बिना RTO ऑफिस गए ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? | Aadhar eKYC Driving License Apply Online

क्या आप भी घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस eKYC आधार(Aadhar eKYC Driving License) से बनवाना चाहते हैं? तो दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ, की आप eKYC आधार ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस(Online Driving License) आसानी से बना सकते हैं। 

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस Driving License बनवाना एक बहुत ही मुश्किल काम है। उसके लिए आपको RTO Office ऑफिस जाना पड़ता हैं।  फिर वहाँ पर नंबर लगाना पड़ता हैं, उसके बाद डॉक्युमेंट्स(Documents) जमा करना होता हैं, फिर आपका एक वाहन चालक की टेस्ट Driving Test होता हैं, जो की RTO (Officer)अधिकारी के सामने होता हैं, फिर आपको पास होने पर लर्नर्स का लिसेंस Learners License मिलता हैं जिसको आप ६ महीना के बाद परमानेंट बनवाना पड़ता है। और इस प्रिक्रिया में आपको काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ता हैं। 

इसी जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार ने eKYC आधार ड्राइविंग लाइसेंस EKyc Aadhaar Driving License को ऑनलाइन कर दिया हैं। इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे कि आप कैसे घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है। 

चुकी ड्राइविंग लिसेंस एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स में से एक माना जाता हैं। और अगर आप बाइक, कार या किसी प्रकार का वाहन चलते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक हैं।  इसके न होने पर ट्रैफिक नियमो Traffic Rules के अंतर्गत आपको फाइन Fine देना पड़ता हैं। बिना ड्राइविंग लइसेंस के वाहन चलना एक दंडनीय अपराध हैं। इसीलिए अगर आपके पास ड्राइविंग लिसेंस नहीं हैं या बनवाने का सोच रहे हैं तो अब आपके लिए ये बिलकुल ही आसान हो चूका हैं।  बस आपको ऑनलाइन आवेदन करना हैं। 

तो आइये जानते हैं की आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। 

Which States Residents can Apply Online For eKyc Aadhaar Driving License?( कौन कौन से राज्य के लोग अप्लाई कर सकते हैं ?)

जब ये ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा शुरू हुई थी मार्च 2021 में  तो ये सिर्फ 3 राज्यों में थी।  बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश । 

लेकिन सितम्बर 2021 में सरकार ने इसमें काफी बदलाव किया हैं और इस ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस Online Driving License की प्रक्रिया को और आसान बनाया है। जो मैं आगे चलकर इस पोस्ट में बताऊंगा। 

फ़िलहाल बात करे अगर राज्यों की, तो सरकार ने लगभग सभी राज्यों में इसकी eKYC आधार ड्राइविंग लिसेंस की सुविधा को शुरु कर दिया हैं। 

आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट Official Website पर जाकर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर सकते हैं। 

How to Apply Aadhar eKyc Driving License Online?(आधार eKyc ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें?)

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई Online Driving License Apply करने के लिए आपको कुछ निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। 

  • सबसे पहले आपको परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट Official Website पर जाना होगा। 
  • फिर आपको ड्राइविंग/लर्नर्स लाइसेंस Driving/Learners License ऑप्शन चुनना होगा। 
  • फिर एक दूसरा विंडो ओपन होगा। अब आपको अपना राज्य State चुनना होगा। 
  • राज्य चुनते ही आपके सामने परिवहन विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगा। 
  • उसमे आपको अप्लाई फॉर लर्नर्स लाइसेंस Apply for Learner’s License को चुनना होगा। 

अब आपके सामने एक इंस्ट्रक्शन फॉर एप्लीकेशन सबमिशन Instruction for Application submission की गाइडलाइन्स ओपन होगी जिसमे कुछ निम्नलिखित पॉइंट्स दिए होंगे। 

  1. FILL APPLICATION DETAILS LL
  2. UPLOAD DOCUMENTS
  3. UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
  4. FEE PAYMENT
  5. VERIFY THE PAY STATUS
  6. PRINT THE RECEIPT

