Mrec Max Life Insurance कैसे ले? Mrec Max Life Insurance की जानकारी हिंदी में, Mrec Max Life Insurance कैसे करे? Mrec Max Life क्या है?
Mrec Max Life Insurance 2022 : दोस्तों आज के समय में लोग अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए अपना और अपने परिवार का जीवन बीमा जरूर करवाते है. और इंडिया में आज के समय में कई Insurance Companies Work कर रही है इनमे से एक Max Life Insurance Limited.
Mrec Max Life Insurance Policy, max Insurance company के द्वारा प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से आप अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए जीवन बीमा करवा सकते है. आज इस पोस्ट में हम Max Life Term Plan के बारे में जानेंगे और इस पालिसी को लेने के क्या मानदंड है और कौन लोग इस पालिसी को ले सकते है और पालिसी लेने के आपको क्या-क्या बेनिफिट हो सकते है इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करेंगे.
Mrec Max Life Insurance क्या है? एम आर ई सी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस क्या है?
लेख में क्या है?
मैक्स लाइफ इन्शुरन्स कंपनी के स्थापना 2001 में हुई थी, Max Life Insurance से पहले इस कंपनी का नाम न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड था. वर्तमान में Max Life Insurance Company को भारत की अग्रणी बीमा कंपनी में गिना जाता है.
मैक्स बीमा कंपनी कई प्रकार की बीमा पालिसी चलाती है जहाँ से आप जीवन बीमा भी करा सकते है. आपM-Rec max Life Insurance के माध्यम से टर्म प्लान लेकर अपने न रहने के बाद अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों के लिए उसे सुरक्षित कर सकते है.
अगर बात की जाए कि mrec Max Life Insurance Company का परफोर्मेंस कैसा है तो IIDA के द्वारा 2019 में एक Report प्रकाशित की गयी थी जिसके अनुसार पिछले 5 सालों में Company का Claim Settlement ratio 98.74% था जो किसी भी कंपनी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.
Max Life Insurance website पर ताजी रिपोर्ट शो कर रही है जहाँ कंपनी क्लेम सेटलमेंट रेसिओ 99% है जो आज के समय से किसी भी लाइफ इंशोरेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी के हिसाब से बहुत अच्छा है.
MREC Max Life Insurance के पॉलिसी के फीचर्स क्या है?
अब हम Mrec Max Life Insurance Policy Features के बारे में जान लेते है. ताकि अगर आप मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत अगर बीमा करवाना चाहे तो आपके लिए आसानी रहे. आइये Mrec Max Life Insurance Policy Features के बारे में जान लेते है-
- एम आर ई सी मैक्स लाइफ इंश्योरेंश पॉलिसी को आप अपनी जरूरत के हिसाब से 10 साल से 50 साल के लिए ले सकते है.
- Policy Maturity पूरी होने तक यानि 50 साल पूरे होने तक पूरा कॉवेरेज प्रदान करती है.
- यह पॉलिसी आपके लिए जरूरत पड़ने पर बेसिक प्रीमियम रिफंड करने का आप्शन भी प्रदान करती है.
- आप अपने प्रीमियम का भुगतान काफी फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है.
- प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको कई आप्शन मिलते है जैसे सिंगल प्रीमियम, पांच साल के लिए, दस साल के लिए, बारह साल के लिए, पंद्रह साल के लिए या आप 60 साल पूरे होने तक के लिए भी प्रीमियम का चयन कर सकते है.
- Mrec Max Life Insurance Live Stage Option में आप अपनी शादी के बाद या दो बच्चों के बाद और अगर आवश्यकता हो तो होम लोन लेने के बाद अपनी पॉलिसी के सम शार्ट को बढ़ा सकते है.
Max Life Insurance Policy Plan Detail in hindi
Max Life Insurance Company में हर आयु वर्ग के लोगो के लिए अलग-अलग पॉलिसी और प्लान है आइये नीचे हम इन प्लान्स के बारे में जान लेते है-
- Max Life Child Plan
- Max Life Saving Plan
- Max Life Pension Plan
- Max Life Growth Plan
- Max Life Group Plan
- Max Life Online Term Plan
आप अपनी जरूरत के हिसाब से और उम्र के हिसाब से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान का चयन कर सकते है और पालिसी ले सकते है.
Mrec Max Life Insurance Policy के लिए न्यूनतम उम्र (Minimum Age)
Mrec Max Life Insurance Policy के लिए मिनिमम ऐज लिमिट 18 साल और मैक्सिमम ऐज 60 साल है. इस उम्र के अन्दर का कोई व्यक्ति अपने लिए पॉलिसी को ले सकता है. न्यूनतम पॉलिसी टर्म 3 साल का है. और मैक्सिमम पॉलिसी 25 साल है. अधिकतम मैच्योरिटी 5 साल है यानी आप पांच साल से पहले किसी भी प्रकार की मैच्योरिटी के लिए नहीं जा सकते है अगर आप 55 साल के है. तो आप तीन से पांच साल की अवधि के लिए पॉलिसी ले सकते है.
