नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – Podcast kya hai |पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाये. आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है परन्तु इन्टरनेट पर आजकल बहुत सारे ऐसे तरीके है जो पुराने हो चुके है या आप प्रयास कर कर के थक चुके है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैसे कमाने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जो कि अभी नया है. इस में आपके पास एक बेसिक सी स्किल होनी चाहिए. और वो स्किल है आपकी आवाज. अगर आपकी आवाज अच्छी है या आपमें बोलने की एक कला है तो आप अपनी आवाज के द्वारा पैसे कमा सकते है. जी हाँ, आपने सही सुना. आप अपनी आवाज के द्वारा पैसे कमा सकते है. इस स्किल का नाम है पॉडकास्ट. आज के इस आर्टिकल में हम पॉडकास्ट से जुड़े प्रश्नों के बारे में जानने वाले है. जैसे – पॉडकास्ट Podcast क्या है, पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाये, पॉडकास्ट से पैसे कमाने के प्लेटफोर्म कौन कौन से है आदि. अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़े.
पॉडकास्ट Podcast से पैसे कमाने से पहले हम ये जानते है कि पॉडकास्ट क्या है? आपको पता ही होगा कि इन्टरनेट पर डेटा 3 प्रकार का होता है जैसे – टेक्स्ट, इमेज और विडियो. इन्टरनेट पर ये डाटा सबसे ज्यादा कंज्यूम किया जाता है. परन्तु अब लोग ऑडियो की तरफ भी ध्यान देने लगे है. बड़े विकसित देशों में पॉडकास्ट का चलन बहुत पहले से ही चल रहा है. परन्तु भारत में भी अब पॉडकास्ट पोपुलर होने लगा है.
पॉडकास्ट एक ऑडियो फॉर्म ही है. ऑडियो के फॉर्म में हम जितने भी डाटा कंज्यूम करते है उन्हें पॉडकास्ट ही कहा जाता है. जैसे हमारा ये आर्टिकल आप टेक्स्ट फॉर्मेट में देख रहे है. अगर इसी आर्टिकल को हम अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके अपलोड करे तो यह पॉडकास्ट कहलाता है.
बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास विडियो देखने या आर्टिकल पढने का टाइम नही होता है. वे चाहते है कि साथ में हम अपना काम करते रहे और साथ में ही नयी नयी जानकारी सीखते रहे. ऐसे में वे पॉडकास्ट सुनते है. पॉडकास्ट में आप अपनी जानकारी को लोगो के बीच में पहुंचा सकते है.
और जब इस ऑडियो को रिकॉर्ड करके एडिट करते है और उसके बाद हम इसे पॉडकास्ट प्लेटफोर्म पर अपलोड करते है तो इसे पॉडकास्टिंग कहा जाता है.
जो व्यक्ति ये ऑडियो रिकॉर्ड करता है और इसे पॉडकास्ट के फॉर्म में हम तक पहुंचाता है. पॉडकास्ट में जिस व्यक्ति की आवाज होती है उसे पॉडकास्टर कहा जाता है.
पॉडकास्ट Podcast प्लेटफोर्म क्या है
पॉडकास्ट तैयार करने के बाद पॉडकास्टर जिस भी वेबसाइट या apps पर इसे अपलोड करता है और जिस प्लेटफोर्म के माध्यम से हम उनके पॉडकास्ट सुनते है, उसे पॉडकास्ट प्लेटफोर्म कहा जाता है.
मैं आपको कुछ बेस्ट पॉडकास्ट प्लेटफोर्म (Best Podcast Platform) के बारे में बता रहा हूँ जो कि निम्नलिखित है –