अब आपको सबमिट Submit पर क्लिक करना हैं।  फिर आपको अगले विंडो में जनरल केटेगरी General Category सेलेक्ट करना हैं और उसके निचे कुछ भी टिक नहीं करना हैं अगर आप पहली बार बनवा रहे हैं तो, अगर आपने पहले बनवाया हैं तो ऑप्शन को सावधानी से पढ़ कर चुने। 

  • अब अगले विंडो में आपको मोबाइल नंबर और OTP सबमिट करने को बोलेगा।  वो सबमिट करते ही आपके सारे डिटेल्स, डॉक्यूमेंट डालना होगा। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म Application Form में सारा डिटेल्स Details भरने के बाद आपको पेमेंट Payment करना होगा। आप ऑनलाइन पेमेंट Online Payment कर सकते हैं उसमें जो भी पेमेंट माध्यम दिया होगा इससे। 
  • पेमेंट करने के बाद आप Receipt  को डाउनलोड Download  कर सकते हैं। 
  • अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुके हैं। 

Aadhar eKyc Driving License के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट(Documents) चाहिए ?

डाक्यूमेंट्स में कुछ खास नहीं बस ये चार चीज़ होनी जरूरी हैं। 

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल एड्रेस (Email Address)
  • पूरा पता  (Full Address)

Aadhar eKyc Driving License Learners का टेस्ट कैसे होगा ?

आप सभी को मालूम होगा की ड्राइविंग लाइसेंस तभी बनता है जब हम  वाहन चला कर टेस्ट देते हैं। लेकिन जब बात यहाँ ऑनलाइन की हो रही हैं तो हम टेस्ट कैसे देंगे ये एक सोचने वाला सवाल हैं। 

तो भारत सरकार ने इस दुविधा को भी दूर कर दिया हैं। 

आप फॉर्म सबमिट करने के बाद अपना टेस्ट स्लॉट बुक कर सकते है। जो भी आपका नजदीकी RTO ऑफिस होगा वहां आप निर्धारित समय पर जाकर टेस्ट दे सकते है।  या फिर 

उनका कहना है की आप लर्नर्स लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आप अपने ड्राइविंग स्किल का एक छोटा वीडियो बनाकर ऑफिसियल वेबसाइट पर भेज सकते हैं। जिसको देख कर वो आपको ऑनलाइन ही टेस्ट में पास कर देंगे और लाइसेंस मिल जाएगा। 

नोट:- वीडियो बनाते वक़्त आपको धयान रखना हैं की आप सरे ट्रैफिक रूल का पालन अच्छे से कर रहे हैं। 

Driving License online कैसे प्रिंट करें?

  • लर्नर्स लाइसेंस प्रिंट Print Learners License करने के लिए आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना होगा। 
  • अब आपको प्रिंट लाइसेंस डिटेल्स Print License details ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन जो प्रिंट लर्नर लाइसेंस Print Learners License लिखा हैं उसी को क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके पास एक नई विंडो खुलेगा जिसमे आपको प्रोसेस पर क्लिक करना हैं। 
  • उसके बाद वो आपके एप्लीकेशन नंबर Application Number और जन्म की तारीख Date of Birth पूछेगा जो की फॉर्म भरने के बाद आपको मिला होगा मैसेज में। 
  • अब आपको एक प्रिंट का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने आपका लर्नर लाइसेंस पीडीऍफ़ में खुलेगा जिसको आपको डाउनलोड कर लेना हैं। 
  • और इस तरह से आपको आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस Online Driving License बनकर मिल भी गया वो भी घर बैठे बैठे। 

नोट:- लर्नर लाइसेंस को आप 6 महीने के बाद डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। 

Final Words

भारत सरकार की ये ऑनलाइन आधार eKYC ड्राइविंग लाइसेंस Online Aadhaar eKYC Driving License बनवाने की सुविधा काफी कमाल की हैं। और इसकी वजह से हमे बहुत जायदा भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हमारा कीमती समय भी बचेगा। और घर बैठे हमें हमारा ड्राइविंग लाइसेंस Driving License मिल जाएगा। तो हैं न कमाल की सुविधार भारत सरकार की। 

तो दोस्तों, मुझे उम्मीद हैं की ये सुविधा आपको बहुत पसंद आयी होगी। और इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। निचे कमेंट में आप जरूर इसपर अपनी विचार हमारे साथ शेयर करें। 

Leave a Reply