PhonePe Loan Offer: जीवन जीने के लिए पैसा कामना बहुत जरूरी है। क्युकी हर एक छोटी से छोटी जरूरतों के लिए हमे पैसे पर ही आश्रित रहना है। पैसा सबकुछ तो नहीं है, लेकिन पैसे के बिना भी कुछ भी नहीं है। जीवन को सुचारु रूप से चलते रहने का पैसा होना बहुत जरूरी है। हम घर से बाहर या घर में जो भी चीज़ करते है, चाहे वो खाने का खाना हो या पहनने का कपडा सब कुछ पैसे से ही संभव है।
कभी कभी हमरे जीवन में ऐसा भी समय आता है जब हमे ढेर सारे पैसे की जरूरत एक ही बार पड़ जाती है। वो कारण कुछ भी हो सकता है, पढाई , बीमारी, किराया, उधर चुकाना , कर्ज कुछ भी। ऐसे में हमे दुसरो से पैसा मांगना पड़ता है और बहुत कम लोग ही पैसे देते है। तो ऐसे में मैं आपको एक ऐसा प्लेटफार्म बताऊंगा जहाँ से आप बिना पैसे मांगे ही Loan ले सकते है।
जी हां दोस्तों, आजकल दुनिया डिजिटल हो चुकी है। ऐसे में बहुत सारे कंपनी, और बैंक अपने अपने मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर चुके है, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे, बिना किसी दस्तावेज के आराम से लोन ले सकते है।
ऐसा ही एक एप्लीकेशन है Phonepe। जिसका उपयोग हम मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान, ऑनलाइन पेमेंट, टिकट बुक, पैसे का ट्रांसफर इनसभी चीज़ो में करते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप Phonepe से घर बैठे लोन के लिए अप्लाई (Phonepe Loan Apply) कर सकते है। इससे आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के अलावा छोटे बिज़नेस (Small Business) के लिए भी लोन के सकते है।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप आसानी से घर बैठे Phonepe से Loan ले सकते है।
Phonepe Loan के लिए कैसे Apply करे?
सबसे पहली बात की Phonepe से Loan लेने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। जिसमे आप Play Store से Phonepe App Download कर ले और उसमे अपना नंबर डाल कर अपना एक अकाउंट बना ले। और उसमे अपना आधार नंबर डाल कर अपने KYC की प्रक्रिया पूरी कर ले। आधार के जागर पर आप पैनकार्ड भी चलेगा।
लोन लेने से पहले हम कुछ बातें Phonepe App के बारे में जान लेते है।
Phonepe App क्या है?
Phonepe एक Online Transaction करने वाला App है। जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से मिनटों में फ़ोन रिचार्ज, पानी और बिजली बिल का भुगतान, गैस सिलिंडर बुकिंग, ट्रैन और फ्लाइट टिकट बुकिंग, पैसो का लेन देन, ऑनलाइन पेमेंट, किसी दुकान पर UPI पेमेंट कर सकते है।
ये हमारी पैसो के लेन देन की प्रक्रिया को काफी ज्यादा सरल बनाता है। इसके साथ ही अन्य कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी बचाता है। और हमे पॉकेट में पैसे रखे बिना भी कोई भी चीज़ बाजार से खरीद सकते है। और साथ ही ये लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। तो हम फ़ोन पे से कैसे लोन ले सकते है चलिए जानते है।
Phonepe Loan कैसे देता है?
Phonepe Flipkart के साथ मिलकर Wallet Based Loan सुविधा प्रदान करता है। तो इसीलिए Phonepe से Loan लेने के लिए आपके मोबाइल में दो Application का होना जरूरी है। पहला तो Phonepe और दूसरा Flipkart। इनदोनो एप्लीकेशन पर आपको एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है, तथा आपका प्रोफाइल नाम भी एक ही होना चाहिए। इतना करने के बाद अब आगे की प्रक्रिया देखते है।
Phonepe Loan Apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
Phonepe Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए, जिसका आपको फोटो खींच के अपलोड करना होता है।
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- CIBIL Score (700+ से ऊपर होना चाहिए लोन के लिए)
Phonepe से कितना Loan मिलता है ?
Phonepe से आपको कुल 1000 रूपये से 50,000 रूपये तक लोन मिलता है। बाकि आपको कितना लोन मिलेगा वो आपके CIBIL Score पर निर्भर करता है। इसीलिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी है।
Phonepe Loan पर कितना इंटरेस्ट लगता है?
Phonepe से जो loan मिलता है उसपर शुरुआत के 84 दिनों तक कोई भी ब्याज नहीं लगता है। ये सुविधा पहले 45 दिनों का ही था। पर फ़ोन पे ने इसे अभी अभी अपडेट किया है। और अब 45 दिनों की सुविधा देना शुरू कर दिया है। और इस लोन की पूरी अवधी 2 महीना से 6 महीना की होती है। इसके अंदर आपको इस लोन को चुकाना होता है।
Phonepe Loan को हम कहाँ खर्च कर सकते है?
Phonepe Loan आपको Phonepe Wallet में मिलता है, चुकी ये Wallet based Loan होता है इसीलिए आप इसे सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड बिल पैमेंट इत्यादि चीज़ो में आसानी से कर सकते है। इसके अलावा आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
Phonepe Loan के लिए कैसे Online Apply करें?
Phonepe Loan Apply करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को Follow करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने Play Store या App Store पर जाकर Phonepe App डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद Phonepe में अपना मोबाइल नंबर डाल कर तथा अन्य जानकारी डालकर Register कर के अपना अकाउंट बना लेना है।
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट को UPI के मदद से Phonepe से जोड़ना है।
- अब आपको फिर से Play Store से Flipkart App डाउनलोड करना है।
- अब आपको Flipkart में भी Register करना है, और अपना अकाउंट बनाना है। लेकिन ध्यान रहे की आपको वही मोबाइल नंबर और नाम डालना है जो आपके Phonepe और आपके बैंक अकाउंट पर है।
- अब आपको Flipkart App को खोलकर उसमे Pay Later Option पर click करना है।
- ये आपसे कुछ Details मांगेगा, और कुछ जरूरी दस्तावेज की फोटो अपलोड करने को बोलेगा। आप उसे अपलोड कर दोगे तो आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
- अब यह आपको लोन की 1000 से 50,000 की एक Limit दे देगा। जिसके अंदर आप लोन की राशि चुन कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- अब आपको अपने Phonepe App को खोलना है। और वहां My Money के Option पर जाना है।
- My Money Option में जाकर आप Flipkart Pay later वाले राशि को अपने Wallet में Add कर लेना है।
बस इतनी से काम से आपको 50,000 तक का Phonepe Loan मिल जाता है। जिसपर 84 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
तो दोस्तों, Phonepe से Loan लेने की ये पूरी प्रक्रिया है। अगर आपको लोन की जरूरत है जिससे आपको ऑनलाइन भुगतान करना है तो Phonepe Loan आपके लिए काफी अच्छा option है। जिसे आप लेकर बिना ब्याज लगे 84 दिन के अंदर चूका भी सकते है। इससे आपका काम भी निकल जाएगा और किसी के आगे हाथ भी नहीं फैलाना पड़ेगा। न ही किसी से उधार पैसा मांगना पड़ेगा।
अंत में मैं आपको यही कहूंगा की लोन तभी ले जब बहुत ज्यादा जरूरी हो। नहीं तो फालतू में आपको ब्याज चुकाना पड़ेगा। पोस्ट अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करे।