Village Farming Business Ideas: अगर आप गाँव में रहते है तो इस पोस्ट में बताई गयी सभी बिज़नेस सिर्फ आपके लिए है जिसको कर के आप काफी ज्यादा फायदा कमा सकते है।
बिज़नेस करना बहुत ही आसान है चाहे आप गाँव में रहते हो या शहर में। लेकिन जो मुश्किल काम है वो ये है की कौन सा बिज़नेस किश जगह पर ज्यादा अच्छे से चलेगा और ज्यादा मुनाफा देगा। इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए आपको रिसर्च करना पड़ता है।
बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) चाहे कोई भी हो लेकिन जब तक उसके लिए आप रिसर्च Research नहीं करोगे, उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नहीं जुटाओगे, एक स्ट्रेटेजी (Strategy) नहीं बनाओगे, तब तक आपका बिज़नेस सही दिशा में नहीं चलेगा और आप कुछ समय में ये बिज़नेस बंद कर दोगे। इसीलिए कोई भी काम स्टार्ट करने से पहले या करने के साथ ही उसके बारे में उचित जानकारी जरूर होना चाहिए।
इस पोस्ट में गाँव में जो भी लोग रहते है और उसके पास अगर थोड़ी भी जमीन या जगह है। तो मैं उनके लिए ऐसे कुछ बेस्ट बिज़नेस आइडियाज (Best Business Ideas)बताने जा रहा हूँ। जो की आपको हमेशा ही मुनाफा देंगे और ये एक सदाबहार बिज़नेस (Evergreen Business)के लिस्ट में आते है जिसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है।
List of Village Farming Business Ideas
गाँव में करने वाले ये बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) आपको काफी मुनाफा देंगे। और इसको आप बड़े लेवल पर भी कर सकते हो अगर एक बार आपके पास आमदनी ज्यादा होने लगे तो। सबसे सफल बिज़नेस (Successful Business) वही होता है जो दिन पर दिन बढ़ते जाए, और इसके लिए हमे लागत लगाना जरूरी है।
ये गाँव में होने वाले बिज़नेस (Village Farming Business) के लिए कुछ चीज़ो का आपके पास होना जरूरी है, जैसे की थोड़ी जमीन या जगह, और शुरू करने के लिए थोड़े से पैसे। उसके बाद एक बार ये बिज़नेस शुरू हो गया और आपके उत्पाद बाजार में बिकने लगे तो फिर लागत का दस गुना ज्यादा मुनाफा होगा।
तो चलिए देखते है की वो कौन कौन से बिज़नेस (Business) हैं?
मशरूम की खेती (Mushroom Farming Business)
मशरूम की खेती (Mushroom Farming Business) करना आपको बहुत ज्यादा मुनाफा दे सकता हैं क्युकी इसकी मांग बाजार में (Demand in Market) बहुत ज्यादा हैं लेकिन इसकी पूर्ति बहुत कम हैं। और मशरूम एक तरह का पौधा हैं जो की फफूंद से बनता हैं और इसमें काफी प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन डी और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसका उपयोग लगभग पुरे दुनिया में तरह तरह के शाकाहारी व्यंजन बनाने में किया जाता हैं, दवाइया बनाने में और बाकि लोग भी इसके खरीदना पसंद करते हैं। ये काफी ज्यादा कीमत पर बाजार में बिकता हैं।
इसकी खेती करने में आपको बहुत ही सावधानी और काफी ध्यान देना होता हैं। इसके लिए आपको अँधेरा या कम प्रकाश वाली जगह तैयार करना होता हैं जिसमे हमेशा नमी बानी रहे। थोड़ी सी सावधानी से अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
आप चाहे तो अपने लिए मशरूम की कंपनी भी बना सकते हैं जो सिर्फ अच्छे क्वालिटी और वैराइटी (Best Quality and Variety) वाले मशरूम बेचती हो। और मशरूम बेचने के लिए बाजार आसानी से उपलब्ध हैं। क्युकी इसकी मांग इतनी हैं की आप आराम से मार्केट में जाकर बेच सकते हैं। चाहे तो आप बड़े बड़े फार्मा कंपनी जो दवाइयां बनती हैं उनसे भी संपर्क कर के डायरेक्ट Direct उनको मशरूम बेच सकते हैं। ये मशरूम का बिज़नेस (Mushroom Business) बहुत काम समय में आपको इतना मुनाफा दे सकता हैं जितना आप सोच भी नहीं सकते हैं।
एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming Business)
एलोवेरा का बिज़नेस (Aloe Vera Farming Business) आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद हो सकता है। क्युकी एलोवेरा की मांग बाजार (Demand of Aloe Vera in Market) में हमेशा ही सबसे ज्यादा बनी रहती है। और वो इसीलिए की एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो संजीवनी का काम करता है।
एलोवेरा में प्रचुर मात्रा में अमीनो एसिड, विटामिन ए, सी, ई, और विटामिन बी 12 तथा फोलिक एसिड पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें एंटीबायोटिक और एंटीफंगल जैसे चमत्कारी गुण मौजूद होते है। जिसकी वजह से इसका उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियां हर्बल प्रोडक्ट्स, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, दवाइयां, जूस इत्यादि बनाने में करते है। इसके उत्पाद में लागत काम और मार्जिन बहुत ही ज्यादा मिलता है।
इससे आप दो तरह से पैसे कमा सकते है। एक तो इसकी खेती कर के सीधे बड़ी बड़ी कंपनी में अच्छी कीमत पर बेच सकते है। और दूसरा एलोवेरा प्रोडक्ट्स (Aloe Vera Products) बना कर जैसे की जूस और जेल (Juice and Gel) बाजार में बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। और खुद की एक कंपनी और ब्रांड भी बना सकते है।
प्रोडक्ट्स बनाने के लिए बस आपको एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप(Manufacturing Unit Setup) करना होता है। बाकि एक बार अपने अपने खुद के प्रोडक्ट्स बाजार में ला दिए तो फिर आपको लाखो की आमदनी करने से कोई नहीं रोक सकता। ये एलो वेरा का बिज़नेस आपके लिए जीवन बदलने वाला बिज़नेस साबित हो सकता है अगर आप इसे अच्छे ढंग से करे तो।
मुर्गी पालन (Poultry Farming Business)
मुर्गी पालन (Poultry Farming Business) एक काफी ज्यादा आसान और फायदेमंद बिज़नेस (Profitable Business) है। अगर आप गाँव में रहते है और आपके पास थोड़ी सी भी जमीन है तो आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है। चिकेन और अंडा का सेवन लगभग पूरी दुनिया में होता है और ये रोजाना इसकी डिमांड मार्केट में रहती है।
होटल, ढाबा, ठेले वाले, फ़ास्ट फ़ूड वाले, केक बनाने वाले, कसरत करने वाले बाकि अन्य सभी लोग अंडा का इस्तेमाल रोजाना करते है। और इसमें पायी जाने वाली प्रोटीन, फैट, कैल्शियम, मैग्निसियम, आयरन की वजह से इसका उपयोग बहुत सारी कंपनियां भी तरह तरह के प्रोडक्ट्स जैसे की हर्बल, कॉस्मेटिक, बेकरी, दवाइयां, प्रोटीन पाउडर और भी बहुत सारे उत्पादों को बनाने में करती है।
मुर्गी पालन का व्यापार (Poultry Farming Business)आप गाँव में रहकर छोटे लेवल पर आसानी से शुरू कर सकते है। इसके लिए सरकार Government भी आपको कुल लागत पर 25% से 35% तक की सब्सिडी देती है वो भी अगर आप इस बिज़नेस के लिए लोन लेते है तो। तो एक तरह से ये सिर्फ और सिर्फ मुनाफे का ही बिज़नेस है।
और ये व्यापार इतना ज्यादा मुनाफा देगा की आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। अगर इसकी असलियत आप देखना चाहते है तो आप एक बार अपने आस पास के शहर जाकर चिकेन शॉप, और अंडे के ठेले वाले जो फ़ास्ट फ़ूड बनाते है उनके यहाँ की लगी लाइन देख लीजिये। फिर आपको खुद ही अंदाजा हो जाएगा की इस बिज़नेस में कितना मुनाफा है।
