पतंजलि फ्रैंचाइज़ी कैसे ले जानिए पूरी प्रक्रिया | Patanjali Franchise In Hindi

Patanjali Franchise In Hindi– जैसा की आप जानते है आज के समय में फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस मॉडल बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, जिसके अंदर आपको किसी दूसरी कंपनी के उत्पाद को बेचना होता है, और आपको कुछ कमीशन मिलता है।

आज बहुत सारे लोग जो खुद के प्रोडक्ट नहीं बना सकते वे लोग दूसरी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

अगर आप भी किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हो तो आज हम आपको बताएंगे की आप पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हो और अपना छोटा सा बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हो।

पतंजलि क्या है ?

पतंजलि एक FMCG कंपनी है, यानि की पतंजलि घरो में रोज इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट को बनती है।

पतंजलि की शुरुआत 2006 में बाबा रामदेव और और आचार्य बालकृष्ण जी नही की थी, और इनका मकसद था बेस्ट क्वालिटी के प्रोजक्ट सही दाम में उपलब्ध कराना।

आज पतंजलि के प्रोडक्ट तकरीबन हर घर मे इस्तेमाल किए जाते है, आज पतंजलि हर शहर और हर गांव में उपलब्ध है।

आज पतंजलि के स्टोर और फ्रैंचाइज गांव और शहर दोनों में उपलब्ध है।

आज भारत के अंदर पतंजलि के 3 लाख से भी ज्यादा स्टोर, और 5 हज़ार से ज्यादा फ्रैंचाइज मार्किट में उपलब्ध है।

फ्रैंचाइज़ी क्या होती है? (Patanjali Franchise In Hindi)

फ्रैंचाइज़ी एक बार का छोटा बिज़नेस है, फ्रैंचाइज़ी के अंदर किसी भी कंपनी की परमिशन ले कर उसके उत्पाद को बेचना होता जिसमे हमे कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है।

पतंजलि कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है?

पतंजलि चार प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है।

  • नेचुरल हेल्थ केअर (Natural Health Care)

इस कैटेगरी के अंदर पतजंलि च्यवनप्राश, पतंजलि मैंगो पन्ना, पतंजलि पाचक हींग, पतंजलि केसर, पतंजलि आमला इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है।

  • पतंजलि फ़ूड (Patanjali Food)

इस कैटेगरी के अंदर पतंजलि मसाला, पतंजलि आटा, पतंजलि टोमेटो, पतंजलि तेल इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है।

  • हर्बल होम केअर (Herbal Home Care)

इस कैटेगरी के अंदर पतंजलि शेव जैल, आस्था हल्दी, आस्था हनी, आस्था कलावा, आस्था धूप लोबान, आस्था धूप भक्ति, इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है।

  • नेचुरल पर्सनल केअर (Natural Personal Product)

इस कैटेगरी के अंदर पतंजलि कंडीशनर, दिव्या गुलाब, पतंजलि बॉडी लोशन, पतंजलि हर्बल मेहंदी, इत्यादि प्रोडक्ट बनाती है।

पतंजलि कितने प्रकार की फ्रैंचाइज़ी प्रोवाइड करती है?

पतंजलि तीन तरह की फ्रैंचाइज प्रोवाइड करती है।

1. ग्रामोद्योग न्यास (GramUdyog Nyas)

यह फ्रैंचाइज गांव के डेवलोपमेन्ट के लिए बनाई गई है, यह फ्रैंचाइज़ी गांव के लिए है। अगर आपको यह फ्रैंचाइज़ी चाहिए तो आपको कम से कम 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए तक कि इन्वेस्टमेंट करनी होगी, और आपको 21 हज़ार रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट करना होगा।

इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आपके पास 150 स्क़ुर फ़ीट से लेकर 500 स्क़ुर फ़ीट जगह होनी चाहिए।

और आपको इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स ये सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।

2. पतंजलि मेगा स्टोर (Patanjali Mega Store)

आपने अपने आस पास पतंजलि के बड़े बड़े स्टोर देखे होंगे तो उन्हें ही मेगा स्टोर कहते है। अगर आप यह फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 2000 स्क़ुर फ़ीट की जगह होनी चाहिए।

इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको एक करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होगी, जिसमे से आपको पांच लाख रुपए डिपॉजिट करने होंगे, जिसमे से आपको ढाई लाख रुपए आपको दिव्या फार्मेसी के नाम से देने होंगे और बाकी ढाई लाख पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नाम से देने होंगे।

इस फ्रैंचाइज़ी के लिए भी आपको वोही डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे जो हमने आपको ऊपर बताए है।

इस मेगा स्टोर को आपको रजिस्टर भी करना होगा और आपको जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता पड़ेगी।

3. पतंजलि चिकित्सालय आरोग्य केंद्र (Patanjali Chikitsalay Arogya Kendra)

अगर आप इस तरह की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपके पास कम से कम 500 से लेकर 1000 स्क़ुर फ़ीट जगह होनी चाहिए। इस फ्रैंचाइज के अंदर पतंजलि द्वारा आपके यहां पर एक डॉक्टर भेजा जाएगा।

इस फ्रैंचाइज़ी को लेने के लिए आपको 10 से 12 लाख रुपए तक कि इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी में प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा?

पतंजलि के अंदर प्रॉफिट मार्जिन हर प्रोडूस्ट पर निर्भर करता है, किसी प्रोडक्ट पर आपको 5 प्रतिशत तो किसी पर 20 प्रतिशत तक प्रॉफिट मिलता है।

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने ले लिए तीन तरिके है।

  • आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • अपनी डिटेल्स उन्हें स्थान पर भेज सकते है
  • उन्हें सीधा कॉल कर सकते है।

FAQs

फ्रैंचाइज़ी और स्टोर में क्या अंतर है?

स्टोर के अंदर हम दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट भी बेच सकते हो, लेकिन फ्रैंचाइज के अंदर आपको सिर्फ उस कंपनी के प्रोडक्ट रखने होते है जिसकी आपने फ्रैंचाइज़ी ली होती है।

Leave a Reply