(Digital Marketing Kya Hai)
जैसा की हम जानते है डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, आज लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शिफ्ट कर रहे है। डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस के अंदर आज बहुत बड़ा रोल है, आज किसी भी बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरूरी हो गयी है।
बहुत सारे बिज़नेस है जो डिजिटल मार्केटिंग से अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे है, लेकिन आज भी बहुत सारे बिज़नेस ऐसे है जो की नहीं जानते की डिजिटल मार्केटिंग से अपने बिज़नेस को कैसे आगे बढ़ाए या डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What Is Digital Marketing In Hindi)
अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंटरनेट के तहत बेचना इसे ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है। डिजिटल मार्केटिंग के तहत हम अपने बिज़नेस को ग्राहक तक आसानी से पोहचा सकते है वो भी कम समय और कम पैसो में।
डिजिटल मार्केटिंग करने के 40 तरिके | Digital Marketing Kya Hai
आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग करने के 40 तरिके बताएंगे जिन्हे आप अपने बिज़नेस में लागु कर के अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है।
1. कंटेंट और वीडियो (Content And Videos)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर कंटेंट का बहुत बड़ा रोल है, कंटेंट और वीडियो के तहत आप अपने बिज़नेस को असानी से बड़ा सकते है। आज कंटेंट की दिन पर दिन डिमांड बढ़ती जा रही है, लोग ऑनलाइन शिफ्ट होते जा रहे हैं।
कंटेंट और वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ा रोल निभाते है, आप लोगो को अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करा कर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है।
2. वेबसाइट बनाए (Make Website)
ऑनलाइन बिज़नेस के अंदर वेबसाइट बनाना बहुत ही जरूरी है, अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ाना चाहते हो तो आपको अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनानी होगी।
3. लोगो की जरूरत को समझे (Meet With People Need)
जैसे जैसे इंटरनेट का दौर बढ़ता जा रहा है, वैसे ही लोगो की जरूरत भी बदलती जा रही है। इसीलिए लोगो की जरूरत को समझे, देखे की लोग क्या चाहते है, क्या उन्हें पसंद है।
एक उदाहरण के तौर पर जैसे आज लोग शॉर्ट्स वीडियोस बहुत ज्यादा पसंद करते है, आज लोग कम समय मे ज्यादा जानकारी लेना चाहते है। ऐसे ही आप भी अपने बिज़नेस के अंदर लोगो की जरूरत को समझे।
4. फ़ोरम्स और कम्युनिटी बनाए (Build Forums And Community)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर फ़ोरम्स और कम्युनिटी भी बहुत फायदेमंद होती है, आप अपने बिज़नेस के लिए एक फ़ोरम्स या फिर कम्युनिटी बनाए जहा पर लोग सवाल जवाब कर सके।
5. रन पीपीसी एड्स (Run PPC Paid Ads)
अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन जल्दी बढ़ाना चाहते है, तो पीपीसी एड्स सबसे अच्छा माध्यम है। पीपीसी एड्स का मतलब होता है पेय पर क्लिक यानिकि आप क्लिक्स के हिसाब से पैसे देंगे। बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है जहा पर आप पीपीसी एड्स रन कर सकते है, जैसे फसेबूक, ट्विटर, गूगल, बिंग, और भी बहुत सारे।
6. अपने कंपेटिट्र्स को ढूंढे (Identify Your Competitor)
किसी भी बिज़नेस के अंदर कंपटेटिट्र्स को ढूंढना बहुत जरूरी होता है, इसलिए अपने कंपेटिट्र्स को ढूंढे और देखे की वे क्या रणनीति अपना रहे है, और क्या कर रहे है।
7. सोशल मीडिया के लिए रणनीति बनाए (Make Social Media Strategy)
आज के समय मे सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल हो रहा है, आज सोशल मीडिया पर बिज़नेस को बढ़ाने के लिए हमे रणनीति बनाने की आवश्यकता पड़ती है। सोशल मीडिया पर देखे की आपकी ऑडियंस क्या पसंद करती है, और उसी के हिसाब से अपनी सोशल मीडिया की रणनीति तैयार करे।
