15 डिजिटल बिज़नेस आइडियाज | Digital Business Ideas In Hindi

जैसा की हम जानते है आज डिजिटल चीज़ो का जमाना है और आज चीज़े भी बदलती जा रही है, आज बहुत सारे लोग अपने डिजिटल बिज़नेस कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

आज बहुत सारे लोग डिजिटल बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन ये नहीं जानते की कोनसा बिज़नेस शुरू करे।

आज हम आपको कुछ डिजिटल बिज़नेस आइडियाज | Digital Business Ideas In Hindi में बताएंगे जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते है।


15 डिजिटल बिज़नेस आइडियाज | Digital Business Ideas In Hindi

1. ऑनलाइन टीशर्ट का बिज़नेस (Online T-shirt Business)

जैसा कि हम जानते है आज के समय मे लोग खुद की पसंद की चीज़ें पहनना पसंद करते है, आज मार्किट के अंदर बहुत सारी वेबसाइट और कंपनियां उपलब्ध है जहा पर आप खुद की पसंद की टीशर्ट डिज़ाइन कर सकते हो।

आप एक ऑनलाइन टीशर्ट शॉप शुरू कर सकते हो जहा पर लोग खुद के पसंद के डिज़ाइन बना सके।

2. ड्रॉपशिपिंग (Drop Shipping)

ड्रॉपशिपिंग भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, जैसे जैसे ई कॉमर्स इंडस्ट्री बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही ड्राप शिपिंग का बिज़नेस भी बढ़ता जा रहा है।

ड्राप शिपिंग बिज़नेस एक लाभदायक बिज़नेस है अगर इसे अच्छे तरीके से किया जाए तो।

अगर आपऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो ड्राप शिपिंग एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

3. वीडियो प्रोडूसर (Video Producer)

मार्किट के अंदर वीडियो की डिमांड बढ़ते जा रही है, आज लोग चीज़ों की पढ़ने से ज्यादा सीखना पसंद करते है।

अगर आप थोड़े बहुत क्रिएटिव हो तो आप वीडियो प्रोडूसर का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।

4. थीम डिज़ाइनर (Theme Designer)

ऑनलाइन की दुनिया मे थीम का बहुत बडा रोल है, ऑनलाइन बिज़नेस के अंदर हमे वेबसाइट बनाने के लिए एक थीम की आवश्यकता पड़ती है।

अगर आपको टेक्नोलॉजी में रुचि है तो आप थीम डेवेलोप कर सकते हो और उसे मार्किट में बेच सकते हो।

5. कस्टमर सर्विस एजेंट (Customer Service Agent)

जैसा कि हम जानते है कोरोना वायरस के बाद अधिक से ज्यादा चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है, अब लोगो को काम करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही है आज लोग घर से भी काम कर सकते है।

आप घर से ही कस्टमर सर्विस एजेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते है जो कि एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।

6. 3डी चीज़ों (3D Printing)

जैस जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही दुनिया भी बदलती जा रही है।

आज लोगो को क्रिएटिव चीज़े बहुत पसंद आती है, आज 3डी चीज़ों का जमाना है, तो आप 3डी प्रोडक्ट की प्रिंटिंग कर सकते है।

7. ई-कॉमर्स स्टोर (E-commerce Store)

आज हम कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही है हम घर बैठे आज ई कॉमर्स के माध्यम से सामान मंगा सकते है। ई कॉमर्स इंडस्ट्री एक बहुत ही बड़ी इंडस्ट्री है और यह इंडस्ट्री दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

आप या तो खुद का एक ई कॉमर्स स्टोर बना सकते होया फिर आप किसी ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर खुद के प्रोडक्ट बेच सकते हो जो कि एक बहुत ही बढ़िया बिज़नेस हो सकता है

8. पॉडकास्ट (Podcasting)

अब जमाना बदलता जा रहा है अब जमाना चीज़े पढ़ने का नही है चीज़ों को सुनने का है। आज लोग अपने समय को बचाने के लिए चीज़ों को सुनना पसंद करते है।

