How Check Main Balance & Data Balance in Airtel

Bharti Airtel Limited जिसे हम Airtel के नाम से भी जानते हैं, Airtel एक बहुराष्ट्रीय दूरसंचार सेवा कंपनी हैं, Airtel दक्षिण एशिया और अफ्रीका में 18 देशों को अपनी सेवा प्रदान करता है। Airtel भारत का दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। आज से करीब 25 वर्ष पूर्व 1995 में इसकी स्थापना हुई थी, एयरटेल के फाउंडर का नाम Sunil Bharti Mittal है। अगर आप भी एयरटेल का सिम कार्ड कमाल करते होंगे तो, आपको जरूर ही Airtel Main Balance या Airtel Data Balance को Check करने की जरूरत पड़ती होगी, यदि आप नहीं जानते हैं कि एयरटेल में मेन बैलेंस एवं डाटा बैलेंस कैसे चेक किया जाता है। तो आपको इस लेख में How to Check Balance in Airtel की पूरी जानकारी मिलेगी, आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

MyBagicha अपने पाठकों का विशेष ध्यान रखता है, हम अपने पाठकों के लिए उत्तम श्रेणी का लेख प्रस्तुत करते हैं। ‌ जो हमारी सर्च के अनुसार पूर्ण रूप से तथ्यात्मक एवं सत्य होते हैं, अगर आपको इस लेख में लिखी हुई कोई जानकारी आज तक पर लगे तो हमसे जरूर संपर्क करें।

How to Check Airtel Balance?

एयरटेल में बैलेंस चेक करने के लिए 3 तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  1. Airtel Thanks एप्लिकेशन पर
  2. Airtel की वेबसाइट पर
  3. USSD Code के द्वारा

Airtel Thanks एप्लिकेशन पर (Method1)

Step1. आप Airtel Thanks एप्लीकेशन को Play Store या App Store से डाउनलोड करें।

Step2. Airtel Thanks एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद, एप्लीकेशन को खोलें एवं एयरटेल का मोबाइल नंबर डालकर Signup या Login करें।

Step3. सफलतापूर्वक Signup या Login करने के बाद, आपके सामने जो पहला स्क्रीन दिखेगा, उसमें आप Airtel Balance Check और Airtel Data Balance Check कर पाएंगे।

Airtel की वेबसाइट पर (Method2)

Step1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए URL पर क्लिक करके एयरटेल की वेबसाइट पर पहुंचे।

https://www.airtel.in/s/selfcare?normalLogin

Step2. एयरटेल की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, वहां अपना वह मोबाइल नंबर भरे, जिसका बैलेंस चेक करना है।

Step3. मोबाइल नंबर भरने के बाद “CLICK TO GET ONE TIME PASSWORD (OTP)” पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करें, OTP भरने के बाद आप LOGIN पर क्लिक करें।

Step4. LOGIN पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आप Airtel Balance और Airtel Net Balance Check करें।

USSD Code के द्वारा (Method3)

अपने Mobile Phone के Dail Pad को खोलें और *123# डायल करें और अपना Calling Balance तथा अपना Mobile Number जाने।

How to Check Data Balance in Airtel?

आप एयरटेल का Data Balance या Internet Balance जानने के लिए (Method1) और (Method2) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप (Method1) और (Method2) को छोड़कर (Method3) से यानी USSD Code अपना डाटा बैलेंस या इंटरनेट बैलेंस जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1. अपने मोबाइल फोन का डायल पैड ओपन करें और *121# डायल करें।

Step2. *121# डायल करने के बाद Pop-up खुलेगा वहां 5 फिल करके सबमिट करें।

Step3. 5 Fill करके सबमिट करने के बाद, आपको अपना डाटा बैलेंस या इंटरनेट पर दिख जाएगा।

How to Check Airtel Mobile Number?

आप एयरटेल का मोबाइल नंबर जानने के लिए, अपने मोबाइल का Dail Pad खोल कर 1211# या 1219# या 1212# डायल करें।

1212# डायल करके आप एयरटेल का मेन बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

दोस्तों आपको यह हमारी लेख (Airtel Balance Check) या (Airtel Data Balance Check) कैसी लगी, अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगी तो अपने मित्रों के साथ शेयर करें और MyBagicha को ज्यादा से ज्यादा आपके जैसे हिंदी पाठकों तक पहुंचने में मदद करें।

यदि आप और भी ऐसे ज्ञानवर्धक लेख पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट (MyBagicha) को बुकमार्क करना ना भूले। धन्यवाद! ♥

Leave a Reply