8. इंफ्लुएंसर के साथ जुड़े (Work With Influencer)
आज के समय मे लोग बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इंफ्लुएंसर का बहुत इस्तेमाल कर रहे है। अगर आप अपने बिज़नेस को जल्दी से बढ़ाना चाहते है, तो इंफ्लुएंसर के साथ काम करे।
9. वेबसाइट मोबाइल फ़्रेंडली बनाए (Make Website Mobile Friendly)
जैसा कि हम जानते है, अधिक से ज्यादा लोग मोबाइल का ही इस्तेमाल करते है। बहुत सारे लोग मोबाइल से ही काम करते है, या कोई जानकारी देखते है। इसीलिए अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ़्रेंडली बनाए, ताकि मोबाइल के अंदर आपकी वेबसाइट आसानी से खुल सके।
10. वेबसाइट में सोशल मीडिया बटन जोड़े (Add Social Button On Website)
वेबसाइट के अंदर सोशल मीडिया बटन होना बहुत जरूरी होता है, आज लोगो को कुछ अच्छा लगता है, तो वे उसे शेयर करना पसंद करते हैं। इसीलिए अपनी वेबसाइट के अंदर सोशल मीडिया बटन जरुर जोड़े।
11. ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाए (Build Brand Awareness)
किसी भी बिज़नेस के लिए उसकी ब्रांड वैल्यू बहुत मायने रखती है, इसीलिए अपने बिज़नेस को एक ब्रांड वैल्यू देने की कोसिस करे, अपने बिज़नेस को एक ब्रांड बनाए।
12. इनबाउंड फ़नल बनाए (Create Inbound Funnel)
इनबाउंड फ़नल के अंदर आप अपने ग्राहक को आकर्षित कर सकते हो और उसे कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते हो। इनबाउंड फ़नल के अंदर ब्लॉग, इमेल्स, फ़ोरम्स, लैंडिंग पेज, इन सभी चीज़ो का इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए एक अच्छा सा इनबाउंड फ़नल बनाए ताकि आप अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ा सके।
13. वर्कलोड काम करे (Reduce Workload)
डिजिटल मार्केटिंग की मदत से हम अपना वर्कलोड काम कर सकते है, इसीलिए देखे की आप किन किन चीज़ों को डिजिटल मार्केटिंग की मदत से कर सकते है और अपना समय और काम दोनों घटा सकते है।
14. वीडियो मार्केटिंग शुरू करे (Start Video Marketing)
आज के समय में लोग वीडियोस बहुत ज्यादा पसंद करते है, लोग सुनने, पडने से ज्यादा देखना पसंद करते है। और एक रिसर्च के तहत पाया गया है कि 2025 तक 75℅ बिज़नेस वीडियो का इस्तेमाल करेंगे अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए।
15. सही प्लेटफार्म चुने (Choose Right Target Platform)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर सही प्लेटफार्म चुनना बहुत जरूरी है, जैसा कि हम जानते है डिजिटल मार्केटिंग के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल, और भी बहुत सारे। अपने बिज़नेस के हिसाब से सही प्लेटफार्म को चुने।
16. कम्पैन को टेस्ट करे (Test Your Campaign)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर जब हम कम्पैन बनाते है, तो हमे नही पता होता कि ये कैसा परफॉर्म करेगी, कैसा रिजल्ट हमे मिलेगा। इसीलिए अपनी कम्पैन को कुछ समय के लिए टेस्ट करे, और उसका रिजल्ट देखे।
17. डेटा का इस्तेमाल करे (Use Data)
किसी भी बिज़नेस के लिए डेटा बहुत मायने रखता है, कोई भी बिज़नेस डेटा को देखे कर प्रोब्लेम्स और अवसरों के बारे में असानी से अंदाज़ लगा सकता है। इसीलिए डेटा का इस्तेमाल करे।
18. A/B टेस्ट इस्तेमाल करे (Use A/B Test)
A/B टेस्ट एक ऐसे टेक्निक है जिसके अंदर आप चीज़ों को कुछ समय के लिए टेस्ट करते हैं। ये एक बहुत ही अच्छी टेक्निक है, और डिजिटल मार्केटिंग के अंदर इस टेक्निक का आपको इस्तेमाल करना चाहिए।
19. रन कॉन्टेस्ट्स (Run Contests)
ऑनलाइन कॉन्टेस्ट्स रन करे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने बिज़नेस को बारे में जागरूक कर सके। लोगो को कॉन्टेस्ट्स के माध्यम से कुछ फ्री में देने की कोशिस करे जैसे कि ईबुक, कोर्स या और कुछ, ताकि जायद से ज्यादा लोग कॉन्टेस्ट्स में भाग ले सके।
20. अपने ब्रांड को पावरफुल बनाए (Make Your Brand Speaks)
