New Business Ideas in Hindi: आज के दौर में अपना खुद का एक आय का श्रोत होना बहुत जरूरी है। क्युकी आपने कोरोना काल में देखा ही होगा की जो नौकरी आप सालों से कर रहे थे उससे भी निकाल दिया गया। तो नौकरी का कोई भी भरोसा नहीं है। और आने वाले भविष्य का कोई ठिकाना नहीं है की कब क्या हो जाए। इसीलिए मेरा ऐसा मानना है की अगर आप सरकारी नौकरी करते हो या प्राइवेट नौकरी करते हो। आपको अपने आर्थिक स्वतंत्रता के लिए कोई न कोई बिज़नेस करना बहुत जरूरी है।
बिज़नेस करने से आपको किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता है, और दुनिया में चाहे कोई भी आपदा आ जाए, आप उसमे अपने और अपने परिवार का ख्याल काफी अच्छे से रख लेंगे। क्युकी आजकल अगर आपके पास पैसे है, तो आपके लिए हर एक मुसीबत से लड़ने की शक्ति अपने आप आ जाती है। पर सबसे जरूरी चीज़ ये है की ऐसा कौन सा बिज़नेस करे जिसमे ज्यादा समय भी न लगे और ढेर सारा मुनाफा भी हो और अगर कुछ दिन काम न करे तो भी पैसे बनते रहे।
इस पोस्ट में मैं आपके लिए ऐसे ही कुछ बिज़नेस लेकर आया हूँ, जिसको आप आपने खली टाइम में कर के आराम से लाखो रुपये महीने का कमा सकते है। इसमें आपको सिर्फ दिन का 2 घंटा देना है और ये बिज़नेस आपको अपने आप कमा के देगा। आप सोते हुए भी कमाई कर सकते है।
New Business Ideas in Hindi 2022
इन बिज़नेस को करने के लिए आपको इंटरनेट की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अलावा आपको रोजाना 2 घंटे काम करना भी जरूरी है, और ये ऐसे बिज़नेस है, जिसमे से आप किसी एक को शुरू कर के सफल बना सकते है, और फिर दूसरा बिज़नेस शुरू कर के उसे भी सफल बना सकते है। और अगर आपके पास समय होगा तो आप सभी की एक साथ जोड़ कर भी कर सकते है। तो चलिए देखते है की क्या और कौन कौन से बिज़नेस है।
ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस (Blogging Business Ideas)
ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस (Blogging Business Ideas) एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको लाखो या करोडो में कमा कर दे सकता है। ये बहुत ही आसान बिज़नेस है। इसमें आपको सिर्फ आर्टिकल (Article) लिखना होता है। जिस भी छेत्र में आपको जानकारी हो वो चाहे न्यूज़, खाना, शिक्षा, खेल, व्यापार, कला इत्यादि किसी भी चीज़ में, आप अपनी जानकारी एक लेख के रूप में लिख सकते है और पुरे दुनिया से आप अपनी जानकारी साझा कर के पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आप ब्लॉगर (Blogger) या वर्डप्रेस (WordPress) जैसे प्लेटफार्म पर अपना एक वेबसाइट बना कर अपने लिखे गए पोस्ट को रोजाना डाल सकते है। उसके बाद आप अपने वेबसाइट को Google AdSense से Approve करवा कर अपने वेबसाइट पर Advertisement दिखा कर पैसे कमा सकते है। साथ ही आप स्पोंसर्ड पोस्ट (Sponsored Post), एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing), डिजीटल प्रोडक्ट (Digital Products) बेच कर आसानी से पैसे कमा सकते है।
ये ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको सिर्फ 2 घंटे का टाइम पोस्ट लिखने में देना है। रोजाना एक पोस्ट भी डालेंगे तो, आप धीरे धीरे काफी आगे बढ़ जाएंगे। और ये ऐसा बिज़नेस है, जिसमे दिन हो या रात पैसे बनते रहते है। और मेरे विचार के हिसाब से जिस इंसान को भी थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी है उसे ब्लॉग्गिंग जरूर करना चाहिए।
यूट्यूब चैनल का बिज़नेस (YouTube Channel Business)
यूट्यूब के बारे में तो आजकल बच्चे बच्चे को पता है। जो भी स्मार्टफोन उपयोग करता है वो यूट्यूब चलाना जानता है। और अगर आपको पता होगा या नहीं भी हो तो मैं आपको बता दूँ की, आप यूट्यूब पर अपना चैनल खोल कर वीडियोस (Videos) डाल कर आसानी से पैसे कमा सकते है। बाकि अगर आप YouTube चलाते है, तो आपको पता होगा की काफी लोग यूट्यूब पर काम कर के करोड़पति बन चुके है। जैसे की हमारे भारत में Technical Guruji, Bhuvan Bam, Flying Beast और भी बहुत सारे लोग है।
यूट्यूब पर वीडियो डालने के लिए भी आपको किसी भी छेत्र में जानकारी होना जरूरी है। इसके साथ ही अगर आप कॉमेडी, एक्टिंग, ड्रामा जानते हो तब तो और जल्दी फेमस होने का मौका है। इसके लिए बस आपको वीडियो एडिटिंग (Video Editing) आनी चाहिए। शुरुआत में आप मोबाइल से भी वीडियोस बना कर डाल सकते हो।
यूट्यूब पर आप फ्री में अपना एक चैनल (Channel) बना सकते है, और रोजाना एक वीडियो डाल कर अपने चैनल को बड़ा कर सकते है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन (Join YouTube Partner Program) करना होता है, जिसके बाद आप Google AdSense का प्रचार अपने वीडियोस पर लगा कर आसानी से पैसे कमा सकते है। और इसके लिए आपको अपने चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Watch hour की जरूरत होती है।
