Agarbatti Business Plan In Hindi-भारत एक धार्मिक देश है जहाँ पर पूजा पाठ के लिए अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है, भारत के अंदर लगभग हर घर मे अगरबत्ती का उपयोग होता है।
भारत से अगरबत्ती दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट की जाती है, अगरबत्ती की डिमांड भारत और बाकी देशों के अंदर भी बहुत है।
आज भारत के अंदर अगरबत्ती की बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है, और छोटे छोटे बिज़नेस भी।
आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जो अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन वे नही जानते कि कैसे शुरू करे।
आज हम आपको बताएंगे कि आप अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें |
अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें | Agarbatti Business Plan In Hindi
1. मार्किट रिसर्च (Market Research)
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्किट रिसर्च करना बहुत ही आवश्यक होता है, बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्किट को समझे, देखे की जो आप बिज़नेस करना चाहते हो वह मार्किट कितनी बड़ी है।
मार्किट के बारे में पूरी जानकारी ले और अच्छे से समझे।
2. बिज़नेस प्लान बनाए (Make Business Plan)
अगर आपने मार्किट को अच्छे से समझ लिया है, तो अब आपको एक बिज़नेस प्लान बनाने की आवश्यकता है।
आइये जानते है बिज़नेस प्लान में क्या क्या लिखे?
- जगह और ख़र्चे के बारे में लिखे
- मशीन के बारे में लिखे
- रॉ मटेरियल के बारे में लिखे
- एक साल तक के खर्चे के बारे में लिखे
3. बिज़नेस रजिस्टर करें (Business Registration)
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसे रजिस्टर कराना बहुत ही आवश्यक होता है ताकी आपको आगे चल के किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
- कंपनी रजिस्ट्रेशन
अपने राज्य के नियम और कानून के हिसाब से अपनी कपनी को रजिस्टर कराए।
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
जीएसटी हर प्रकार के बिज़नेस के लिए जरूरी है, इसीलिए अपने बिज़नेस का एक जीएसटी नंबर ले।
- पॉल्युशन सर्टिफिकेट
मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए पॉल्युशन सर्टिफिकेट बहुत ही आवश्यक है, इसीलिए अपने बिज़नेस को पॉल्युशन के तहत रजिस्ट्रेशन कराए।
- फैक्ट्री रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस बिज़नेस को एक बहुत ही बड़े स्तर पर करना चाहते हो तो आपको फैक्ट्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- ट्रेड लाइसेंस
आपको एक ट्रेड लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी।
4. रॉ मटेरियल (Raw Material)
अगरबत्ती बनाने के लिए आपको बहुत सारे सामान की आवश्यकता पड़ती है जो कि भारत के अंदर आसानी मिल जाता है।
लिस्ट ऑफ रॉ मटेरियल
- बांस
सबसे पहला जो सामान है अगरबत्ती बनाने के लिए वो है बांस जो कि आपको मार्किट में आसानी से मिल जाता है, जो आपको कम से कम 120 रुपए किलो के हिसाब में मिल जाएगा।
एक अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कम से कम 8 से 12 इंच बांस की आवश्यकता पड़ेगी।
- पैकेजिंग मटेरियल
आपको पैकिंग करने के लिए भी सामान की आवश्यकता पड़ेगी।
- कलर पाउडर
आपको अलग अलग तरह के कलर की भी आवश्यकता पड़ेगी।
- सुगंध
अगरबत्ती में सुगंध लाने के लिए आपको कुछ जरूरी सामान की आवश्यकता पड़ेगी।
5. जगह (Location)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नही होगी, आप इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते हो। अगर आप इस बिज़नेस को एक बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको जगह की आवश्यकता पड़ सकती है।
