प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2025: आवेदन कैसे करें, पात्रता | PM Ujjwala Yojana

PM Ujjwala Yojana 2025:- महिलाओं के लिए केंद्र की मोदी सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती रहती है। जिनमें से एक योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों और बीपीएल कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। हाल ही में रक्षाबंधन से पहले सरकार ने देश में घरेलू एलपीजी गैस की कीमत में 200 रुपए की कटौती की थी। इस ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ऐलान किया था कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत महिलाओं को 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देगी। यह कनेक्शन 3 साल यानी 2026 तक दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को 1650 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दी है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतानाएंगे कि आप किस प्रकार उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और इस योजना के लिए पात्रता क्या है?

PM Ujjwala Yojana 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के नारे के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन के साथ ही सिलेंडर की पहली रीफिलिंग भी मुफ्त में की जाती है। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार गैस चूल्हा भी फ्री में देती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अब तक सरकार द्वारा 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए गए हैं। इस योजना के तहत 1 जनवरी 2024 से महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। पात्र परिवारों को 1 साल में 12 गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा यानी 12 गैस सिलेंडर आपको 450 रुपए की कीमत से दिए जाएंगे।

यह योजना गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन देकर सस्ते में गैस सिलेंडर उपलब्ध करती है। ताकि महिलाओं को खाना पकाने के लिए एक स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराया जा सके। जिन गरीब परिवार के पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं है ऐसे परिवारों की महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन कर सकती है।

08th March Update:-उज्जवला योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक मिलता रहेगा सस्ता एलपीजी सिलेंडर

 देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्जवला योजना की अवधि को 1 वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है। पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 7 मार्च को यह फैसला लिया गया है। पीएम उज्जवला योजना अब 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इस तरह इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को अगले 1 वर्ष तक 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेंगे। सब्सिडी दिए जाने के चलते सरकार पर 12,000 करोड़ रुपए का भार आएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2025 के बारे में जानकारी

योजना का नामPM Ujjwala Yojana
शुरू की गई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना का शुभारंभ  1 मई 2016
संबंधित मंत्रालय  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
लाभार्थी  देश की महिलाएं
उद्देश्य  फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना  
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.pmuy.gov.in/

PM Ujjwala Yojana का उद्देश्य

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य रसोई को धुआं मुफ्त बनाना है। साथ ही खाना पकाने के लिए एक स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराकर महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। ताकि गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी एलपीजी सिलेंडर का लाभ मिल सके। यह योजना केंद्र सरकार की सफलतम योजनाओं में से एक है। पहले चरण की सफलता के बाद सरकार द्वारा अब इसे दूसरे चरण में शुरू किया गया है।

उज्ज्वला योजना के लिए सरकार ने आवंटित किया फंड

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत सरकार ने देश भर में 75 लाख महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन देने के लिए 1650 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है। इस फैसले के बाद से देश में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी की संख्या 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना पर आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इससे पहले महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने करने राखी और ओणम के मौके पर सस्ते एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया था। आम उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती का फैसला किया था। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपए के अलावा अतिरिक्त 200 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से छूट मिलती रहेगी। ऐसे में इस योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए सस्ता सिलेंडर मिलेगा। 

उज्ज्वला योजना लाभार्थी सूची

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उन सभी लोगों की सूची नीचे दी गई है जोकि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने के लिए पात्र है। 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी
  • अति पिछड़ा वर्ग (OBC) परिवार की महिला
  • अनुसूचित जाति के परिवार की महिला
  • अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) की लाभार्थी महिला
  • वनवासी समुदाय की महिला
  • एसईसीसी परिवार
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां से संबध रखने वाली महिला
  • ऐसे परिवार जो 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार की श्रेणी में आते है।
  • ऐसे परिवार की महिला जो द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में अपने परिवार के साथ रहती है।

PM Ujjwala Yojana के लिए पात्रता

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए केवल देश की महिला ही आवेदन करने के लिए पात्र होगी जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।
  • आवेदक महिलाओं को बीपीएल परिवार से होना चाहिए।
  • आवेदक महिला के घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज

PM Ujjwala Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता देकि उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म आप अपने नजदीक गैस एजेंसी जाकर या उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी के पास जाकर सभी दस्तावेजों को जमा कर देना होगा।
  • आवेदन के सत्यापित होने पर आपको इस योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा। 

PM Ujjwala Yojana FAQs

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कब हुआ?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 में किया गया।

PM Ujjwala Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

PM Ujjwala Yojana का लाभ देश की गरीब एवं निम्न आय वर्ग की महिलाओं को मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जिसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है।

Leave a Reply