You are currently viewing PhonePe में यूपीआई पिन कैसे चेंज करे | How to change UPI PIN in phonepe?

PhonePe में यूपीआई पिन कैसे चेंज करे | How to change UPI PIN in phonepe?

phonepe me upi pin : दोस्तों आज के समय में हर किसी के मोबाइल में फोन पर मोबाइल बैलेट है और कहीं ना कहीं आपके फोन में भी phonepe wallet है जिसके द्वारा आप  पैसा का लेनदेन तथा मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज करते हैं।

लेकिन ऐसे कई phonepe यूजर थे जो कमेंट करके पूछ रहे थे और इंटरनेट पर भी सर्च कर रहे थे phonepe upi pin change कैसे करे, इसीलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर किया जाए।

दोस्तो आप मे से कई ऐसे फोन यूजर हैं जो अक्सर किसी न किसी व्यक्ति को मोबाइल देते हैं हो सकता है या फिर आपके दोस्त, फैमिली या कोई दूसरा व्यक्ति pin जान चुका हैं जिसके कारण पिन बदलना चाहते हैं क्योंकि संभावना हो सकता है कि पैसा निकाल ले या फिर मोबाइल रिचार्ज कर ले, जिसके परिणामस्वरूप चेंज करना है.

तो हो सकता है इनमें कोई भी कारण हो या फिर किसी और वजह से पिन चेंज करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं बस बताएं गये स्टेप को फॉलो करके।

PhonePe upi pin बदलने के लिए यह होना जरूरत है?

  • PhonePe अकाउंट होना चाहिए।
  • PhonePe में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।

तो यदि आपके moblie में सभी विकल्प है तो आप आसानी से पिन चेंज करते है यदि इन दोनों में से कोई एक विकल्प नहीं है तो भी इस आर्टिकल को लास्ट तक देखे, हो सकता है कि इन में पूरी जानकारी मिले।

phonepe me upi pin change kaise kare?

तो जब भी हम phonepe के द्वारा किसी भी तरह का भुगतान करते हैं तो उस वक्त हम से सुरक्षित पिन पूछा जाता है जिसे हम ट्रांजैक्शन पिन भी कह सकते हैं और इस पिन को हम अपने मनपसंद रखते हैं लेकिन आज हम यूपीआई पिन चेंज करना है तो इसके लिए स्टेप बाय स्टेप नीचे देख सकते हैं।

अब आपके moblie screen पर Successful Updated UPI PIN. मैसेज आयेगे. इसका मतलब है कि आपका यूपीआई पिन चेंज हो चुका है अब आप न्यू यूपीआई पिन के द्वारा पैसा का लेन देन बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।

How to change UPI pin in phonepe

यदि आप UPI PIN बदल नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको ऊपर एक वीडियो शेयर किए हैं आप वीडियो देख कर भी स्टेप बाय स्टेप कर सकते हैं तो आशा करते हैं कि आप इस आर्टिकल के हेल्प से बहुत कुछ जान चुके होंगे।

इसे भी देखे :-

PhonePe upi pin कितना अंक का होता है?

दोस्तो आप मे से काफी यूजर थे जो फोन पर यूपीआई पिन बनाना या फिर चेंज करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि यूपीआई पिन कितना डिजिट का डालें, तो मैं आपको बता दूं कि हर एक बैंक का अलग-अलग यूपीआई पिन होता है ना कि phonepe का, तो आप समझ सकते हैं कि जब भी आप फोन पर में यूपीआई चेंज कर रहे हैं तो आप अपने बैंक का यूपीआई पिन चेंज कर रहे हो.

तो जब आप बड़े बैंक का यूपीआई पिन सेट करते हैं तो वहां पर 6 digit का upi pin सेट कर सकते है और छोटे बैंक का यूपीआई पिन 4 digit का सेट करते हैं तो एग्जांपल के लिए, यदि SBI अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तों वहां पर सिक्स डिजिट का upi pin लगेगा, यदि सेंट्रल बैंक, ऑफ इंडिया एच डी एफ सी, ICICI बैंक में 4 डिजिट का PIN लगेगा, यदि इनमें से कोई भी बैंक नहीं है तो कमेंट करके बताएं।

अंतिम बात  :-

आज हमने इस लेख से सीखा phonepe me upi pin change kaise kare. इनके बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में PhonePe App से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, यदि इसी तरह का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो दाएं ओर लाल रंग का घंटा प्रेस करके।

Leave a Reply