You are currently viewing जानिए अमृतधारा जलप्रपात के बारे में | Amritdhara Waterfall 2025

जानिए अमृतधारा जलप्रपात के बारे में | Amritdhara Waterfall 2025

Amritdhara Waterfall Korea Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कई सारे धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं जो अपनी ओर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 और नागपुर ग्राम पंचायत से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अमृतधारा जलप्रपात। यह झरना छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। इस जलप्रपात को अपनी नज़रों से देखने के लिए लोग दूर दूर से देखने आते हैं। 

अमृतधारा जलप्रपात

अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी में स्थित है। इस झरने की ऊँचाई 90 फीट है। इस झरने के आसपास घने जंगल इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। झरने के आसपास बैठने के लिए सीमेंट से कुर्सी बनाया गया है। 

अगर आपको प्रकृति से लगाव है तो यहाँ बने कुर्सियों में बैठ कर आसपास के जंगल और 90 फीट के ऊँचाई से गिरते अमृतधारा झरना को देखने पर एक अन्दुरुनी ख़ुशी मिलती है। इस दृश्य को घर जाने के बाद भी नही भूल पाएंगे। इन सबके अलावा अगर आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ पिकनिक मनाना चाहते हैं तब भी यह प्राकृतिक स्थल आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। यहाँ पर कई सारे पर्यटक पिकनिक के लिए और अपनों के साथ समय व्यतीत करने के लिए आते हैं। जलप्रपात के पास में ही प्राचीन शिव मंदिर हैं श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

अमृतधारा वॉटरफॉल कब जाएँ

अगर आप जलप्रपात के शांत स्वभाव को देखना चाहते हैं तो आप इसे ठंड के मौसम में देखने जा सकते हैं लेकिन इसके रौद्र रूप को देखना है तो इसे बरसात के मौसम में देखने जाना चाहिए। बरसात के मौसम में यह अपने चरम पर होता है। हसदेव नदी का कई गैलन पानी जब एक साथ इस जलप्रपात से होकर गिरता है तो इसकी गर्जना 2-3 किलोमीटर तक सुनाई देती है। 

अमृतधारा जलप्रपात का फोटो

अमृतधारा महोत्सव त्यौहार

जलप्रपात के पास में ही प्राचीन शिव मंदिर हैं जहाँ हर वर्ष कोरिया जिला प्रशासन के द्वारा अमृतधारा महोत्सव त्यौहार आयोजित किया जाता है। इस त्यौहार की शुरुवात कोरिया के राजा रामानुज प्रताप सिंह जूदेव ने वर्ष 1936 में किया था। तब से लेकर हर वर्ष यहाँ महाशिव रात्रि में मेले का आयोजन किया जाता है। 

अमृतधारा झरना कैसे पहुँचें

वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क है आप आसानी से अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह अंबिकापुर से लगभग 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ रुकने के लिए रेस्ट हाउस भी उपलब्ध है। 

  • निकटतम बस स्टैंड –
  • निकटतम रेलवे स्टेशन – नागपुर रेलवे स्टेशन से 10 किमी की दुरी पर है और बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • निकटतम हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानंद हवाऊ अड्डा रायपुर

Places To Visit Near Amratdhara Waterfall

  • रामदहा जलप्रपात : रामदहा जलप्रपात कोरिया जिले में बैकुंठपुर से लगभग 160 किलोमीटर दूर भावरख गाँव के समीप बनास नदी में स्थित है। यह जलप्रपात बनास नदी में लगभग 120 फीट की ऊँचाई से गिरता है और इसकी चौड़ाई लगभग 25 फीट हैं।
  • गौरघाट जलप्रपात : इस खूबसूरत झरने से काफी कम लोग परिचित हैं। घने जंगलों के बीच स्थित यह वॉटरफॉल और आसपास के पेड़ पौधे खूबसूरत दृश्य का निर्माण करते हैं।

FAQ

  1. अमृतधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

    अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है।

  2. अंबिकापुर से अमृतधारा जलप्रपात की दूरी कितनी है?

    अमृतधारा वॉटरफॉल अंबिकापुर से लगभग 108 किलोमीटर की दूरी पर है।

  3. अमृतधारा जलप्रपात देखने किस मौसम में जाना चाहिए?

    अमृतधारा जलप्रपात को ठंड और बरसात के मौसम में देखने जाना चाहिए।

Read More Click Here

Leave a Reply