Electricity यानी बिजली मानव की निजी जरूरतों में से एक है, बिजली आज हर एक मानव के लिए आवश्यक हो गई है, वर्तमान समय में बिजली की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य होते हैं। आजकल यदि बच्चों की पढ़ाई करनी होती है तो उसके लिए भी बिजली का होना आवश्यक है, सीधे-सीधे हम यह कह सकते हैं कि बिजली के बिना हमारी जिंदगी संपूर्ण नहीं है। इस बात से तो हर एक व्यक्ति परिचित है कि हम जो भी बिजली का इस्तेमाल करते हैं इसके लिए हमें पैसे अदा करना पड़ता है, यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा कि बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? बिजली बिल चेक करने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?
बिहार बिजली बिल चेक करने से पहले आपको इस बात को सुनिश्चित कर लेना होगा कि आपको बिजली Provide काम करने वाले कंपनी का नाम क्या है; वैसे तो बिहार में बिजली प्रदान करने वाली कंपनियां: SBPDCL यानी South Bihar Power Distribution Company Limited एवं NBPDCL यानी Nouth Bihar Power Distribution Company Limited हैं।
आप अपनी बिजली Provide करने वाली कंपनी का नाम सुनिश्चित करने के लिए अपने किसी पुराने बिजली बिल पर कंपनी का नाम देख सकते हैं, वैसे अगर आप South बिहार के रहने वाले होंगे तो आपका कंपनी एसबीपीडीसीएल होगा, एवं यदि आप North बिहार के रहने वाले होंगे तो आपका कंपनी एनबीपीडीसीएल होगा।
अपने बिजली Provide करने वाले कंपनी का नाम सुनिश्चित करने के बाद आप अपना CA यानी Consumer Number नंबर याद रखें; यदि आपके पास Consumer Number नहीं है तो आप इसे किसी पुरानी बिजली बिल में देख सकते हैं, वहां आपको अपना Consumer Number मिल जाएगा।
यदि आपके पास अपना कोई पुराना बिजली का बिल नहीं है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित विधियों को फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आप अपना Consumer Number जान पाएंगे।
SBPDCL का Consumer Number प्राप्त करें?
SBPDCL का Consumer Number प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित विधियों को सावधानीपूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचे।
https://sbpdcl.co.in/(S(3bun1eo1yytxb2ubfdlznphn))/frmquickbillpaymentall.aspx
- SBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको नीचे दिए गए इमेज के जैसा: Click here to know your CA number का ऑप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें।
- Click here to know your CA number पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा, जहां आपको नीचे दिए गए इमेज के जैसा: Search Rular Consumer एवं Search Urban Consumer के दो ऑप्शन मिलेंगे, आप यदि ग्रामीण इलाके से हैं यानी गांव से हैं तो आप Search Rular Consumer चुने एवं यदि आप शहरी इलाके से हैं तो आप Search Urban Consumer का ऑप्शन चुने। [आप मुझे इमेज में देख सकते हैं कि मैंने Search Urban Consumer का ऑप्शन चुना है क्योंकि मैं शहरी Consumer हूं।]
- Search Rular Consumer / Search Urban Consumer दोनों में से कोई एक ऑप्शन सुनने के बाद आप अपने Division एवं Sub Division को चुने और फिर अपना Old Consumer Id भरे; आपको अपना Old Consumer Id आपके उस कागज/दस्तावेज पर मिल जाएगा जो आपको बिजली कनेक्शन लेने वक्त मिला था। यदि आपके पास वह दस्तावेज ना भी हो तो आप अपना मीटर नंबर भी Old Consumer Id वाले ऑप्शन में भर सकते हैं, क्योंकि अधिकांश स्थितियों में Old Consumer Id लोगों का मीटर नंबर ही होता है। मीटर नंबर को आप अपनी मीटर में देखकर प्राप्त कर सकते हैं।
- Old Consumer Id भरने के बाद आप बगल में दिए गए ऑप्शन “Search” पर क्लिक करें, Search पर क्लिक करते ही आपको अपना CA (Consumer Number) प्राप्त हो जाएगा।
NBPDCL का Consumer Number कैसे प्राप्त करें?
NBPDCL का Consumer Number प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित विधियों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचे।
https://nbpdcl.co.in/(S(3bun1eo1yytxb2ubfdlznphn))/frmquickbillpaymentall.aspx
- अब आप SBPDCL का Consumer Number प्राप्त करने वाले Step2 से Step5 को फॉलो करें, इसकी सहायता से आप NBPDCL का Consumer Number भी चेक कर पाएंगे, SBPDCL एवं NBPDCL का Consumer Number प्राप्त करने की विधि सामान इसलिए, है क्योंकि दोनों वेबसाइट दरअसल एक ही तरीके से काम करती हैं।
आशा है आप तक आपने अपनी SBPDCL या NBPDCL का Consumer Number प्राप्त कर दिया होगा; चलिए अब हम जान लेते हैं कि बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?
SBPDCL का बिजली बिल कैसे चेक करें?
SBPDCL का बिजली बिल चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित विधियों को सावधानीपूर्वक फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचे, आपको नीचे दिए गए इमेज के तरह एक ऑप्शन (कृपया उपभोक्ता संख्या डालें।) दिखाई देगा।
https://sbpdcl.co.in/(S(3bun1eo1yytxb2ubfdlznphn))/frmquickbillpaymentall.aspx
- आप इस ऑप्शन (कृपया उपभोक्ता संख्या डालें।) में अपना CA (Consumer Number) भरे।
- Consumer Number नंबर भरने के बाद आप Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बिजली का बिल [Net payable before due date] वाले ऑप्शन में दिख जाएगा, जो नीचे दिए गए इमेज के रूप में होगा; आप यहां देख सकते हैं कि मेरे बिजली का बिल 0 दिखा रहा है, क्योंकि मैंने पूरा पैसा जमा कर रखा।
NBPDCL का बिजली बिल कैसे चेक करें?
NBPDCL का Consumer Number प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित विधियों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके NBPDCL के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचे।
https://nbpdcl.co.in/(S(3bun1eo1yytxb2ubfdlznphn))/frmquickbillpaymentall.aspx
- अब आप SBPDCL का बिजली बिल चेक करने के Step2 से Step5 को फॉलो करें, जिसकी सहायता से अपना NBPDCL का भी बिजली बिल चेक कर पाएंगे।
यदि आप चाहें तो View Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिजली का बिल डाउनलोड कर सकते हैं, एवं Pay Bill पर क्लिक करके अपनी बिजली बिल बकाया ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते हैं।
निष्कर्ष।
उपयुक्त जानकारी पढ़कर आपको इस बात का अवश्य ही ज्ञान हो गया होगा कि बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करते हैं, एवं यह भी जानने को मिला होगा कि CA नंबर कैसे प्राप्त किया जाता है। यदि आपको हमारी यह लेख थोड़ी भी Useful लगी तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करें एवं MyBagicha को आपके जैसे और लोगों तक पहुंचने में सहायता करें।