Airtel payment bank me khata kaise khole : हमारे पास अक्सर airtel यूजर के प्रश्न आते हैं कि एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता कैसे खोले, जी हां दोस्तों आज के समय में हर कोई घर बैठे किसी ना किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहता है. तो शायद आप इस बैंक मे अकाउंट ओपन करना चाहते होंगे.
हालांकि हम सभी को पता है कि अभी के वक्त में हर किसी के पास टाइम नहीं है और हर कोई अपने मोबाइल के द्वारा ही पैसा का लेन देन करना चाहते हैं शायद हम भी phonePe, Googlepay या फिर पेटीएम जैसे मोबाइल wallet ओपन करना चाहते हैं.
लेकिन हमारे पास ना तो बैंक अकाउंट है ना ही कोई कार्ड है और बिना debit card का मोबाइल wallet open करना काफी मुश्किल है यानी नहीं के बराबर है. तो ऐसे में हम चाहते हैं कि किसी नजदीकी बैंक ब्रांच प्रवेश किये बिना एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुल जाये।
तो यह बिल्कुल ही संभव है आज के वक्त में इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी बैंक का खाता ओपन कर सकते हैं वह भी कुछ ही सेकंड में, मगर आपको बता दूं कि इस bank मे खाता खोलने की चार्ज नहीं लगते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने की आवश्यक दस्तावेज
जब हम किसी भी बैंक या सरकारी वैकेंसी में अप्लाई करते हैं तो उस बैंक या कंपनी की कुछ रिक्वायरमेंट होती है जिसे हमें पूरा करना होता है इस स्थिति में आधार कार्ड, पैन कार्ड इंर्पोटेंट है, इसके बावजूद उस व्यक्ति का उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति का उम्र 18 से 60 के बीच होना चाहिए।
- पैन कार्ड होना चाहिए।
- आधार कार्ड होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर होना चाहिए।
मगर ऐसे कई व्यक्ति होंगे जिनका उम्र 18 से कम होगा, तो ऐसे व्यक्तियों के लिए एक तरीका है कि आप अपने नाम पर नहीं बल्कि आप माता-पिता बड़े भाई यह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर अकाउंट खुल सकते हैं और आपको बता दूं कि जिस भी व्यक्ति के नाम से खाता खोल रहे हैं उसी व्यक्ति का सभी डॉक्यूमेंट अनिवार्य है।
Airtel payment bank account opening?
एयरटेल payment bank मे खाता open करने के दो विकल्प हैं. पहला offline खोल सकते हैं. दूसरा ऑनलाइन भी open कर सकते हैं. आपको बता दूं कि बहुत से ऐसे व्यक्ति होंगे जिनके आसपास एयरटेल पेमेंट बैंक का ग्राहक केंद्र है तो वहां पर भी जाकर पैन कार्ड, आधार कार्ड के माध्यम से ओपनिंग करवा सकते हैं.
यदि आप खुद से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप देखें।
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें?
आज के internet वक्त में airtel अपने अलग-अलग क्षेत्रों में हक जमा रहे हैं जैसा हमें पता है कि ऐसे बहुत से टेलीकॉम कंपनी आए और चले गए, लेकिन airtel अभी भी अकेले अपने कस्टमर को सर्विस प्रधान कर रही हैं. इसी को देखते हुए एयरटेल ने फिलहाल ही एयरटेल पेमेंट बैंक लॉन्च किया है जिसमें मिलियन से भी ज्यादा खाते खुल चुके हैं.
- तो सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप्स को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद किसी भी mobile नंबर को दर्ज करे।
- Sand OTP बटन पर क्लिक करे।
- अब OTP दर्ज करे।
- Login ऑप्शन पर क्लिक करे।
- सबसे नीचे skip का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- अब manage टैब पर क्लिक करे।
- ऊपर मे get wallet ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अपना पर्सनल details भरे।
- इसके बाद आधार कार्ड या वोटर आईडी अन्यथा पैन कार्ड सबमिट करें।
- Continue बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद OTP प्राप्त होगा। उसे दर्ज करे।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Congratulations registration successful. इस तरह का मैसेज शो करेगा इसका मतलब है कि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक wallet ओपन हो चुका है. लेकिन आपको बता दूं कि अभी तक आपका full केवाईसी नहीं हुआ है जिसके कारण अकाउंट नंबर शो नहीं कर रहा है, तो इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करें।
एयरटेल payment बैंक upgrade कैसे करे?
- इसके लिए Airtel thanks अप्प खोले।
- Profile icon पर क्लिक करे।
- अब bank profile पर क्लिक करे।
- इसके बाद updated account ऑप्शन पर क्लिक करे।
- तो सबसे नीचे get started बटन पर क्लिक करे।
- आधार नंबर और pan card नंबर दर्ज करे।
- Next बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके aadhar register नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे।
- इसके बाद Next पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका अकाउंट अपग्रेड हो जाए, यदि error का प्रॉब्लम आ रहा हैं तो कुछ समय के बाद दुबारा कोशिश करें, फिर भी नहीं होता है तो एयरटेल पेमेंट बैंक के नजदीकी स्टोर पर प्रवेश करे।
इसे भी देखे :-
एयरटेल payment बैंक का फायदे?
- मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
- Virtual Debit Card प्राप्त कर सकते हैं।
- DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
- Saving अकाउंट खोल सकते हैं।
- बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Online शॉपिंग कर सकते हैं।
- पैसा जमा कर सकते हैं।
- बैंक से पैसा निकाल सकते हैं।
- बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।
- PhonePe, गूगल पर, पेटीएम मोबाइल wallet ओपन कर सकते हैं।
इसके अलावा बैंक offer भी प्रदान करती हैं यदि कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग करता है तो उसके rewards भी दिए जाते हैं।
FAQs
Q : बिना पैन कार्ड का एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे खोलें?
क्या आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसके लिए नजदीकी एयरटेल csp सेंटर प्रवेश करे।
Q : एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट खोलने में कितना समय लगता है?
Ans : यदि आप ऑनलाइन खाता खोलते हैं तो इसमें सिर्फ 5 मिनट के अंदर open हो जाता है. मगर ऑफलाइन यानी ब्रांच के द्वारा खुलवाते हैं तो वहां पर दो से 7 दिन के अंदर अकाउंट ओपनिंग हो जाता है।
Q : एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड देता है?
Ans : जी हाँ एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड प्रोवाइड कराता है आपको बता दूं कि एयरटेल मास्टर कार्ड के द्वारा अपने सभी ग्राहको को virtual debit देता है।
Q : एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसा जमा कैसे करें?
Ans : बैंक मे पैसा जमा करने के दो विकल्प हैं पहला आप अपने आसपास के एयरटेल पेमेंट बैंक csp मे जमा जमा कर सकते हैं दूसरा ऑनलाइन किसी भी mobile wallet या online सेंटर के माध्यम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
अंतिम बात :- आज हमने इस लेख से सीखा Airtel payment bank me khata kaise khole इसके बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपके मन में कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, star देना ना भूले।