऊपर दी गई पात्रताएं और दस्तावेज हैं| तो आप बड़ी आसानी से SBI Grahak Seva Kendra Khol सकते हैं|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI CSP Kaise Khole 2023, इसके विषय में पूरी जानकारी दी है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिनी बैंक खोल सकते हैं, और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं| और ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप जिस बैंक का Grahak Seva Kendra Kholna चाहते हैं, उस बैंक शाखा से संपर्क करिए|

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।

Leave a Reply