Content यह एक ऐसा शब्द है जिसे आप अक्सर blogging तथा digital marketing की दुनिया में सुनते होंगे। पर क्या आप वास्तव में जानते हैं content का मतलब क्या होता है? कांटेक्ट किस किस प्रकार का होता है? तो चलिए आज हम जानते हैं Content meaning in Hindi.
आपके भी मन में अक्सर यह सवाल उठता होगा कि सोशल मीडिया पर सभी जगह content को लेकर चर्चा ही कि होती है दरअसल डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में बहुत ही बड़ी कहावत है content is king. चाहे आप यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हो, फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हो, इंस्टाग्राम पर reels बना रहे हो या अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिख रहे हो। सभी जगह आपका content ही matter करता है। इसीलिए कांटेक्ट को इतनी ज्यादा अहमियत दी जाती है।
Content meaning in Hindi मतलब क्या होता है?
बिल्कुल सरल भाषा में समझे तो content को किसी भी टॉपिक या विषय वस्तु का विश्लेषण कहा जा सकता है। यह विश्लेषण या तो ऑडियो या तो वीडियो या फिर लिखित रूप से हो सकता है। चलिए इस एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं।
मान लीजिए आपने एक टॉपिक सोचा जिसका नाम है blogging से पैसा कैसे कमाए? तो इसका कंटेंट बहुत तरीके से ऑनलाइन दुनिया में उपलब्ध हो सकता है। सबसे पहले आपको इसका लिखित कॉन्टेंट बहुत सारे वेबसाइट पर मिल जाएगा जिसे आप आसानी से जाकर पढ़ सकते हैं। उसके बाद आपको इसके ऊपर बहुत सारे videos YouTube पर मिल जाएंगे जो कि एक वीडियो कंटेंट हुआ।
High quality content Vs low quality content
Content भी दो तरह के होते हैं एक High quality content और दूसरा low quality content. अब high quality content का मतलब क्या होता है कि आपने जो भी जानकारी या विश्लेषण किसी टॉपिक को ऊपर दिया है, उसमें कितना वजन है। यानी कि यूजर को उससे कितना ज्यादा फायदा हो रहा है। यही आपके कंटेंट की क्वालिटी को बताता है।
मान लीजिए किसी टॉपिक के ऊपर आपने वीडियो बनाया या आर्टिकल लिखा की घर बैठे पैसा कैसे कमाए और आपने उस कांटेक्ट में यूजर को सिर्फ गुमराह करने की कोशिश की है यानी आपने कोई वाजिब तरीका नहीं बताया है, तो यह कभी भी high quality content नहीं हो सकता है और यह एक low quality content कहलाएगा।
इसी के विपरीत यदि आपने अपने कांटेक्ट में सभी बेहतरीन तरीकों का जिक्र किया है जैसे blogging, affiliate marketing, YouTube channel आदि तब यह एक high quality content कहलाएगा।
Types of content: content कितने प्रकार के होते हैं?
कॉन्टेंट को हम बहुत तरीकों से विभाजित कर सकते हैं तो चलिए अब हम देखते हैं कि विभिन्न प्रकार के कंटेंट क्या-क्या होता है।
Web content writing in hindi
किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कांटेक्ट लिखने का मतलब होता है Web content writing यानी की जब आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे मीडियम रेडिट इत्यादि पर या किसी फोरम पर या किसी वेबसाइट पर पर कांटेक्ट पब्लिश करते हैं तो वह web content writing कहलाता है।
Web content writing में विभिन्न प्रकार के text, images, GIF, vedios आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
Academic Content writing
Academic Content writing, Web content writing से बिल्कुल अलग होता है। इसमें आपको कुछ खास फॉर्मेट में ही content लिखना पड़ता है। उसके बाद आपको विभिन्न प्रकार से referencing करनी पड़ती हैं। आप केवल अपने तर्क पर बातें नहीं कर सकते हैं, आपको बिल्कुल प्रूफ देना पड़ता है और वह भी authentic वेबसाइट से। इसमें सबसे महत्वपूर्ण काम रिसर्च का होता है। आप जितना ज्यादा रिसर्च करेंगे उतना ज्यादा academic Content अच्छे से लिख पायेंगे।
YouTube content
जब जी हम किसी टॉपिक पर यूट्यूब में वीडियो बनाते हैं तो उसके लिए एक अच्छा खासा script तैयार करते हैं कि आखिर हमें वीडियो में क्या बोलना है और क्या बताना है। इसी script को ही YouTube content कहा जाता है।
YouTube content सिर्फ और सिर्फ यूजर के बेस पर ही होता है यानी कि यूजर को कौन सी बातें ज्यादा जल्दी समझ में आएगी, इस पर ज्यादा फोकस किया जाता हैं। यूट्यूब कंटेंट बनाने के लिए आपका communication skill काफी तगड़ा होना चाहिए। साथ ही किसी भी चीज को आसानी से समझाने की काबिलियत भी होनी चाहिए।
निष्कर्ष: Content meaning in Hindi
तो ऊपर हमने देखा कि Content meaning in Hindi क्या होता है? Content कितने प्रकार के होते हैं? हाई High quality तथा low quality content क्या होता है इत्यादि। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।
ब्लॉगिंग तथा एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े सभी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेशक कमेंट बॉक्स में अपनी राय रखें।
इसे भी पढ़े –
अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।