राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं शुरू की जा रही है| Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Chhatravriti Yojana के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवार के बच्चों को Pri Matric और Post Matric के लिए Scholarship प्रदान की जाती है| आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि Rajasthan Pri Matric & Post Matric Scholarship क्या है| और ओबीसी/एसटी/एससी वर्ग के आने वाले कौन से छात्र Rajasthan Social Welfare Department Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं| समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति राजस्थान के लिए पात्रता और दस्तावेज क्या लगेगा आदि की जानकारी इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानेंगे|
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना क्या है | Rajasthan ST/SC/OBC Scholarship
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Chhatravriti Yojana के अंतर्गत प्रदेश के रहने वाले आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के गरीब परिवार के छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक यानी उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा| इसके अलावा राजस्थान के रहने वाले ऐसे परिवार जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, यानी ऐसे छात्र के माता-पिता जिनको श्रमिक विभाग द्वारा पंजीकृत किए जा चुके हैं| ऐसे परिवार के बच्चों को भी प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक की पढ़ाई के लिए समाज कल्याण विभाग Rajasthan छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा| इसके अलावा आर्थिक वर्ग से कमजोर ऐसे छात्र जो राज्यकीय एवं सरकारी मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी राजस्थान स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाएगा|
प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?
1.Rajasthan Pri Matric & Post Matric Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना है| वहां पर सर्च करना है-Shala Darpan
2.यहां पर आपको “Integrated ShalaDarpan, Rajasthan” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇
3.ShalaDarpan के होम पेज पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “SCHOLARSHIPS” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇
4.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Login” बटन पर क्लिक कर देना है| इसके बाद नया इंटरफेस 👇
5.यहां पर आपको Incharge Login और School/Office Login का ऑप्शन दिखाई देगा| आपको Incharge Login पर क्लिक कर देना है|
6.इसके बाद Incharge Staff ID, Incharge School ID, Password, Captcha सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद Login बटन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇
7.लोडिंग करने के बाद सबसे पहले इस प्रकार का इंटरफ़ेस आएगा, यहां पर Session पर क्लिक करके 2022-23 सेलेक्ट करना होगा| इसके बाद Types of Schoolship पर क्लिक करके Pre Matric/Post Matric किसी एक को चुनकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇
8.यहां पर आपको बाई तरफ दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “Fresh Scheme Apply” पर क्लिक कर देना है|
9.इसके बाद Select Appropriate के अंतर्गत Session और Scheme चुनने के बाद “Show Student” पर क्लिक करना है|
10.इसके बाद आपके सामने Class, Total Student Eligible, Total Student Verify By School, Total Student Pending, Total Student Locked, Total Student Rejected दिखाई देगा| आपको 6 7 8 किसी भी कक्षा के सामने Total Student Eligible में दिये गये संख्या पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇
11.यहां पर आपको Total Student Eligible की लिस्ट दिखाई देगी| आप जिस भी स्टूडेंट का छात्रवृत्ति आवेदन फार्म भरना चाहते हैं, उसके नाम के पहले दिखाई दे रहे तीर के सामने “Selection के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
12.क्लिक करते ही छात्र की पूरी जानकारी जैसे : Name, DOB, Aadhar No., Bank Account Number, छात्र का नाम आदि जानकारी दिखाई देगा| इसके बाद दिखाई दे रहे Apply बटन पर क्लिक कर देना है|
13.इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Chhatravriti Yojana Online Apply कर सकते हैं|
Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Chhatravriti Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं| तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास 10वीं या 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए|
- छात्र या छात्रा के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास फीस रसीद होनी चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास बैंक संबंधित विवरण होनी चाहिए|
- छात्र एवं छात्रा के पास अंतिम कक्षा पास की मार्कशीट होनी चाहिए|
- यदि छात्र एवं छात्रा ने पिछले वर्ष पढ़ाई नहीं की, तो ऐसी स्थिति में गेम सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए|
राजस्थान प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन के लिए पात्रता
जैसा कि आप जानते हैं Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Chhatravriti Yojana के लिए राजस्थान के रहने वाले आर्थिक वर्ग से कमजोर ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं| लेकिन राजस्थान प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए कुछ पात्रताएं दी गई है| जो इस प्रकार है👇
- राजस्थान के रहने वाले जो छात्र एससी और एसटी वर्ग से आते हैं, वे सभी छात्र Rajasthan Social Welfare Department Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- लेकिन ओबीसी वर्ग से आने वाले ऐसे छात्र जिनका अंत्योदय कार्ड बना है, या पिता जी गुजर गये हैं| केवल वही छात्र राजस्थान प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- इसके अलावा बीपीएल (BPL) श्रेणी से आने वाले छात्र या अंतोदय अथवा जिनके पिताजी नहीं हैं| वे सभी छात्र राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| लेकिन ये सभी छात्र जिस स्कूल/कालेज से पढ़ाई कर रहे हैं, वह स्कूल/कॉलेज सरकारी होना चाहिए|
- राजस्थान समाज कल्याण विभाग द्वारा 2022 में आवेदन करने वाले उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी| जिन्होंने पिछले सत्र में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे|
- लेकिन यहां पर आपको यह समझना बहुत जरूरी है, कि 60% से अधिक अंक प्राप्त करने का नियम केवल ओबीसी और जनरल वर्ग के छात्रों पर लागू होता है| जबकि अन्य कैटेगरी वाले छात्रों को 60% से कम अंक होने पर भी छात्रवृत्ति दी जाएगी|
- सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र भी राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- इसके अलावा जो छात्र स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, और उक्त पात्रताओं को पूरा कर रहे हैं| तो वे भी राजस्थान छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
समाज कल्याण विभाग राजस्थान छात्रवृत्ति 2022 Last Date
राजस्थान सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया गया Rajasthan ST/SC/OBC Scholarship योजना के लिए जो भी छात्र एवं छात्राएं आवेदन करना चाहते हैं| उन्हें जितना जल्दी हो सके आवेदन कर देना चाहिए था| क्योंकि राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की लास्ट तिथि 15 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी| अगर आप 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किए होंगे, तो राजस्थान छात्रवृत्ति पोर्टल बंद कर दिया जाएगा| और फिर राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति आवेदन करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है|
राजस्थान समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप Contact Number
- Address : 603, V Floor, Block 5, Shiksha Sankul, J.L.N. Marg, Jaipur-302017 (Rajasthan)
- Helpline Number : 0141-2700872 0141-2711964
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Chhatravriti Yojana के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| आप इस आर्टिकल को पढ़कर राजस्थान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन/समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप लास्ट डेट 2022 के बारे में जान सकते हैं| इसके अलावा Rajasthan Social Welfare Department Scholarship के लिए पात्रता और दस्तावेज/समाज कल्याण विभाग राजस्थान हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई है| अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|