Dhani card se paise kaise nikale : हमारे पास काफी समय से को कॉमेंट आ रहे थे क्या हम धनी कार्ड से बैंक अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि आप ही धनी एप इस्तेमाल करते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए इंर्पोटेंट होने वाला है क्योंकि इस स्टेप में हम आपको डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर किए हैं।
Dhani App से पैसे कैसे कमाएं – ऑनलाइन शॉपिंग, गेमिंग सहित 5 कारगर तरीके
दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि जब भी हमे तत्काल पैसा की आवश्यकता होती है तब हम डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि हम बाद में पैसा जमा कर पाए, आज हमारे पास भी ऐसी सिचुएशन आ चुकी है कि हमें आसपस कि कोई भी व्यक्ति पैसा नहीं दे रहे है जिसके कारण धनी app से पैसा withdraw करना चाहते हैं.
किन्तु ऐसे कोई users हैं जो क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालना चाहते हैं. तुम्हें पहले की बात पानी क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालना काफी मुश्किल था और नहीं के बराबर भी निकलता था लेकिन अब धनी ऐप से पैसा निकालना आसान है बस इसके लिए हमें थर्ड पार्टी मोबाइल पर लटका इस्तेमाल करना होता है।
धनी कार्ड से पैसा कैसे निकाले । Dhani card se paise kaise nikale
ऐसे कोई यूजर है जो धनी वॉयलेट से पैसा withdraw करना चाहते है और शायद आप भी अपने बैंक खाते में राशि भेजना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है. बस इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले धनी ऐप को खोले।
- होम पेज पर क्लिक करे, अब नीचे services टैब पर क्लिक करे।
- इसके बाद Bank Transfer ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना बैंक अकाउंट नंबर जोड़े, यानि जिस भी खाता पर पैसे भेजना चाहते हैं। उस व्यक्ति का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code तथा बैंक शाखा नाम दर्ज करे।
- Add bank account ऑप्शन पर क्लिक करे।
- बैंक अकाउंट चयन करे।
- जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना पैसा दर्ज करे।
- Continue पर क्लिक करें।
- Transfer पर क्लिक करे।
अब आपका राशि dhani card से कट चुका है. और कुछ ही समय के बाद बैंक खाते मे पैसा प्राप्त हो जाएगा, इसके अलावा register मोबाइल नंबर पर भी मैसेज प्राप्त हो जायेगा. अब आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा या फिर एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
इसे भी देखे :-
धनी क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
आप काफी वक्त से Credit card यूज कर रहे हैं और आपके मन में ऐसे कोई विचार आ रहे हैं क्या हम क्रेडिट कार्ड से पैसा withdraw कर सकते हैं.
तो मैं आपको बता दूं कि धनी एप्स डायरेक्ट क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने का विकल्प नहीं दिया है हालांकि हम क्रेडिट कार्ड से किसी भी शॉपिंग साईट या फिर ऑनलाइन ऑफलाइन सामान को खरीद सकते हैं. किन्तु पैसा निकालने के लिए किसी और थर्ड पार्टी mobile wallet का सहारा लेना होगा। लेकिन इससे पहले dhani card का details कॉपी कर ले। यदि physical card हैं तो ठीक है।
अब आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा कट जाएगा और इसके बाद उस बैंक होल्डर के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा कुछ ही समय के बाद खाताधारक के रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर भी मैसेज प्राप्त हो जाएगा कि आपके खाते में इतना राशि credit हुआ है।
FAQs :- धनी क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले
Q : क्या हम धनी फ्रीडम कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans : जी हां अब आप किसी भी बैंक खातों और धनी वॉलेट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q : मैं धनी क्रेडिट लाइन से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?
Ans : हालांकि यह पहले संभव नहीं है लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिसे करने के बाद हम credit लाइव से पैसा withdraw कर सकते हैं बस इसके लिए हमें phonePe का सहारा लेना होगा जिसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताये हैं।
Q : धनी वॉलेट से बैंक में पैसा ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?
Ans : यदि आप अभी पैसा विद्रोह करते हैं तो यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में 3 से 5 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगा, यदि संडे या फिर कोई हॉलीडे है तो इस स्थिति में 5 से 7 दिन भी लग सकते हैं।
अंतिम बात :- उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful हुआ होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने और धनी से पैसा निकालने के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर कर पाए. आशा है इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा आप से रिक्वेस्ट है कि पोस्ट को अपने दोस्त तक जरूर शेयर कर दे और स्टार देना ना भूलें।