सेविंग अकाउंट में कितना बैलेंस रख सकते है, SBI Saving Account मिनिमम बैलेंस, Boi सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है, यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए, जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है, घर में कितना पैसा रख सकते है, PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है, बैंक में टैक्स कब लगता है, HDFC बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस, बचत खाते में कम से कम कितना पैसा होना जरूरी है, इंडियन बैंक मिनिमम बैलेंस, Bank of Baroda Minimum Balance.
आज के समय में सायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जिसका कोई सेविंग अकाउंट न हो, पहले के समय में लोग अपनी बचत को घर में रखते थे. लेकिन घर में पैसा रखने के कारण ही चोरी और लूट की घटनाये ज्यादा होती थी. लेकिन मानव विकास के साथ बैंकिंग सुविधाओ का विस्तार हुआ और लोगो को बैंक की सुविधा मिली. जहाँ लोग अपने पैसो को सुरक्षित रखने के अतिरिक्त अन्य सुविधाओ का लाभ भी उठा सकते है.
बचत खाता क्या होता है (What is Saving Account)
बैंक में पैसो को जमा करने या रखने के लिए आपको एक खाता खुलवाना पड़ता है बैंक कई प्रकार के खातो के माध्यम से लोगो को सुविधा प्रदान करती है. इसमें से एक होता है बचत खाता (Saving Account). लोग अपनी बचत का पैसा सेविंग अकाउंट में जमा करते है और बैंक इसपर ब्याज देती है. दूरदराज के लोगो और जिन लोगो बैंकिंग सुविधाओ की पहुच नहीं थी ऐसे लोगो को बैंक से जोड़ने के लिए सरकार ने 2018 में प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट की योजना की शुरुआत की और कम समय में ही करोडो लोगो को बैंक में खाता खोलकर उनको इसकी सुविधा प्रदान की गयी. मुख्यतः जनधन अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसमे आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने के लिए कोई बाध्यता नहीं है लेकिन इसके अतिरिक्त अन्य सेविंग अकाउंट में बैंक मिनिमम बैलेंस रखने के लिए नियम निर्धारित करती है.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि सेविंग अकाउंट में कितना बैलेंस रख सकते है? या सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखना चाहिए? बचत खाते में अधिकतम कितना पैसा रखा जा सकता है कितना पैसा रखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेती है? इन सभी बातो पर हम जानकारी हासिल करेंगे.
SBI सेविंग अकाउंट कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है (SBI saving Account Minimum Balance)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत का सबसे बड़ा सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक है. State Bank of India में अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के सेविंग अकाउंट को खोला जाता है और सबमे मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त है. लेकिन अगर आप इनमे आप अधिकतम पैसे कितने रख सकते है यह जानना चाहते है तो आपको एसबीआई सविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस खाते को छोड़कर कितना भी पैसा बचत खाते में रख सकते है लेकिन अगर आप अपने खाते में ज्यादा पैसे रखते या जमा करते है तो आपको इन पैसो का सोर्से बताना होगा भारतीय आयकर विभाग के द्वारा यह जानकरी आप से ली जा सकते है.
SBI Saving Account पांच प्रकार के होते है-
- बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account)
- बेसिक स्माल सेविंग अकाउंट ( Basic Small Saving Account)
- सेविंग अकाउंट (Saving Account)
- सेविंग अकाउंट फॉर माइनर्स (Saving Account for Minors)
- सेविंग प्लस अकाउंट ( Saving Plus Account)
सेविंग अकाउंट का प्रकार | मिनिमम बैलेंस |
बेसिक सेविंग अकाउंट | कोई बाध्यता नहीं |
बेसिक स्माल सेविंग अकाउंट | कोई बाध्यता नहीं |
सेविंग बैंक अकाउंट | कोई बाध्यता नहीं |
सेविंग अकाउंट फॉर माइनर्स | कोई बाध्यता नहीं |
सेविंग प्लस अकाउंट | ₹35 हजार |
पीएनबी सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है? PNB Saving Account Maintain Minimum Balance
PNB सेविंग अकाउंट में कितना बैलेंस रख सकते है पंजाब नेशनल बैंक इंडिया का बड़ा सार्जनिक क्षेत्र का बैंक है और इस बैंक में अगर आपका बचत खाता है तो आपको इसके नियानुसार PNB Saving Bank account Minimum Balance Maintain रखना पड़ता है. अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं रखते तो आपको मासिक दर से पेनाल्टी देनी पड़ती है.
PNB के द्वारा मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त शहरी अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखाओ के अनुसार निर्धारित किया जाता है-
PNB सेविंग अकाउंट | मिनिमम बैलेंस |
मेट्रो और अर्बन / सेमी अर्बन शाखाओ के लिए | ₹1000 |
ग्रामीण (Rural) शाखाओ के लिए | ₹500 |
HDFC Bank Saving Account में कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है?