अगर आप किसी टॉपिक का बारे में जानकारी है या आप कोई चीज़ या टॉपिक अच्छा लगता है तो आप उसे पॉडकास्ट के माध्यम से लोगो तक पोहचा सकते हो।

9. एप्लीकेशन बनाए (Build An App)

जैसा कि हम जानते है आज अधिक से ज्यादा चीज़े हमारे फोन में ही होती है, हम अपने फोन के अंदर कई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।

हमारा फोन एप्लीकेशन से भरा रहता है, हमारे फोन के अंदर हर एप्पलीकेशन का कोई ना कोई इस्तेमाल जरूर होता है।

आप भी एक एप्लीकेशन बना सकते हो या फिर एप्पलीकेशन बनाने का बिज़नेस कर सकते हो।

10. ऑनलाइन गेम बनाए (Create An Online Game)

गेमिंग इंडस्ट्री दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, मार्किट के अंदर हर दिन नए नए गेम लॉन्च होते है और बहुत सारे लोग गेम खेलना बहुत पसंद करते है।

आप भी एक और गेम बना सकते हो और अच्छ अच्छ पैसा कमा सकते हो।

11. लीड जनरेशन सर्विस प्रोवाइडर (Lead Generation Service Provider)

अधिकांश व्यवसाय ग्राहकों का पीछा कर रहे हैं और रूपांतरण दर बढ़ाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। इसका मतलब है कि लीड जनरेशन जैसी गतिविधियों में निवेश करना जो समय लेने वाली हो सकती हैं। इस वजह से, कई कंपनियां लीड जनरेशन सर्विस प्रोवाइडर को टास्क आउटसोर्स करती हैं। यदि आप फोन पर अच्छे हैं और अजनबियों तक शोध और आउटरीच करने का आनंद लेते हैं, तो आपको यह बिज़नेस करना चाहिए।

12. वेबसाइट डेवलपर (Website Developer)

वेबसाइट विकास की निरंतर मांग बढ़ है क्योंकि व्यवसाय हमेशा अधिक बिक्री प्राप्त करने के लिए अपनी वेबसाइटों को अपग्रेड और बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। इसका मतलब है कि आप नई और मौजूदा वेबसाइटों पर एक साथ काम कर सकते हैं, और हर समय नई चीजों को आजमा सकते हैं। यदि लगातार चुनौती दी जा रही है तो आप क्या देख रहे हैं, वेबसाइट विकास आपके लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन व्यवसाय हो सकता है।

13. रिमोट ग्राहक सेवा एजेंट (Remote Customer Service Agent)

अगर आपको लोगों की मदद करना अच्छा लगता है, लेकिन आप पूरे दिन कॉल सेंटर या कार्यालय में नहीं फंसना चाहते हैं, तो एक रिमोट ग्राहक सेवा एजेंट बनें और अपने घर के आराम से लोगों की मदद करें। चैट, ईमेल, फोन, वीडियो या अन्य तरीकों से लोगों की मदद करने के बीच चुनें और हर दिन लोगों के लिए दिन बचाएं। यह आपको अपना पहला मिलियन नहीं बना सकता है, लेकिन लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है।

14. ऑनलाइन रिसर्च (Online Research)

किसी भी बिज़नेस के लिए रिसर्च एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, छोटे से लेकर बड़े लेवल की कम्पनिया भी अपनी रिसर्च पर धायण देती है। अगर आप एक ऑनलाइन बिज़नेस की तलाश में है तो आप ऑनलाइन रिसर्च बिज़नेस शुरू कर सकते है।

15. वर्चुअल असिस्टेंस (Virtual Assistance)

वर्चुअल अस्सिटेंस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, आज हर कंपनी को वर्चुअल अस्सिटेंस की जरूरत पड़ती है। अगर आप एक ऐसे बिज़नेस की तलाह में है जिसे आप घर से ही कर सके तो आपको वर्चुअल असिस्टेंस का बिज़नेस कर सकते हो।

Leave a Reply