क्या आप Small Business Ideas खोज रहे हैं? जो की बहुत ही कम लागत (Low Investment) में काफी ज्यादा फायदा देता हो। और जिसको शुरू करना बहुत ही आसान हो। तो इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) लेकर आया हूँ, जो आपको मालामाल कर देंगे और आप इसे काफी कम कीमत पर शुरू कर के इसको बड़े स्तर पर ले जा सकते हो और खुद का एक ब्रांड (Brand) बना सकते हो और मुनाफा तो इतना होगा की आप सोच भी नहीं सकते।
मेरी नज़र में तो हर एक इंसान को अपना कोई न कोई बिज़नेस करना चाहिए। और उसे योजना बना कर अच्छे तरीके से सफल बनाना चाहिए।क्युकी आज के इस दौर में जॉब का कोई भरोसा नहीं हैं। और कोरोना काल में क्या हुआ ये आप सभी को पता हैं। और नौकरी से आप सिर्फ अपने आप को और अपने परिवार को पाल सकते हो। उनकी हर एक जरूरतों को पूरा करने से पहले आपको कई बार सोचना पड़ता हैं। और आप कभी अमीर इंसान जॉब कर के तो नहीं बन सकते हो। इसके लिए बिज़नेस करना ही एक मात्र उपाय हैं।
Small Business Ideas | कम लागत और जबरदस्त मुनाफा वाले ये व्यापार, आज ही शुरू करें।
कोई भी व्यक्ति या युवा अगर अपना बिज़नेस शुरू (Start your own business) करना चाहता हैं तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या आती हैं लागत (Investment) की। और इसकी वजह से बहुत सारे लोग सिर्फ सोचते रह जाते हैं, कभी बिज़नेस शुरू ही नहीं कर पाते।
तो दोस्तों मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको सबसे कम लागत में शुरू होने वाले छोटे और आसान बिज़नेस आइडियाज (Small and Easy Business Ideas) बताऊंगा जिसको आप अगर सही स्ट्रेटेजी और प्लानिंग (Right Strategy and Planning) के साथ करते हो तो ये आपको काफी अच्छा मुनाफा (Good Profit) दे सकता है। और नौकरी की तुलना में इस बिज़नेस से दस गुना ज्यादा कमाई (10 times more income) कर सकते हो।
तो चलिए, देखते हैं वो कौन कौन से बिज़नेस हैं?
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस (Candle making business)
मोमबत्ती का बिज़नेस( Candle Making Business )एक सदाबहार बिज़नेस (Evergreen Business )हैं, जिसको शुरू कर के आपको लाखो की कमाई कर सकते हैं। वो इसीलिए की, मोमबत्ती की मांग (Demand of Candle) बाजार में हमेशा रहती हैं। मोमबत्ती रोजाना उपयोग में आने वाली चीज़ हैं, इसे लोग धारमिक काम जैसे चर्च में, जन्मदिन की पार्टीज में(Birthday parties), रोमांटिक मूड बनाने के लिए रूम की सजावट के लिए, या फिर घर की सजावट के लिए और बहुत सारे कामों में उपयोग होता हैं। बहुत सारे लोग अच्छी अच्छी डिज़ाइन की मोमबत्ती, या फिर अच्छी सुगंध वाली मोमबत्ती (Scented Candle) भी पसंद करते हैं। तो इन सभी मांगो को पूरा करने के लिए मार्केट में मोमबत्ती की हमेशा मांग बानी रहती हैं।
तो ये एक बहुत ही अच्छा मौका हैं आपके लिए। अगर आपने मोमबत्ती का बिज़नेस स्टार्ट(Start Candle making business) कर लिया तो आप बहुत जल्दी ही अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। और एक बार अपने मार्केट पकड़ लिया तो आप लाखो में कमाई कर सकते है।
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस (Incense Stick Business)
अगरबत्ती के बारे में तो आप सभी जानते हैं की ये लगभग हर एक घर में धार्मिक काम में आने वाली वस्तु है। और जितने भी लोग पूजा करते हैं चाहे वो मंदिर में हो या फिर घर में, बिना अगरबत्ती जलाये पूजा हो ही नहीं सकती। इसकी वजह से ये काफी ज्यादा डिमांड (High Demand) में रहता हैं। मार्केट में लोग अच्छी से अच्छी खुश्बू वाले अगरबत्ती खोजते हैं। और ये भी एक ऐसा वस्तु हैं जिसकी मांग भारत में तो कभी ख़त्म नहीं होने वाली।
तो अगर आप एक छोटा व्यापार काम लागत वाला (Small Business in Low Investment )शुरू करना चाहते हो, तो अगरबत्ती का बिज़नेस(Incense Stick Business) सबसे बेस्ट हैं। और ये आपके हमेशा मुनाफा देना वाला बिज़नेस हैं। और लोगो के डिमांड के हिसाब से आप अगरबत्ती बना कर अपनी एक अलग ब्रांड बना सकते हो। सबसे अच्छी बात की ये बिज़नेस आप अपने घर के एक छोटे से रूम से शुरू कर सकते हो।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस (T-shirt Printing Business)
आजकल टी-शर्ट (T-shirt) सभी लोग पहनते है चाहे वो युवा हो, बच्चे हो या बूढ़े हो। ये एक Casual Wear है जो की रोज पहने जाने वाली ड्रेस है। तो जाहिर सी बात है की लोग अपने पसंद के हिसाब से तरह तरह के डिज़ाइन वाली टीशर्ट खरीदते है। और मार्केट में इसकी डिमांड भी हमेशा बनी रहती है। ये हमेशा चलने वाला एक सदाबहार बिज़नेस(Evergreen Business Ideas) है।