HDFC Bank निजी क्षेत्र का एक बड़ा बैंक है और इसमें कई प्रकार के सेविंग अकाउंट को खोला जाता है और इन खातो के अनुसार आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है-
- रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Saving Account)
- विमेंस सेविंग अकाउंट (Women’s Saving Account)
- सेविंग मैक्स अकाउंट (Savingmax Account)
- सीनियर सिटीजन अकाउंट (Senior Citizen Account)
- डीजीसेव यूथ अकाउंट (Digisave Youth Account)
HDFC Bank Saving Account Minimum Balance
अकाउंट टाइप | मिनिमम बैलेंस |
रेगुलर सेविंग अकाउंट (Reguler Saving Account) | मेट्रो / अर्बन शाखा में ₹10,000 सेमी अर्बन शाखा में ₹5000 ग्रामीण शाखा में ₹2500 |
विमेंस सेविंग अकाउंट (Womens Saving Account) | मेट्रो / अर्बन शाखा में ₹10,000 सेमी अर्बन और ग्रामीण शाखा में ₹5000 |
सेविंग मैक्स अकाउंट (Savingmax Account) | ₹25000 |
सीनियर सिटीजन अकाउंट (Senior Citizen Account) | ₹5000 |
डीजीसेव यूथ अकाउंट (Digisave Youth Account) | ₹1000 |
यूको बैंक सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है? UCO Bank Saving Account Minimum Balance
यूको बैंक भी अपने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए कई प्रकार के सेविंग बैंक अकाउंट संचालित करती है जो इस प्रकार है-.
- यूको सरल सेविंग्स डिपाजिट स्कीम (UCO saral savings Deposit account)
- नो फ्रिल्स सेविंग्स बैंक एकाउंट (no frills savings bank account)
- यूको स्मार्ट किड्स सेविंग बैंक एकाउंट (UCO smart kids savings bank account)
UCO Bank Saving Account Minimum Balance
सेविंग अकाउंट टाइप | मिनिमम बैलेंस |
यूको सरल सेविंग्स डिपाजिट स्कीम (UCO saral savings Deposit account) | मेट्रो / अर्बन शाखा में ₹1000 सेमी अर्बन शाखा में ₹500 ग्रामीण शाखा में ₹250 |
नो फ्रिल्स सेविंग्स बैंक एकाउंट (no frills savings bank account) | कोई बाध्यता नहीं |
यूको स्मार्ट किड्स सेविंग बैंक एकाउंट (UCO smart kids savings bank account) | कोई बाध्यता नहीं |
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम कितना बैलेंस रखना जरूरी है? Canara Bank saving Account Maintain Minimum Balance
Canara Bank एक सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक है और इसकी शाखाये ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रो तक फ़ैली है और यह अपने ग्राहकों के लिए बचत खाते पर मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं रखता है आप शून्य बैलेंस पर खाता खुलवा सकते है और उसको संचालित कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बडौदा सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है? BOB Saving Account Maintain Minimum Balance
बैंक ऑफ़ बडौदा जिसमे देना बैंक और विजय बैंक का विलय हो चुका है यह अब एक बड़ा बैंक बन चूका है जो अपनी अधिकतर सेवाए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है. BOB में पहले Minimum Balance 1000 रुपये रखना जरूरी था लेकिन अब बैंक ने मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को हटा लिया है बीओबी बैंक के बचत खाते में अब कोई न्यूनतम राशी रखने की कोई बाध्यता नहीं है.
बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है? BOI Saving Account Maintain Minimum Balance
Bank of India सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक है और यह भारत का प्रमुक बैंक है जिसकी शाखाएं सभी राज्यों तक फैली है. बैंक ऑफ़ इण्डिया में कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं है.
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है? Indian Bank Saving Account Maintain Minimum Balance Datail
इंडियन बैंक में इलाहबाद बैंक (Allahabad Bank) का विलय हुआ है और यह एक प्रमुख बैंक है जो अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है. Indian Bank में किसी भी प्रकार का कोई न्यूनतम बैलेंस रखने के कोई शर्त नहीं है आप जीरो बैलेंस पर बचत खाता खुलवा सकते है.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए – Union Bank Saving Account Minimum Balance Detail
Union Bank of India में सेविंग अकाउंट पर ग्राहक को 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. अगर आपका बैलेंस एक हजार रुपये से कम रहता है तो आपको मिनिमु बैलेंस चार्ज देना पड़ेगा.
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए – Central Bank Saving Account Minimum Balance Detail
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में कोई भी ग्राहक 50/- रुपये की प्रारंभिक जमा राशि के साथ एक खाता खुलवा सकता है, जिसकी न्यूनतम जमा रु. 50/- होगी । बचत खाते पर मिनिमम बैलेंस रखने की कोई शर्त नहीं है.
निष्कर्ष तो दोस्तों सभी बैंको में सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस की जानकारी आपको कैसी लगी, सेविंग अकाउंट में कितना बैलेंस रख सकते है? यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप कमेन्ट करके हमें जरूर बताये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले.
अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।