जैसा कि हम जानते है आज में समय मे हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है और बहुत सारे लोग अपना बिज़नेस कर रहे है।
लेकिन बहुत सारे लोग बिज़नेस करने से पहले सोचते है कि क्या इस बिज़नेस में हमे प्रॉफिट होगा या इस बिज़नेस से हम पैसा कमा सकते है।
तो आज हम आपको 20 लाभदायक बिज़नेस | Best Business Ideas In Hindi बताएंगे जिन्हें कर के आप प्रॉफिट कमा सकते हो।
आज ही शुरू करे यह 15 लाभदायक बिज़नेस | Best Business Ideas In Hindi
1. स्मार्ट होम डेवलपर (Smart Homemade Developer)
जैसा कि हम जानते है आज टेक्नोलॉजी के जमाने मे आटोमेटिक चीज़े ज्यादा चल रही है, आज कल घर के अंदर अधिक से ज्यादा चीज़े आटोमेटिक इस्तेमाल की जाती है।
भारत के अंदर आटोमेटिक चीज़े अभी इतनी इस्तेमाल नहीं की जा रही है लेकिन धीरे धीरे इसका इस्तेमाल बढ़ता जाएगा।
आप घर के अंदर स्मार्ट चीज़ों को डेवेलोप कर सकते हो, और यह बिज़नेस आने वाले समय मे बहुत चलेगा।
2. फैसिलिटी मैनेजमेंट (Facility Management)
फैसिलिटी मैनेजमेंट का काम दिए गए बजट के अंदर इमारतों को सुनिचित करने का होता है। आप इस बिज़नेस की शुरुआत आसानी से कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
3. एनवायरनमेंट कंसलटेंट (Environmental Consultant)
जैसा कि हम जानते है प्राइवेट कंपनी और गवर्नमेंट को एनवायरनमेंट के प्रति जागरूक रहना पड़ता है, सरकार और प्राइवेट कंपनियों को एनवायरनमेंट की रिपोर्ट रखनी होती है जिससे कि वे इसे कंट्रोल कर सके।
आप एक एनवायरनमेंट कंसलटेंट बन सकते है, सरकार और कंपनी दोनों को एनवायरनमेंट के प्रति डेटा दे सकते हो।
4. ऑनलाइन कंसलटेंट (Online Consultant)
आज के समय मे ऑनलाइन कंसलटेंट एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस चल रहा है, अगर आपको किसी चीज़ के बारे में जानकारी है तो आप लोगो को ऑनलाइन कंसलटेंट कर सकते हो, और उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हो।
5. पर्सनल केअर (Personal Care)
आज के समय मे लोग पर्सनल चीज़े लेना बहुत पसंद करते है जैसे, पर्सनल जिम ट्रेनिंग, पर्सनल गाइडेन्स, पर्सनल केअर ट्रेनिंग इत्यादि। तो आप भी लोगो को कुछ पर्सनल ट्रेनिंग प्रदान कर सकते हो और उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हो।
6. ग्रडेनिंग (Gardening)
आज कल घर मे एक छोटा सा पार्क या कोई हरि भरी जगह सबको पसंद आती है, और सब एक छोटा सा पार्क या हरि भरी जगह चाहते है। तो आप ग्रडेनिंग की सर्विस प्रदान कर सकते हो।
7. मसाज थेरेपिस्ट्स (Massage Therapists)
मसाज थेरेपिस्ट्स भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है, आप इस बिज़नेस को काफी कम पैसे के अंदर शुरू कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो म
8. ऑनलाइन सर्विस (Online Services)
आज के समय में ऑनलाइन चीज़ों का दौर बढ़ता जा रहा है, आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्विस प्रदान कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
अगर आपको कोई भी टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीज़ आती है जैसे ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इत्यादि तो आप ऑनलाइन सर्विस प्रदान कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
9. प्रॉपर्टी सर्विस Property Services
अगर आपको प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी है या आपके थोड़े बहुत लोगो से कांटेक्ट है तो आप प्रॉपर्टी सर्विस प्रदान करा सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
10. मूविंग सर्विस (Moving Service)
मूविंग सर्विस यानी कि सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पोहचाना, आप सामान को एक जगह से दूसरी जगह पोहचाने का काम कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
11. फाइनेंसियल एडवाइजर (Financial Advisor)
जैसे कि हम जानते है हर किसी को पैसे की समझ नही होती है हर कोई पैसे को मैनेज नही कर पाता है। अगर आपको पैसे की समझ है आपको पता है कि पैसे को कैसे मैनेज करे तो आप लोगो को यह सीखा सकते हो।
12. पुराने फर्नीचर (Antique Furniture)
जैसा कि हम जानते है बहुत सारे लोग पुरानी चीज़े खरीदना पसंद करते है, इसीलिए आप पुराने फर्नीचर काम रेट पर बेच सकते हो, और बिच में कुछ कमीशन कमा सकते हो।
13. डेटा एनालिसिस (Data Analysis)
कंपनी के लिए डेटा का बहुत बड़ा रोल होता है, हर कंपनी मार्किट रिसर्च कर के डेटा एनालिसिस करना चाहती है। इसीलिए आप कंपनी के लिए डेटा एनालिसिस कर सकते हो।
14. प्लंबिंग सर्विस (Plumbing Service)
अगर आपको प्लंबिंग का काम आता हज तो आप प्लंबिंग सर्विस प्रदान करा सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
15. फोटोग्राफी बिज़नेस (Photography)
जैसे जैसे सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे फोटोग्राफी का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है, अगर आपको फोटोग्राफी आती है तो आप फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
16. हेयर स्टाइल्स (Hair Styles)
शादी विवाह में लोग अपनी पर्सनालिटी को ले कर काफी उत्सुक रहते है वे हर छोटी से छोटी चीज़ को बेहतर बनाना चाहते है, अगर आपको एक अच्छा हेयर स्टाइल बनाना आता है तो आप हेयर स्टाइल का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
17. ऑटोपार्ट्स स्टोर (Autoparts Store)
यह भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है आप एक ऑटोपार्ट्स स्टोर खोल सकते हो।
18. रीसाइक्लिंग बिज़नेस (Recycling Business)
रीसाइक्लिंग बिज़नेस एक फायदेमंद बिज़नेस है इस बिज़नेस के अंदर बहुत प्रॉफिट है, आप रीसाइक्लिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
19. रिपेयरिंग (Handyman)
अगर आपको कोई भी चीज़ रिपेयर करनी आती है तो आप रिपेरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
20. चाइल्डकैअर सेन्टर (Childcare Centre)
जैसा कि हम जानते है आज के समय लोगो के पास इतना समय नही है कि वो बच्चों की अच्छे से देखभाल कर सके इसीलिए वे चाइल्डकैअर सेन्टर का सहारा लेते है। इसीलिए आप एक चाइल्डकैअर सेन्टर खोल सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।