तो यह पर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका मिलता है टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू करने का। जिसकी लगत बिलकुल ही कम होती है या फिर अगर आप इसे ऑनलाइन बिज़नेस के रूप में करते है तब तो आपको एक रूपये भी खर्च नहीं करना होगा।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस ( T-shirt Printing Business) में आपको प्लेन टीशर्ट (Plain T-Shirt)पर सिर्फ अपने डिज़ाइन प्रिंट (Print Design) करनी होती है। उसके लिए बस आपको अच्छी डिज़ाइन, आकर्षक तस्वीर, कोट्स (Quotes) ये सब बनाना आना चाहिए। और ये सब आप आसानी से ऑनलाइन यूट्यूब (YouTube) पर वीडियोस (Videos) देख कर सिख सकते है। ये बिज़नेस काफी ज्यादा मुनाफा देता है और धीरे धीरे बिज़नेस बढ़ेगा तो आप अपना ब्रांड भी बना सकते है और आगे चल के अपना खुद का शोरूम (T-shirt Showroom) भी खोल सकते है।
आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी कर सकते है। आजकल ऑनलाइन टीशर्ट का बिज़नेस (Online T-shirt Business)करने के बहुत से तरिके है।
- जैसे की खुद की इ-कॉमर्स वेबसाइट( e-Commerce Website )बना कर
- इंस्टाग्राम पर शॉप खोल कर (Setup Instagram Shop)
- फेसबुक पर शॉप खोल सकते है। (Open Shop at Facebook Marketplace)
- Flipkart और Amazon पर Seller बन कर अपने टीशर्ट को लिस्ट कर के बेचकर काफी मुनाफा कमा सकते है।
- Shopify जैसे वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन शॉप सेटअप Online Shop Setup कर ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस( Dropshipping Business )चला सकते है।
- Etsy, Printful, Teespring जैसे वेबसाइट पर सिर्फ आप अपने डिज़ाइन को अपलोड कर के पैसे कमा सकते है। इसे (Print-On-Demand Business) कहते है।
पेपर गिलास बिज़नेस (Paper Glass Business)
प्लास्टिक ग्लास के बारे में तो हमसभी को पता है। इसके साथ सबसे बड़ी समस्या है की इसे नष्ट नहीं किया जा सकता है। और इसकी वजह से हमरे पर्यावरण में काफी जायदा प्रदुषण का स्तर बढ़ गया है। इसको नियंत्रण करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है पेपर ग्लास (Paper Glass)। कागज से बनी हुई ग्लास को उपयोग में लेन के बाद आसानी से नष्ट किया जा सकता है। इसका छ्यन भी अपने आप हो जाता है। और प्लास्टिक ग्लास के उपयोग से बचने के लिए आजकल हर जगह शादी में, होटलों में, चाय की दुकान पर, भोजन कैंटीन में, सुपरमार्केट, शैछिक संस्थान में और भी रोजाना के कामों में उपयोग होने लगा है। और इसके उपयोग में काफी ज्यादा वृद्धि हो गयी है।
इसीलिए पेपर ग्लास का बिज़नेस (Paper Glass Business) आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। क्युकी ये ऐसी चीज़ है जो की हर एक रोज उपयोग में आने वाली है। एक बार के उपयोग के बाद दोबारा उपयोग नहीं हो सकता। इसीलिए रोज नई ग्लास की जरूरत हमेशा बाजार में लगी रहती है। इसकी मांग हमेशा बनी रहेगी। और ये इतना ज्यादा फायदा देगा की आप सोच भी नहीं सकते। और इसको बनाने में बहुत ही कम लगत लगने वाली है। और आप इसे बड़े स्तर पर भी कर सकते हो।
लिफाफा बनाने का व्यापार (Paper Envelope Business)
लिफाफा बनाने का बिज़नेस(Paper Envelope Business) आपके लिए एक बहुत ही आसान और फायदेमंद व्यापर है। लिफाफा का उपयोग सबसे जायदा पैकजिंग में होता है । और मुख्य रूप से इसका उपयोग कोई जरूरी कागजात, पत्र, ग्रीटिंग कार्ड्स, पार्सल, और बहुत सारे अलग अलग चीज़ो में उपयोग होता है। लिफाफे में अलग अलग प्रकार होते है जैसे की सदा लिफाफा, कैटलॉग वाले लिफाफे, बुकलेट वाले लिफाफे, आमंत्रण वाले लिफाफे, पैसा भेजने वाले लिफाफे, शादी में पैसा देने वाले लिफाफे और भी इसके प्रकार है।
लिफाफे के बिज़नेस (Envelope Business) की सबसे अच्छी बात है की इसमें सबसे कम लागत लगती है और सिर्फ आपको तरह तरह के कागज पर ही पैसे लगाने होते है। बाकि लिफाफा तो आप हाथ से भी बना सकते हो और थोड़ा पैसा लगा कर मशीन भी ले सकते हो, जिससे आपका काम दस गुना तेजी से होगा और मुनाफा भी दस गुना बढ़ जाएगा। तो अगर आप सबसे आसान बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो लिफाफे का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा है।
आप अगर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ऊपर दिए गए बिज़नेस में से कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते है। बस आपको एक सही प्लानिंग और थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। बाकि सिर्फ आपको रोजाना काम करना है और थोड़ा इंतज़ार करना है। आपको रिजल्ट अपने आप दिखने लगेगा। और बिज़नेस में जोखिम हमेशा होता है तो आपको हर वक़्त जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना है। और बिना जोखिम लिए सफलता तो कभी नहीं मिलती है। और एक बार आप बिज़नेस सिख गए फिर तो कोई भी जोखिम हो आप आराम से उसको हल कर लोगे।