6. मशीन (Machine)
मार्किट में अंदर अगरबत्ती बनाने के लिए बहुत सारी मशीन उपलब्ध है, लेकिन हमेशा सही मशीन ही खरीदे।
आइये जानते है कौन कौन सी मशीन की आवश्यकता पड़ेगी।
अगरबत्ती बनाने की मशीन।
मार्किट के अंदर हाथ से अगरबत्ती बनाने वाली बहुत सारी मशीन उपलब्ध है, इस मशीन के अंदर आपको अगरबत्ती बनाने में बहुत ही समय देने की आवश्यकता होगी।
- आटोमेटिक अगरबत्ती मशीन
अगर आप हाथ से अगरबत्ती बनाना नही चाहते हो तो आप इस आटोमेटिक मशीन का उपयोग कर सकते हो।
यह मशीन एक मिनट के अंदर 150 से 200 अगरबत्ती बनाती है।
- हाई स्पीड अगरबत्ती मशीन
अगर आपको ज्यादा प्रोडक्शन चाहिए तो आप इस मशीन का उयोग करे, यह मशीन एक मिनट के अंदर 300 से 450 अगरबत्ती बनाती है।
- ड्रायर मशीन
आपको रॉ मटेरियल को सुखाने के लिए एक ड्रायर मशीन की भी आवश्यकता पड़ेगी।
- पाउडर मिक्सर मशीन
आपको एक मिक्सर मशीन की भी आवश्यकता पड़ेगी, जो आपके समान को मिक्स कर सके।
7. मार्केटिंग (Marketing)
अब बाती आती है मार्केटिंग कैसे करे और अगरबत्ती कहा बेचे, इस बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको बाजार में जाना होगा और दुकानों पर अपनी अगरबत्ती का प्रचार करना होगा।
आप अगरबत्ती को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हो जैसे अमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर।
अगरबत्ती बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा?
यह आप पर निरभर करता है कि आप कोनसी मशीन से प्रोडक्शन करना चाहते हो और कोनसी जगह पर इस बिज़नेस की शुरआत करना चाहते हो। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा।
अगरबत्ती बनाने की प्रकिर्या क्या है?
अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चे माल को मिक्स करना होगा, आपको एक फार्मूला तैयार करना होगा।
- सफेद चिप्स 40%
- गिगाटू 20%
- चारकोल 20%
- सुगंधित तेल और आवश्यक सामग्री 20%
हमने आपको सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर यह ऊपर फार्मूला बताया है।
अगरबत्ती बिज़नेस के अंदर प्रॉफिट कितना होता है?
अगरबत्ती एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है जिसके अंदर आप 500 से लेकर 700 रुपए आराम से कमा सकते हो वो भी सिर्फ एक मशीन से। अगर आप इस बिज़नेस के अंदर ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको 4 से 5 मशीन की आवश्यकता पड़ेगी।
बाकी यह आपकी मार्केटिंग रणनीति और ब्रांडिंग पर निर्भर करता है, एक किलो अगरबत्ती बनाने में कम से कम 40 रुपए का खर्च आता है, जिसके अंदर आप 20 से 15 रुपए आराम से कमा सकते हो।
अगरबत्ती कहा बेचे?
भारत के अंदर आप अगरबत्ती कई जगज बेच सकते हो।
- रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन
आप लोकल मार्किट के अंदर जाके दुकानदारों को अगरबत्ती बेच सकते हो।
- चैनल डिस्ट्रीब्यूशन
आप अपने एरिया के अंदर डिस्ट्रीब्यूटर से पार्टनरशिप कर सकते हो।
- ई-कॉमर्स
आप अगरबत्ती ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हो जैसे अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।
अगरबत्ती में कुछ लोकपिर्य सुगंध क्या है?
गुलाब, लैवेंडर, मैरीगोल्ड, चंदन।
क्या अगरबत्ती ऑनलाइन बेच सकते है?
हा, आप अगरबत्ती को ऑनलाइन बेच सकते हो या तो अपनी वेबसाइट बनाकर या फिर ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर।
रॉ अगरबत्ती कोनसी होती है?
जिसमे कोई परफ्यूम यानी कि सुगंध ना हो वह रॉ अगरबत्ती होती है।