Blogging Business Ideas In Hindi: जैसा की हम जानते है आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस करना कितना आसान हो गया है, अगरहम ऑनलाइन बिज़नेस की बात करे तो ऑनलाइन बिज़नेस के अंदर एक नाम ब्लॉग्गिंग का भी आता है।
ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस माना जाता है, और बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग कर के काफी अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।
लेकिन आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जो की नहीं जानते की ब्लॉग क्या है और कैसे शुरू करे, आज हम आपको बताएंगे की आप एक ब्लॉग कैसे शुरू कर सकते है।
ब्लॉग क्या है? (What is blogging)
सरल सब्दो में अगर बात करे तो ब्लॉग का मतलब अपने विचारो का किसी जानकारी को डिजिटल माध्यम से लोगो तक पोहचाना ब्लॉग कहलाता है।
बहुत सारे लोग है जो ब्लॉगिंग कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, ब्लॉग अपने विचारो या किसी जानकारी को रखने का एक अच्छा माध्यम है।
बहुत सारे लोग आज भी नहीं जानते है की ब्लॉग क्या है और कैसे शुरू करे।
ब्लॉग क्यों शुरू करे? (Why you should start a blog)
- ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचार लोगो तक पोहचा सकते है।
- ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी खुद की एक ऑडियंस बना सकते हो।
- ब्लॉग के माध्यम से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हों।
- ब्लॉग के माध्यम से आप लोगो से जुड़ सकते है।
Requirements for a blog
- सेटअप ब्लॉग (Setup Blog)
ब्लॉग शुरू करने के लिए जो सबसे पहला कदम है वो है ब्लॉग को सेटअप करना, एक ब्लॉग को सेटअप करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जैसे वर्डप्रेस, ब्लॉगर, विक्स इत्यादि।
- कंटेंट जोड़े (Add Content)
ब्लॉग को सेटअप करने के बाद अब आपको उसमे कंटेंट डालना होगा, और समय के अनुसार उसे अपडेट करना होगा।
- मार्किट (Market)
जैसे हर बिज़नेस के अंदर मार्किट को समझना बहुत ही जरूरी होता है वैसे ही ब्लॉग्गिंग के अंदर आपको मार्किट को समझना पड़ेगा और रणनीति त्यार करनी पड़ेगी।
- मॉनेटिज़शन मेथड (Monetization Method)
एक ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके उपलबध है जैसे गूगल एडसेंसे, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, प्रीमियम कंटेंट, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि। आपको यह तय करना है की आप इन सभी चीज़ो में से अपने ब्लॉग के अंदर लागु करोगे और उससे पैसा कमाओगे।
ब्लॉग कैसे शुरू करे? (How to start a blog)
एक ब्लॉग शुरू करना इतना कठिन कार्य नहीं है, अगर आप ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते हो तो निचे गए स्टेप को फॉलो करे।
- Step #1: सबसे पहले निच (टॉपिक) चुने
- Step #2: उसके बाद एक प्लेटफार्म चुने
- Step #3: डोमेन और होस्टिंग ले
- Step #4: ब्लॉग का डिज़ाइन और थीम चुने
- Step #5: अपना पहला ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करे
- Step #6: अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करे
- Step #7: अपने ब्लॉग का प्रमोशन करे
- Step #8: अपने ब्लॉग को मॉनेटिज़शन करे
शुरू करे यह प्रॉफिटेबल ब्लॉग बिज़नेस | Blogging Business Ideas In Hindi
1. फाइनेंस ब्लॉग (Finance Blog)
अगर हम ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री की बात करे तो ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री के अंदर फाइनेंस का नाम सबसे पहले आता है, फाइनेंस निच एक बहुत ही अच्छी निच है। बहुत सारे लोग इस निच के अंदर काम कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
अगर आप फाइनेंस के बारे में जानकारी रखते है तो आप फाइनेंस ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हो।
2. प्रोडक्ट रिव्यु ब्लॉग (Product Review Blog)
जैसा की हम जानते है हम कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके बारे में लोगो की राय जानना चाहते है, इसीलिए हम कोई भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में सर्च करते है।
प्रोडक्ट रिव्यु एक बहुत ही अच्छी निच है, यह निच दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, और इस निच के अंदर प्रॉफिट भी बहुत है।
आप इस निच के अंदर गूगल एडसेंस के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी पैसा कमा सकते हो।
3. सोशल मीडिया ब्लॉग (Social Media Blog)
आज की दुनिया सोशल मीडिया से जुडी हुई दुनिया है, बहुत ही काम लोग ऐसे होंगे जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करते हो, सोशल मीडिया का इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
सोशल मीडिया निच के अंदर काम करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है, इस निच के अंदर भी गूगल एडसेंसे के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी पैसा कमाया जा सकता है।
4. ट्रेवल ब्लॉग (Travel blog)
एक रिसर्च के अनुसार पता अनुमान लगाया गया है की हर साल लोगो के घूमने की संख्या बढ़ती जा रही है, लोग अपनी कमाई का २० प्रतिशत हिस्सा बाहर घूमने में खर्च करना पसंद करते है।
ट्रेवल ब्लॉग एक अच्छा ब्लॉग बन सकता है अगर इससे अच्छे से किया जाए तो, अगर आपको ट्रेवलिंग में रूचि है तो ट्रेवल ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हो।
5. बिज़नेस ब्लॉग (Business Blog)
बिज़नेस निच के बहुत ही अच्छी निच है बहुत सारे लोग इस निच के अंदर ब्लॉग्गिंग कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। अगर आपको बिज़नेस के बारे में जानकारी है तो आप बिज़नेस निच पर काम कर सकते है।
6. फैशन ब्लॉग (Fashion Blog)
जैसा की हम जानते है बहुत सारे लोग ऐसे है जो की जानते ही नहीं की उन्हें क्या पहनना चाहिए क्या नहीं, इसीलिए या तो वो गूगल पर सर्च करते है या फिर यूट्यूब पर।
फैशन एक ऐसी निच है जिसकी डिमांड कभी भी ख़तम नहीं होगी, फैशन निच के अंदर कम्पटीशन तो बहुत है लेकिन इस निच के अंदर प्रॉफिट भी बहुत है।
आप इस निच के अंदर गूगल एडसेंसे के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी पैसा कमा सकते है।
7. टेक ब्लॉग (Tech Blog)
टेक्नोलॉजी से तो हम सभी भली भाती परिचित है, टेक्नोलॉजी निच के अंदर बहुत साड़ी चीज़े कवर होती है, अगर आपको टेक्नॉलजी में रूचि है तो आप एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग शुरू कर सकते हो।
8. फिटनेस ब्लॉग (Fitness Blog)
जैसा की हम जानते है हर कोई अपनी हेल्थ कोई स्वस्थ रहना चाहता है, फिटनेस निच भी एक भुगत अच्छी निच है, इस निच के अंदर भी काम करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
9. गेमिंग ब्लॉग (Gaming Blog)
गेमिंग इंडस्ट्री दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, और इस इंडस्ट्री के अंदर प्रॉफिट भी बहुत है। आप एक गेमिंग ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हो, और गूगल एडसेंसे के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते हो।
10. एजुकेशनल ब्लॉग (Educational Blog)
जैसा की हम जानते है कोरोना के बाद सभी चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है , आज के समय में एजुकेशन सिर्फ स्कूल या कॉलेज तक ही सिमित नहीं रह गई है बल्कि एजुकेशन ने भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा ले लिया है।
अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो या उसमे रूचि रखते हो तो आप एजुकेशन ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हो।