(Sales Tips In Hindi), किसी भी बिज़नेस के अंदर सबसे मुश्किल जो काम होता है वो है अपनी बिक्री बढ़ाना। बहुत सारे बिज़नेस इस समस्या का सामना करते है, बहुत सारे बिज़नेस के मालिक सोचते है कि वे अपनी बिक्री कैसे बढ़ा सकते है।
अगर आप भी अपने बिज़नेस की बिक्री बढ़ाना चाहते हो और नही जानते कि कैसे बिक्री बढ़ाए तो आज हम आपको बिक्री बढ़ाने के कुछ बेहतरीन 10 तरिके । Sales Tips In Hindi बताएंगे जिन्हें आप अपने बिज़नेस में लागू कर के अपने बिज़नेस की बिक्री बढ़ा सकते है।
बिक्री बढ़ाने के कुछ बेहतरीन 10 तरिके । Sales Tips In Hindi
1. अपने ग्राहकों को कॉल करे (Make Personal Phone Calls)
जैसा कि हम जानते है, बहुत सारे लोग होते है जो सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नही करते जिसकी वजह से वे हमारे बिज़नेस तक नही पोहच पाते है। इसीलिए उन लोगो के नंबर इकठ्ठे करे और उन्हें कॉल करे और अपने बिज़नेस के बारे में बताए।
2. उनकी जरूरतों का ध्यान रखे (Take Care Their Needs)
हर ग्राहक की अलग जरूरत होती है, और ग्राहक वही जाता है जहा उनकी जरूरत को पूरा किया जाता है। इसलिए अपने ग्राहकों की जरूरत का पता लगाएं देखे की उनकी जरूरते क्या है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करे।
3. ऑनलाइन कम्युनिटी बिल्ड करे (Build An Online Community)
जैसा कि हम जानते है, आज के समय मे अधिक से ज्यादा चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है तो आज के समय मे ऑनलाइन चीज़ों का बहुत महत्व है। इसीलिए एक ऑनलाइन कम्युनिटी बनाए जहा पर आप और आपके ग्राहक आपस मे जुड़ सके।
4. अपने ग्राहकों को वो प्रदान करे जो वे चाहते है (Give Your Customer What They Want)
अपने ग्राहकों को वो प्रदान करे जो वो पाना चाहते है, इसीलिए चीज़ों को अपने हिसाब से नही ग्राहकों के हिसाब से देखे। अगर आप अपने ग्राहकों को वो नही देंगे जो वो चाहते है तो आप अपने ग्राहकों को खो देंगे और इससे आपके बिज़नेस पर बहुत फर्क पड़ेगा।
5. उनके सवालों का जवाब दे (Answer Their Questions)
हर ग्राहक के मन मे कुछ ना कुछ सवाल जरूर होते है, इसलिए अपने ग्राहकों के सवालों के जवाब दे ताकि उन्हें जो भी समस्या है उसका समाधान हो सके।
6. न्यूज़लेटर के तहत जुड़े (Distribute An Newsletter)
जितना ज्यादा आपके पास डेटा होगा उतना ही आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा, इसलिए अपने ग्राहकों के ईमेल फोन नंबर इकठ्ठे करने की कोशिश करे।
और अपने ग्राहकों से ईमेल के तहत जुड़े, और नए नए ऑफर, और प्रोडक्ट के बारे में बताए ताकि आपके ग्राहक आपके बिज़नेस के साथ जुड़े रहे।
7. कुछ गिफ्ट प्रदान करे (Give Some Gifts)
हमेशा अपने ग्राहकों के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाए, अपने ग्राहकों को कुछ गिफ्ट प्रदान करे। जैसे कि आपके कस्टमर आपसे पिछले दो या उससे ज्यादा सालो से जुड़े है तो उनके साथ एक रिश्ता बनाए, उन्हें त्योहार पर कुछ गिफ्ट प्रदान करे ताकि आपके ग्राहक हमेशा आपके साथ जुड़े रहे।
8. अच्छी ग्राहक सर्विस प्रदान करे (Provide A Good Customer Service)
अपने ग्राहकों को एक अच्छी कस्टमर सर्विस प्रदान करे, जब भी हम कहि कुछ खरीदने जाते है तो हम हमेशा सोचते येही सोचते है कि हमारे साथ सामने वाला अच्छा व्हवार करे, इसलिए आपके ग्राहक भी आपसे अच्छे व्हवार की उम्मीद लगाते है, इसलिए उन्हें एक अच्छी सर्विस प्रदान करे।
9. अपने ग्राहक की तारीफ करे (Appreciate Your Customer)
अपने ग्राहकों की तारीफ करे, हर किसी को तारीफ सुनना अच्छा लगता है, इसीलिए अपने ग्राहकों की तारीफ करे ताकि उन्हें अच्छा महसूस हो और वे आपके बिज़नेस के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे।
10. कुछ फ्री प्रदान करे (Give Some Free)
जैसा कि हम जानते है फ्री की चीज़ें तो हर किसी को पसंद है, इसीलिए अपने ग्राहकों को कुछ फ्री प्रदान करे ताकि वे आपके बिज़नेस के साथ जुड़े रहे।