यूट्यूब पर भी आप आसानी से सिर्फ 2 घंटे काम कर के महीने का लाखो रूपये कमा सकते है। बस रोजाना आपको एक वीडियो डालते जाना है और जैसे जैसे आपके Audience बढ़ेंगे आपका कमाई भी बढ़ता जाएगा।
एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस (Affiliate Marketing Business)
एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस(Affiliate Marketing Business) काफी ज्यादा मुनाफा देने वाला ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) है। ये बहुत ही आसान है। इसमें आपको दूसरे इ- कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) या अन्य वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को बेचना होता है, और उसपर निर्धारित कमिशन आपको मिलता है। अमेज़न या फिर अन्य वेबसाइट, और आजकल तो हर एक वेबसाइट जो कोई प्रोडक्ट (Product) या सर्विसेज (Services) बेचती है वो एफिलिएट की सुविधा देती है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके होते है। जैस की आप अपने एक वेबसाइट बना कर उसपर सिर्फ एफिलिएट के प्रोडक्ट्स के बारे में लिख कर एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है। या फिर यूट्यूब वीडियोस (YouTube Videos) के डिस्क्रिप्शन (Description) में या फिर सोशल मीडिया पर इनसभी प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर के आसानी से कमीशन कमा सकते है।
अफिलिएट मार्केटिंग से आप इतना ज्यादा पैसा कमा सकते है की आपको अंदाजा भी नहीं होगा। Lifewire जैसी वेबसाइट साल का 10 मिलियन डॉलर पैसे कमाता है बस एफिलिएट मार्केटिंग कर के। तो ये बिज़नेस आप भी आसानी से कर के, सिर्फ रोजाना 2 घंटे काम कर के ढेर सारा पैसा कमा सकते है।
डिजिटल प्रोडक्ट का बिज़नेस (Digital Product Business Ideas)
डिजिटल प्रोडक्ट का बिज़नेस (Digital Product Business) भी आपके लिए करोडो का बिज़नेस है। इसे कर के भी आप आसानी से लाखों रूपये कमा सकते है। इसको करने का तरीका बहुत ही साधारण है। इसके लिए आपको किसी भी छेत्र में थोड़ा जानकारी होना चाहिए। चाहे तो कोई भी एक Skill होनी चाहिए जिसको आप दूसरे को आसानी से सीखा सको।
इसके लिए आपको डिजिटल कंटेंट (Digital Content) जैसे की आर्टिकल (Article) और वीडियोस (Videos) बनाना होता है। उसके बाद आप इसका प्रमोशन ऑनलाइन प्रचार कर के Facebook या Google के सहारे अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। वेबसाइट बना कर या यूट्यूब पर वीडियो बना कर भी आप इसे आसानी से बेच सकते है। यह एक बहुत ही आसान बिज़नेस है। सिर्फ एक बार कंटेंट बनाने का मेहनत है, उसके बाद तो ये सालों साल बिकेगा। सिर्फ आपको प्रचार करना है। ये बिज़नेस काफी ज्यादा मुनाफा देता है। और आजकल सभी डिजिटल मार्केटर (Digital Marketer) इसी काम को कर के करोडो में कमाते है।
ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस (Dropshipping Business)
ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस (Dropshipping Business) एक ऐसा बिज़नेस भी काफी ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस है। इससे आप घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है। इस बिज़नेस में आपको अपनी खुद की एक इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बनानी होती है जिसके लिए Shopify एक सबसे बेहतर प्लेटफार्म है। फिर वहां पर दूसरे वेबसाइट जैसे की Alibaba नामक वेबसाइट से सामान पर अपना खुद का कमीशन रख के आपको सामान अपने वेबसाइट में List कर देना है। फिर जो भी Order आएगा उसका शिपिंग (Shipping) का पूरा काम Shopify की कंपनी देखती है। आपको न तो अपना कोई प्रोडक्ट बनाना है न ही ज्यादा खर्चा करना है। ये सारा काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते है।
इस बिज़नेस में सारा खेल ट्रैफिक (Traffic) का होता है, जिसके लिए आपको Facebook Ads का सहारा लेना होता है। जिससे आपको Sales मिलते है और मुनाफा होता है। आप रोजाना घर बैठे 2 घंटे इस बिज़नेस को कर के लाखो रूपये कमा सकते है।
तो अगर आप घर बैठे आसानी से सो कर भी पैसे कामना चाहते है तो ये सभी नई बिज़नेस आइडियाज (New Business Ideas) आपको काफी मदद करेंगे। और कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसको सीखना बहुत जरूरी है। इसीलिए पहले इनसभी बिज़नेस के बारे में पर्याप्त जानकारी ले, और फिर इसे शुरू करे। इनसभी बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की, आप बिना किसी निवेश के या फिर सबसे काम निवेश में इसे शुरू कर सकते है। और लाखो रूपये तक कमा सकते है।