Rooftop Business Ideas: कहते है की, जहाँ चाह वहां राह। आज के समय में बिज़नेस करना बहुत जरूरी हो गया है। क्युकी दुनिया में कोरोना को लेकर जो हालात चल रहे है। उससे रोजगार में काफी ज्यादा गिरावट आयी है। ऐसे में जीवन यापन करने के लिए पैसे कामना काफी मुश्किल हो चूका है। इसीलिए अगर आप खुद का एक बिज़नेस शुरू कर लेते है तो फिर पैसो की टेंशन ख़तम हो जायेगी। अगर आप सोच रहे है की ऐसा क्या बिज़नेस करे तो आज मैं आपको सबसे आसान बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके लिए किसी जगह या बाजार की जरूरत नहीं है, आप अपने घर से आसनी से कर सकते है।
जी हाँ, दोस्तों, मैं बात कर रहा हूँ रूफटॉप बिज़नेस आइडियाज (Rooftop Business Ideas) की। जिसे आप अपने घर के खाली छत से शुरू कर सकते है। और महीने का आसानी से लाखो रूपये तक कमा सकते है। तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़े इसमें मैं आपको बताऊंगा की वो कौन कौन से बिज़नेस है जो घर के छत से शुरू होते है।
Rooftop Business Ideas: छत पर बिज़नेस कैसे करे?
Rooftop Business Ideas(Terrace Business Ideas): आप सोच रहे होंगे की ऐसा कौन सा बिज़नेस है जो छत से कर सकते है। तो मैं आपको बता दूँ की ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिसके लिए आपका छत एक बहुत ही अच्छा संसाधन है। लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे 3 बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) के बारे में बताऊंगा, जो की आप आसानी से कर के लाखो रूपये कमा सकते है। इसके करना काफी आसान है। और कमाई भी काफी अच्छी है।
बस आपको इस बिज़नेस को शुरू करना है, और एक अच्छा सा बिज़नेस प्लान (Business Plan) बनाकर इससे मुनाफा कामना है। बिज़नेस की सफलता इस बात पर निर्भर करती है की आपको बिज़नेस की जानकारी कितनी है, और आप कितने मेहनत और लगन से अपना बिज़नेस करते है।
टेरेस गार्डनिंग(Terrace Gardening Business)
छत पर गार्डनिंग कर के आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसमें आप अपने छत पर ही छोटे छोटे गमले, पॉलिथीन, और प्लास्टिक बोतल में सब्जियां ऊगा सकते है। साथ ही सब्जियों में पानी देने के लिए आप ड्रिप इरीगेशन सिस्टम (Drip Irrigation System) सेट कर सकते है। सब्जियों में खाद डालने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते है। सब्जियों को किट पतंगों से बचाने के लिए आप समय समय पर कीटनाशक का छिड़काव कर सकते है।
आप हर तरह की सब्जिया ऊगा सकते है, चाहे तो आप पूरी तरह से आर्गेनिक तरीका उपयोग कर के भी सब्जी ऊगा सकते है। सब्जियों में आप हर तरह की सभी ऊगा सकते है अपने छत से ही। बाकि बेचने के लिए बाजार तो हमेसा ही खुला है। ऑनलाइन भी आप अपनी मार्केटिंग कर सकते है। साथ ही यूट्यूब पर रूफटॉप गार्डनिंग (Rooftop Gardening) का आईडिया और कैसे करते है उसके वीडियोस बना कर ऑनलाइन भी कमाई कर सकते है। कुल मिलकर हर तरह से मुनाफा ही मुनाफा है। महीने में आप लाखों रूपये आप टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) से कमा सकते है।
हाइड्रोपोनिक फार्मिंग (Hydroponic Farming Business Ideas)
हाइड्रोपोनिक फार्मिंग (Hydroponics Farming) भारत में आज के टाइम में जायदा फेमस होने लगा है। काफी लोग अपने छत पर हाइड्रोपोनिक सिस्टम सेट करने लगे है। इसमें सब्जिया दोनों तरह से उगाई जा सकती है। एक तो प्लैबैगस और बोतल में और दूसरा प्लास्टिक बॉक्स एंड पाइप्स में वो भी बिना मिटटी के, सिर्फ पानी का इस्तेमाल कर के। इसके लिए आपको ह्य्द्रोपनिक्स का सिस्टम सेटअप करना होता है।
