Gullu Fall Jashpur chhattisgarh
जशपुर गुल्लू फालजशपुर से 20-22 किलोमीटर की दूरी में गुल्लू फाल नाम की जगह इनदिनों जलमग्न होके इस कदर अपनी पूरी खूबसूरती और तीव्र गति पे हैं जैसा सारा पानी महादेव के जलाभिषेक कर रहा हो पानी की शोर आपकी कानों में डर भी पैदा कर सकती और अपने पूरे जोश के साथ उफान पे है।पर कहते है न जो जितना खूबसूरत होता उतना ही खतरा से भरा होता है…..😊😊 एक बार जाइये और आनंद लेके आइये हमारा जशपुर बहुत खूबसूरत है…..😊😊❤️❤️