yono sbi me mPIN kaise banaye :- यदि आप भी SBI बैंक का ग्राहक है और मोबाइल बैंकिंग ( yono ) यूज़ करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको एसबीआई योनो में mPIN कैसे बनाएं और चेंज कैसे करें तथा Yono Registration कैसे करे, के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।
दोस्तो आप मे से काफी ऐसी yono यूजर होंगे जो पहली बार योनो मैं अकाउंट बना रहे हैं मगर कई ऐसे sbi yono user भी है जो एमपिन में भूल गए हैं तू भी आप इस पोस्ट को देखकर mPIN change कर सकते हैं।
हम सभी को पता है कि आज के समय में एसबीआई बैंक सभी खाताधारकों को घर बैठे हर सुविधा देने की कोशिश करता है और आपका भी एसबीआई में खाता है तो आप होम लोन से लेकर पर्सनल लोन और मोबाइल सेवा का भी सुविधा प्रदान कर सकते है ताकि ग्राहक अपने मोबाइल की मदद से अकाउंट पर निगरानी रखें।
Yono app में कई सुविधाएं हैं जो कि खाता धारको को काफी आसान करता है जैसे कि बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं एटीएम अप्लाई कर सकते हैं एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं मोबाइल, बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एमपिन बनाना होगा चाहिये।
योनो एसबीआई में एमपिन कैसे बनाएं । How to generate MPIN for YONO SBI
यदि आप YONO SBI का MPIN जनरेट करना चाहते हैं या फिर चेंज करना चाहते हैं तो पहले आपके मोबाइल में योनो एसबीआई एप्स इंस्टॉल होना चाहिए और आपके bank अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- Yono sbi ऐप खोलें।
- Existing SBI customer विकल्प पर क्लिक करे।
- रजिस्टर mobile number सिलेक्ट करे।
- प्रोसीड बटन पर क्लिक करे।
- Registration for yono with my ATM card विकल्प पर क्लिक करे।
- अपना बैंक अकाउंट number और जन्मतिथि डाले।
- रजिस्टर mobile नंबर पर OTP आयेगा उसे डाले।
- View, Limited, full तो आप Full ऑप्शन पर क्लिक करे।
- एटीएम कार्ड का लास्ट 6 digit नंबर डाले।
- अब ATM PIN डाले।
- Set internet Banking details भरे।
- न्यू Username और password तथा Re inter password डाले।
- Confirm बटन पर क्लिक करे।
- अब SET MPIN बटन पर क्लिक करे।
- Next पर क्लिक करे।
- Set new MPIN डाले
- दूसरा new MPIN डाले।
- अब OTP डाले।
इसके बाद आपके moblie स्क्रीन पर congratulations you have successfully registered शो करेगा तो अब yono sbi एमपिन बन चुका है।
आपको बता दूं कि यदि आप पहली बार अपने मोबाइल में yono एप्लीकेशन के माध्यम से एमपिन बनना रहे हैं इसके साथ ही साथ आपका sbi yono में भी Registration हो चुके हैं।
Yono sbi mpin change कैसे करे । How to change MPIN in YONO?
- Yono sbi app खोले.
- User id तथा password या MPIN डालकर Login करे।
- ऊपर मे 3 थ्री डायट दिखाई देगे उस पर क्लिक करें।
- Service Requests विकल्प पर क्लिक करे।
- अब satting icon पर क्लिक करे।
- Security टैब में Set mPIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Term and conditions सेलेक्ट करे।
- Set new MPIN डाले।
- Re-new mPIN डाले।
- अब आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे डाले।
अब आपके moblie मे You have successfully Created your mPIN का नोटिस दिखाई दे तो इसका मतलब है कि एमपिन बदल चुका है अब न्यू एमपिन के द्वारा योनो एप्लीकेशन में लॉगिन कर पाएंगे.
इसे भी देखे :-
आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रहा होगा क्योंकि हम आपको 3 तरीके बताए हैं जिसके माध्यम से आप दोनों में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे दोनों में एमपी बनाए पाएंगे और युवाओं में एम पी चेंज कर पाएंगे।
निष्कर्ष :-
तो उम्मीद करते हैं आज का योनो एसबीआई में एमपिन कैसे बनाएं यह पोस्ट अपने दोस्तों और व्हाट्सएप फेसबुक ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी अपने मोबाइल के द्वारा यह सुविधा ले सकते हैं।