Mrec Max Life Insurance policy का चुनाव कैसे करे?
एमआरइसी मैक्स लाइफ इन्शुरेन्स पॉलिसी का चयन आपकी आय और अंत में आप कितना कवरेज चाहते है इस पर निर्भर करता है. इसका चुनाव आप पॉलिसी लेते समय करेंगे, आप किसी भी पॉलिसी के चुनाव से पहले उसके Terms&Conditions को ध्यान से पढ़े और पालिसी के बारे अधिक जानकारी हासिल करे तब ही प्लान का चयन करे.
हम यहाँ आपको कुछ प्रमुख आप्शन बता रहे है जो निम्न है और यह आपके इए पॉलिसी के चयन में मदद करेंगे-
- First Option – Life Cover :- यह एक बहुत और साधारण बीमा पॉलिसी है जो अधितम बीमा धारक लेते है इसमें बीमा धारक की म्रत्यु होने पर या स्थाई विकलांगता होने पर नॉमिनी को को बीमा राशी का भुगतान कर दिया जाता है. यानि पूरी Sum-Assured राशी का भुगतान बीमित व्यक्ति के द्वारा दर्ज किये गए नॉमिनी को कर दिया जाता है.
- Second Option Income Protector – जब कोई घर का कमाने वाले व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो भविष्य में उसके परिवार को कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.ऐसे में बीमा धारक इनकम प्रोटेक्टर प्लान को लेकर अपने परिवार के लिए लिए आर्थिक सुरक्षा का प्रबंध करता है. इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक पॉलिसी लेते समय चुनाव करता है कि पूरी धनराशी एक साथ न मिलकर 10 साल, 15 साल या 20 साल की समयावधि में में रेगुलर रूप से धनराशी मिलती रहे ताकि को परशानी न हो.
- Third Option Income Plus :- इसमें दूसरे आप्शन की तरह ही राशी बीमा धारक के द्वारा नामित व्यक्ति को मिलती रहती है लेकिन इसमें प्रतिवर्ष 10% की दर से बढ़ोत्तरी होती रहती है.
- Forth Option Life Cover Plus Income :- इस पॉलिसी में बीमा धारक की म्रत्यु के बाद Sum Assured की राशी का भुगतान तुरंत कर दिया जाता है लेकिन इसके साथ अगले 10 साल के लिए 0.4% की दर से हर महीने नियमित रूप से पैसे का अतिरिक्त भुगतान भी होता है. यानि आपको सम एश्योर्ड राशी के अतिरिक्त मासिक इनकम भी सुनिश्चित होती है.
Mrec Max Life Insurance Premium भुगतान की जानकारी
अब हम Mrec Max Life Insurance प्रीमियम भुगतान के बारे में जान लेते है और कौन सी बातें है जो आपको पॉलिसी का चयन करते समय ध्यान में रखनी जरूरी है. पॉलिसी का चुनाव करते समय आपको प्रीमियम का चुनाव करना होता है और लोग अपनी आय के अनुरूप ही प्रीमियम दर का सिलेक्शन करते है.
प्रीमियम भुगतान को Return of Premium भी कहा जाता है. जिसका चुनाव आप पॉलिसी लेते समय ही कर सकते है पॉलिसी लेने के बाद इसका चुनाव नहीं किया जा सकता है. पॉलिसी पूरी हो जाने के बाद मैच्योरिटी के रूप में आपको बेसिक प्रीमियम का सारा पैसा वापस मिल जाता है.
प्रीमियम का भुगतान आपको GST के साथ करना पड़ता है और आपको केवल बेसिक प्रीमियम ही वापस मिलता है लेकिन जीएसटी का पैसा वापस नहीं मिलता है.
अगर आप पालिसी लेते समय एक्सीडेंट कवर भी इसमें एड करते है तो आपका बेसिक प्रमियम बढ़ जाता है एक्सीडेंट कवर में अगर बीमा धारक का एक्सिडेंट होता है तो दुर्घटना भुगतान में आपको राशी प्रदान कर दी जाती है यह बेसिक कवर के अतिरिक्त होती है. अगर दुर्घटना में बीमा धारक की म्रत्यु हो जाती है तो एक्सीडेंट कवर और सम एश्योर्ड की राशी दोनों का भुगतान किया जाता है.
Mrec Max Life Insurance के लाभ
अगर आप Mrec Max Life Insurance Policy लेते है तो आपको निम्न लाभ होते है-
- सही समय पर और तेज Sum Assured राशी का भुगतान.
- पुरानी और भरोसेमंद कंपनी
- आप अपनी आय के अनुसार प्रमियम का चयन कर सकते है.
- कम समय में क्लेम और बहुत कम दस्तावेजो के साथ भुगतान संभव.
- ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान की सुविधा
- बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट
- पॉलिसी लेने के कई आप्शन मौजूद
- ज्यादा लम्बी अवधि की पॉलिसी पर कम प्रीमियम
Mrec Max Life Insurance Policy के लिए पात्रता (Eligibility)
हम यहाँ आपको कुछ बेसिक पात्रता की जानकारी दे रहे जिसके अनुरूप आप Mrec Max Life Insurance Policy Eligibility Check कर सकते है-
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए इससे कम आयु वर्ग के लोग बीमा का लाभ नहीं ले सकते है.
- अदिकतम आयु सीमा 60 साल है 60 साल से अधिक आयु होने पर आप पॉलिसी नहीं करा सकते है.
- आपकी कोई निचित इनकम होनी चाहिए.
- ज्यादा आयु होने पर आपको ज्यादा प्रमियम का भुगतान करना पड़ेगा.
- पॉलिसी में अपने किसी सगे सम्बन्धी को नॉमिनी बनाना आवश्यक है जिसको आपके बाद भुगतान दिया जा सके.
MREC Max Life Insurance Policy के लिए आवेदन कैसे करे?
अब अगर आप Mrec Max Life Insurance Policy को लेना चाहते है तो हम ओको यहाँ दो तरीके बता रहे है जिसके माध्यम से आप अपने लिए बेहतरीन जीवन बीमा प्लान ले सकते है.
Mrec Max Life Insurance Policy लेने के दो तरीके है पहला है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन. हम यहाँ आपको दोनों तरीको के बारे में जानकरी देंगे.
Mrec Max Life Insurance ऑफलाइन कैसे ले
- सबसे पहले आप Max Insurance Agent से संपर्क करे.
- अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप Max Life Branch में संपर्क कर सकते है.
- आपको एजेंट के माध्यम से पॉलिसी की जानकारी दी जाएगी.
- आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है उसके बारे में अधिक जानकारी ले.
- आपनी आय के अनुरूप प्रीमियम प्लान का चयन करे.
- पॉलिसी एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़े और उसे भरे.
- सारी डिटेल को भरने के बाद सभी जरूरी बताये गए दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाये.
- फॉर्म को एजेंट को दे या ब्रांच में जमा करे.
Mrec Max Life Insurance ऑनलाइन कैसे ले
- सबसे पहले आप Mrecmaxlifeinsurance.com पर जाये.
- यहाँ आपको new Customer का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने Life Insurance Plan List Open होगी.
- यहाँ से आप आप अपने लिए पॉलिसी का चयन कर सकते है.
- अगले टैब में आपको पॉलिसी से सम्बंधित सारी जानकारी मिलेगी जिसे ध्यान से पढ़े.
- अब आपको Continue पर क्लिक करना है.
- यहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे Agreement कहा जाता है उसे भरे.
- आपको प्रमियम प्लान का चुनाव करना है.
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है.
- सारी जानकरी भरने के बाद अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर देनी है .
- आपकी एप्लीकेशन मंजूर होने के बाद Policy Document Emai के द्वारा और डाक के द्वारा आपके पते पर भेज दिए जायेगे.
- आप अपने प्रमियम का भुगतान समय पर ऑनलाइन करते रहे.
Mrec Max Life Insurance online Status कैसे चेक करे?
- सबसे पहले आप mrec max life insurance की Official Website पर जाएँ.
- होम पेज में सबसे ऊपर आपको Customer Help Option दिखेगा उस पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको Track Application, Track Online Status, Pay Premium. Update Personal Detail and Change Nominee का आप्शन मिलेगा
- अब आपको अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या पॉलिसी नंबर डालना है
- अब आपको इसे सबमिट कर देना है.
- इस प्रकार आप Max Life Onine Status check कर सकते है.
तो दोस्तों आपको Mrec Max Life Insurance से जुडी जानकारी पढ़कर कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और आगे आप इस पालिसी को लेते है या ले चुके हा तो आप हमें अवश्य बताये कि LIC और max Life में कौन सी कंपनी बेहतर है और कौन सी अच्छी सेवा प्रदान करती है.
पोस्ट को सोशल मीडिया पर और पाने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें ऐसी ही लाभप्रद जानकारी के लिए आप रेगुलर हमारी वेबसाइट myloanoffer.net पर आते रहे.
Q1. Mrec Max Life Insurance Term Plan का प्रीमियम कितना होगा?
Ans. अगर आप 1 करोड़ का term Insurance Plan लेते है तो यह 604* रूपये महीने से शुरू होता है.
Q2. कितने रुपये से जीवन बीमा शुरू कर सकते है?
Ans. अगर आप जीवन बीमा पॉलिसी लेना चाहते है तो आपने इनकम के अनुसार कोई भी प्लान ले सकते है यह 50 रुपये महीने से भी शुरू हो सकता है.
Q3. क्या Max Life अच्छी कंपनी है?
Ans. जी हाँ! Max Life आज के दौर में बीमा के क्षेत्र में बहुत भरोसेमंद कंपनी है जिसका लाभ करोडो ग्राहक उठा रहे है.