You are currently viewing नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | How to download PAN card by name

नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | How to download PAN card by name

नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए कितना जरूरी दस्तावेज होता है, लेकिन जब किसी कारण बस पैन कार्ड खो जाता है या पैन कार्ड डैमेज हो जाता है या पैन कार्ड की लिखावट मिट जाती है| तो ऐसी स्थिति में हमें नए पैन कार्ड की जरूरत होती है| इसीलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Name Se Pan Card Download Kaise Kare. नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें? क्योंकि पैन कार्ड खो जाने/टूट जाने/लिखावट मिट जाने की स्थिति में ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जहां पर हम अपना पैन कार्ड लगा नहीं सकते हैं| इसलिए अगर आप भी Online Apne Name से पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा|

PAN number search by name and DOB.

जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर आपका Pan Card Kho जाता है/टूट जाता है/डैमेज हो जाता है, या आपको अपना पैन कार्ड नंबर याद नहीं है तो भी आप नाम से Pan Card Online Download करना चाहते हैं, तो नाम के साथ साथ पैन कार्ड संबंधित अन्य डीटेल्स आपके पास होनी चाहिए| ऑनलाइन नाम से पैन कार्ड डाउनलोड करने की दो प्रक्रिया यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं| १.ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा Name Se Pan Card Download Kaise Kare. २.हेल्पलाइन नंबर द्वारा पैन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया| आप इनमें बताए गये सभी स्टेप को फॉलो करके Apne Name Se Pan Card Download कर सकते हैं|

ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा Name Se Pan Card Download Kaise Kare.

1.पैन कार्ड नंबर पता ना होने के बावजूद अगर आप नाम से पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Income Tax की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

SakshiEpaper.in

2.यहां पर आपको ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से तीर के सामने “Know TAN Details” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

SakshiEpaper.in

3.यहां पर आपको Category of Deductor, Name of Deductor, State, Mobile Number (पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर) डालकर Continue” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

SakshiEpaper.in

4.Continue पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का ओटीपी भेजा जाता है, उस ओटीपी को भरने के बाद नीचे दायें तरफ दिखाई दे रहे “Validate” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

SakshiEpaper.in

5.यहां पर आपको शहर का नाम दिखाई देगा, आपको अपने City Name के सामने “Name of Dectior” पर क्लिक कर देना है| क्लिक करते ही आपका Basic Details जैसे : TAN Number, Address, Pan Card Number दिखाई देने लगती है| आपको अपना पैन कार्ड नंबर नोट कर लेना है|

6.अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता हो गया है| इसके बाद आपको onlineservices.nsdl.com की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि तथा कुछ अन्य बेसिक जानकारी डालकर Name Se Pan Card Online Download कर सकते हैं|

हेल्पलाइन नंबर द्वारा पैन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • अगर आप का पैन कार्ड खो गया है और आपको Pan Card Number पता नहीं है| तो ऐसी स्थिति में आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1961 पर फोन करना होगा|
  • इसके बाद Costumer Care द्वारा पूछी गई सभी जानकारी को सही सही बताना पड़ता है, सही जानकारी वेरीफाई करने के बाद कस्टमर केयर द्वारा आपको पैन कार्ड नंबर बता दिया जाता है|
  • अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता हो गया है| इसके बाद आपको onlineservices.nsdl.com की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि तथा कुछ अन्य बेसिक जानकारी डालकर पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए?

अगर किसी कारण बस आपका Pan Card Kho जाता है, तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर पैन कार्ड खो जाने की शिकायत दर्ज करा देनी चाहिए| क्योंकि पैन कार्ड वित्तीय सेवाओं और आयकर विभाग से जुड़ी हुई एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से Miss Use कर सकता है| इसके बाद पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में अगर आपको पैन कार्ड नंबर पता नहीं है, तो आपको टोल फ्री नंबर 1800-180-1961/1961 पर फोन करके अपना पैन कार्ड नंबर पता कर लेना है| इसके बाद इस आर्टिकल में बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Online Name Se Pan Card Download Kaise Kare? इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| अगर आप का पैन कार्ड खो गया है और आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता नहीं है| तो आपको आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1961/1961 पर कॉल करके अपना पैन कार्ड नंबर पता करना होता है| इसके बाद Onlineservices.nsdl.com/utiitsl.com की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होता है| अगर आपको PAN Card download by name and date of Birth UTI से संबंधित कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें (FAQ)

Q1.मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे देखें?

Ans. मोबाइल नंबर से पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए आप को Pan Card Se Link Mobile Number से 57575 पर NSDLPAN लिखकर इसके अलावा एक्नॉलेजमेंट नंबर लिख कर sms करना होता है| मैसेज करने के कुछ सेकंड बाद पैन कार्ड का स्टेटस का मैसेज आ जाता है|

Q2.पुराना पैन कार्ड कैसे निकाले?

Ans. पैन कार्ड खो जाने/डैमेज हो जाने/लिखावट मिट जाने की स्थिति में आप Onlineservise.nsdl.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

Q3.मैं नाम और जन्मतिथि से अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans. नाम और जन्मतिथि से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते हैं| इसके अलावा डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? यहां पर आपको विस्तृत जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी|

Q4.खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें?

Ans. सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-180-1961 या 1961 पर कॉल करके अपना Pan Card Number Pata कर सकते हैं| या फिर आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं|

Q5.अगर मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया और मुझे अपना नंबर याद नहीं है तो क्या होगा?

Ans. अगर आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है और आपको पैन कार्ड नंबर याद नहीं है| तो ऐसी स्थिति में आपको टोल फ्री नंबर 1800-180-1961 या 1961 पर फोन करके अपना पैन कार्ड नंबर पता करना होगा| इसके बाद पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से onlineservices.nsdl.com की वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करना होगा|

Q6.पैन कार्ड कितने बार बनता है?

Ans. भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा एक व्यक्ति का पूरे जीवन काल में केवल एक बार पैन कार्ड बनाया जाता है| इसलिए अगर किसी व्यक्ति का Pan Card बना है तो वह दोबारा से पैन कार्ड नहीं बना सकता हैं|

Q7.पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. Pan Card Helpline Number : 1800-180-1961/1961

Leave a Reply