हीड्रोपोनिक्स सिस्टम सेट करने के लिए आपको अपने छत पर ग्रीनहॉउस बनाना पड़ता है, उसमे 24घन्टे पानी बहाने के लिए पाइप्स और मोटर की व्यवस्था करनी होती है। और साथ ही तापमान को कंट्रोल करने का सिस्टम लगाना पड़ता है ताकि हर मौसम में सब्जियां ऊगा सके। इससे आप कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सब्जिया ऊगा सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
सोलर पैनल बिज़नेस (Terrace Solar Panel Business)
आप अपने खली छत पर सोलर पैनल लगा कर सौर ऊर्जा का निर्माण कर सकते है, और उससे मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी से आप आसानी से महीने का 50 हज़ार से ऊपर कमा सकते है। अपने आस पास के लोगो को सौर ऊर्जा वाली बिजली बेच सकते है।
आप अपने छेत्र में डिस्कॉम (Discom) के ऑफिस से संपर्क कर के उन्हें ये बिजली बेच सकते है। वो आपके घर में एक मीटर फिट कर देंगे, जिससे ये पता चलेगा की आप एक महीने में कितना बिजली उन्हें दे रहे है। दिल्ली में डिस्कॉम 5.30 रूपये प्रति यूनिट का भुगतान करता है। तो आप जितना ज्यादा से जायदा सोलर पैनल उसे कर के बिजली का निर्माण करोगे आपका मुनाफा उतना ज्यादा होगा। वैसे 1 किलोवाट बिजली से आप 50 हजार से ऊपर महीने का कमा सकते है।
टेरेस मोबाइल टावर बिज़नेस (Terrace Mobile Tower Business)
बड़ी बड़ी मोबाइल कंपनियों को आप अपना छत टावर लगाने के लिए रेंट पर दे सकते है। कम्पनिया काफी अच्छा पैसा देती है। 50 हजार से 1 लाख तक आप हर महीने का सिर्फ छत रेंट पर दे कर कमा सकते है।
इसके लिए आपके और कंपनी के बिच में एग्रीमेंट होता है। जिसमे आपको अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगो से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होता है, साथ ही अपने नगर निगम से भी अनुमति लेनी पड़ती है। उसके बाद कंपनी आपसे कॉन्ट्रैक्ट बना लेगी और आपके छत पर टावर सेट हो जाएगा। जिसका हर महीने आपको किराया मिलेगा, जो की काफी ज्यादा होता है।
होर्डिंग बिज़नेस (Hoarding Business Ideas)
आपने अपने शहर में, बाजार में या आस पड़ोस की दिवार या छतों पर बड़े बड़े पोस्टर देखे होंगे। बड़े बड़े कंपनियों के बैनर लगे होते है। इसे ही होर्डिंग बिज़नेस (Hoarding Business) कहते है। आप इसे अपने छत पर भी कर सकते है। बस आपको एक बड़ा सा होर्डिंग लगाने वाला सेटअप अपने छत पर करना होगा। जो की दूर से ही दिखाई दे जाए। उसकी ऊंचाई इतनी होनी चाहिए की आसपास के एरिया या दूर से ही नजर आ जाए। और अगर आपका घर रोड के बगल में है या बाजार के आसपास है तब तो आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
इसके लिए आपको एडवरटाइजिंग कंपनियों (Advertising Company) से संपर्क करना होगा। ये कम्पनिया खुद ही सारा सेटअप कर देती है, और बड़े बड़े कंपनियों के होर्डिंग्स आपके छत पर लगा देती है। जिसका किराया आपको हर महीने मिलता है। रोड पर या बाजार में जिसका घर है ,उसकी तो बम्पर कमाई होती है। क्युकी हर कंपनी वैसे भीड़ भाड़ वाले एरिया में अपना प्रचार करना चाहती है जहाँ से उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखे।
तो दोस्तों, अगर आपके पास भी खाली छत पड़ा हुआ है। तो आप आराम से ऊपर बताये गए रूफटॉप बिज़नेस आइडियाज (Rooftop Business Ideas) में से कोई एक बिज़नेस कर के आप आसानी से लाखो रूपये कमा सकते है। बाकि निर्भर करता है की आपके पास कितना बड़ा छत है और आप कौन सा बिज़नेस करना पसंद करते है। आशा करता हूँ की ये नई बिज़नेस आइडियाज (New Business Ideas) आपको काफी पसंद आये होंगे।