अपने बिज़नेस को एक ब्रांड बनाए ताकि लोग उसे आसानी से याद रख सके, और जब भी बात आपके बिज़नेस की आये तो सबसे पहले बात ब्रांडिंग की होनी चाहिए। बहुत सारी कंपनिया है को ब्रांडिंग की वजह से फेमस है, एप्पल, केएफसी और भी बहुत सारी।
21. ऑडियंस को वैल्यू प्रदान करे (Deliver Value To Audience)
हर बिज़नेस से ऑडियंस सिर्फ वैल्यू चाहती है, इसलिए अपनी ऑडियंस को हमेशा वैल्यू प्रदान करे। लोग अगर किसी चीज़ के लिए पैसा देते हैं, या फिर किसी बिज़नेस के पास जाते है तो वो वैल्यू के लिए ही जाते है।
22. ब्लॉग बनाए (Make A Blog)
डिजिटल मार्केटिंग में ब्लॉग बहुत ही जरूरी है, ब्लॉग के जरिए आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बड़ा सकते है। बहुत सारे बिज़नेस ब्लॉग का इस्तेमाल करते है, अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए।
23. ग्राहक का रिव्यु लिखे (Write Customer Reviews)
किसी बिज़नेस के लिए इसके ग्राहक का रिव्यु बहुत मायने रखता है, इसीलिए अपनी वेबसाइट पर अपने ग्राहक का रिव्यु डाले, ताकि बाकी ग्रहको पर विशवास बन सके।
24. अपनी स्टोरी बताए (Tell Your story)
हर बिज़नेस को शुरू करने के पीछे एक स्टोरी होती है, वो स्टोरी अपने ग्राहकों को बताए ताकि आप अपने ग्राहक से कनेक्ट हो सके। आप ग्राहकों को अपनी स्टोरी बता कर अपना विशवास बना सकते है, इससे आपके बिज़नेस को बहुत फायदा होगा।
25. सोशल मीडिया साइट्स को फॉलो करो (Follow The Social Media Sites)
जैसा कि हम जानते है इंटरनेट की दुनिया मे सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है, आज बहुत सारे बिज़नेस सोशल मीडिया के माध्यम से ही चल रहे है। बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट इंटेरनेट पर उपलब्ध है, उन सभी को फॉलो करें।
26. ग्राहक को आकर्षित कर (Attract Your Customer)
किसी भी बिज़नेस के अंदर उसके ग्राहक बहुत मायने रखते है, इंटेरनेट की इस दुनिया मे आप अपने ग्राहक को आसानी से आकर्षित कर सकते है।
आप उन्हें कोई फ्री वेबिनार उपलब्ध करा सकते है, या फिर कोई फ्री ईबुक या फिर पॉडकास्ट, और भी बहुत सारी चीज़ें है जो आप अपने ग्राहक को फ्री उपलब्ध करा कर आकर्षित कर सकते हो।
27. सोशल मीडिया पर विज्ञापन करे (Advertising On Social Media)
सोशल मीडिया बिज़नेस के लिए एक अच्छा माध्यम बन चुका है, आज लोग सोशल मीडिया के तहत अपने बिज़नेस को आगे ले कर जा रहे है। सोशल मीडिया आपको अपने बिज़नेस के बारे में विज्ञापन करने की भी अनुमति देता है, जिसके लिए आपको पैसे देने होते है।
आप सोशल मीडिया पर विज्ञापन कर के भी अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है।
28. यूट्यूब चैनल खोले (Start YouTube Channel)
आज के समय मे 10 में से 8 लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते है, तो आप सोच सकते है कि यूट्यूब का कितना बड़ा रोल हो सकता है। यूटूबर एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है अपने बिज़नेस के बारे में प्रचार करने का, आप यूट्यूब पर अपने बिज़नेस के बारे में वीडियो बना कर डाल सकते है जो कि आपके बिज़नेस के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।
29. पॉडकास्ट शुरू करे (Start A Podcast)
आज के समय मे पॉडकास्ट का रोल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, आज लोग समय बचाने के लिए पॉडकास्ट को सुनते है ताकि उन्हें कम समय मे ज्यादा सीखने को मिले।
इसीलिए आप भी एक पॉडकास्ट बना सकते है, जिसके जरिए आप अपने बिज़नेस को promote कर सकते है।
30. अपने प्रोडक्ट का मूल्य तय करे (Define Your Product Price)
लोग प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके मूल्य को देखते है, किसी भी प्रोडक्ट के लिए उसका मूल्य बहुत मायने रखता है। इसीलिए अपने प्रोडक्ट का सही मूल्य पहले से ही निर्धारित करे।
31. न्यूस्लेटर बनाए (Create A Newsletter)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर न्यूस्लेटर बनाना बहुत ही आवश्यक है, आप न्यूस्लेटर के जरिये अपने बिज़नेस को आसानी से आगे बढ़ा सकते है और अपने प्रोडक्ट भी बेच सकते है।
32. वेबिनार ऑर्गनाइज करे (Organize A Webinar)
अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है, तो आपको लोगो से इंटरैक्ट करना पड़ेगा। वेबिनार एक बहुत ही अच्छा माध्यम है लोगो से इंटरैक्ट करने का। आप वेबिनार ना तहत लोगों से इंटरैक्ट कर सकते है, और अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते है।
33. लैंडिंग पेज बनाए (Create Unique Landing Page)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर लैंडिंग पेज का बहुत बड़ा रोल है, अगर आप कोई भी स्पेसिफिक प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हो तो आपको एक लैंडिंग पेज की बनाने की आवश्यकता होगी।इसलिए एक लैंडिंग पेज बनाए।
34. ऑप्टिमाइज़ लैंडिंग पेज (Optimize Landing Page)
अपने लैंडिंग पेज को प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करे, अपने लैंडिंग पेज को जितना हो सके उतना यूजर फ़्रेंडली बनाए। अपने लैंडिंग पेज को एक सिंपल लुक में डिज़ाइन करे।
35. शेयर इंटरेस्टिंग कंटेंट (Share Interesting Content)
कंटेंट क्रिएशन दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, आज लोग कंटेंट को बहुत ज्यादा पसंद करते है क्योंकि उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए अपनी ऑडियंस के साथ इंटरेस्टिंग कंटेंट शेयर करे।
36. अपने समय को मैनेज करे (Manage Your Time Effectively)
समय बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है, अगर हम अपने समय को सही से इस्तेमाल नही करते है तो हम आगे नही बढ़ सकते। इसीलिए अपने समय को अच्छे से मैनेज करे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा काम कर सके।
37. अपनी निच के अंदर इंफ्लुएंसर को फॉलो करें (Follow Influencer In Your Niche)
आप जिस भी निच के अंदर काम कर रहे है, उस निच के अंदर इंफ्लुएंसर को ढूंढे और उन्हें फॉलो करें। इस टेक्निक से आपके बिज़नेस को बहुत फायदा मिलेगा।
38. ईमेल मार्केटिंग शुरू करे (Start E-mail Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर ईमेल मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल है, ईमेल मार्केटिंग के जरिए आप अपनी खुद एक ऑडियंस बना सकते है। ईमेल मार्केटिंग के बहुत ही अच्छा तरीका है, अपने बुसिनेस को प्रमोट करने का, और अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचने का।
39. फॉलोवर्स बनाए (Make Your Followers)
लोग लोगो को देखकर ही जुड़ते है, अगर आपके पास पहले से ही फॉलोवर्स होंगे तो लोग खुद पर खुद आपके साथ जुड़ेंगे। इसीलिए जितना हो सके सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाए।
40. कुछ नया करे (Try New Things)
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर नई नई चीज उतपन होती रहती है, हर बिज़नेस अपने हिसाब से डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करता है। इसीलिए नई नई चीज़े करने की कोशिश करे।
Frequently Asked Questions
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे?
डिजिटल मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरिके होते है, जैसे ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, पे पर क्लिक मार्केटिंग, और भी बहुत सारे। आपको अपने बिज़नेस ये हिसाब से देखना होगा की आपके लिए कोनसी मार्केटिंग सही रहेगी।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें व्यापर दस गुना बढ़ाने के लिए?
डिजिटल मार्केटिंग दो तरह से की जाती है, एक आर्गेनिक मार्केटिंग और दूसरा पेड मार्केटिंग। आर्गेनिक मार्केटिंग के अंदर आप फ्री में मार्केटिंग कर सकते है, और पेड मार्केटिंग में आप पैसे दे कर। तो आप दोनों तरह से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है, यह आपके ऊपर निर्भर करता की आप किस तरह की मार्केटिंग करोगे आर्गेनिक या पेड।