दूध उत्पादन (Dairy Farming Business)
दूध के बारे में तो आपको पता ही होगा की इसमें कितना ज्यादा पौष्टिक तत्व होता है और इसका उपयोग पुरे दुनिया में होता है। और वो भी लगभग इससे अनेको प्रकार के प्रोडक्ट्स भी बनते है तथा इसे खाने और पिने के लिए सीधे तौर पर उपयोग किया जाता है। जिसकी वजह से दूध की मांग बाजार में इतना ज्यादा रहता है की हमेशा इसके पूर्ति में कमी ही रहती है। इसीलिए दूध का बिज़नेस (Dairy Farming Business)आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
इसके करना थोड़ा कठिन है लेकिन आप इससे मुनाफा काफी अच्छा कमा सकते हो। अगर आपके पास थोड़ी सी जमीन है तो आप चार या पांच भैंस या गाय खरीद कर ये व्यापार शुरू कर सकते है। इसने निकलने वाले दूध को बेच कर आप सीधे मुनाफा कमा सकते है और इससे आप दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे की पनीर, घी, दूध की मिठाईया, छांछ, दही, लस्सी इत्यादि भी बना कर बेच सकते है, दोगुना मुनाफा कमा सकते है।
अगर अपने अपने गाय और भैंसो की संख्या बढ़ा ली और दूध उत्पादन ज्यादा करने लगे तो बड़े बड़े डेरी फार्म को सीधे दूध बेच कर भी मुनाफा कमा सकते है। या फिर गाँव में अपना खुद का छोटा सा डेली फार्म (Dairy Farm)खोल सकते है। ये बिज़नेस थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन मुनाफा जोरदार है।
मछली पालन (Fish Farming Business)
मछली खाना काफी लोग पसंद करते है। देश की लगभग 60% आबादी नॉन-वेज खाती है। जिसमे मछली खाने वाले बहुत से लोग है। और मछली लगभग पुरे विश्व में पसंद किया जाने वाला एक डिश है। इसकी वजह है इसका स्वादिष्ट स्वाद और इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन और अन्य विशेष चमत्कारी तत्व। इसका उपयोग और प्रोडक्ट्स में भी होता है जैसे की हर्बल, कॉस्मेटिक, दवाइयां इत्यादि।
मछली की बढ़ती मांग की वजह से ये काफी ज्यादा फायदा वाला बिज़नेस है। क्युकी बाजार में मछली काफी महँगी बिकती है। इसके लिए आपके पास जमीन होना चाहिए जिसमे आप एक छोटा सा तालाब बना सके और मछलियों को रख के अच्छे से उन्हें पाल सके। बाकि सरकार से आपको सब्सिडी भी मिलती है और कम दर पर लोन भी मिलता है। तो आप इसे आसानी से अपने गाँव में शुरू कर सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
सब्जी की खेती (Vegetable Farming Business)
सब्जी रोजाना उपयोग में आती है और बिना सब्जी के कोई भी खाना की हम कल्पना ही नहीं कर सकते है। तो सोचिये की इसका बिज़नेस शुरू करना कितना फायदेमंद हो सकता है। अगर आप गाँव में रहते है और आपके पास जमीन का छोटा सा भी टुकड़ा है तो उसमे आप तरह तरह के सब्जियाँ ऊगा कर बाजार में या फिर अपने आस पास स्टाल लगा कर बेच सकते हो और काफी मुनाफा कमा सकते हो।
ये एक कम लागत या फिर बिना किसी लागत के मुनाफा देने वाला सबसे अच्छा और आसान बिज़नेस Village Farming Business है। इसमें सिर्फ आपको कुछ बातो का ध्यान देना होता है जैसे की टाइम टाइम पर कीड़ो से बचने के लिए दवा देना, हर दो दिनों में इसको पानी देना, सब्जियों को ऐसे स्टोर करना की जल्दी खराब ना हो, ताकि आप उसे दो से तीन दिन तक बेच सके। बाकि इससे आपको 100% मुनाफा ही होगा।
Village Farming Business Ideas के अलावा और भी छोटे छोटे बिज़नेस है जो कर के आप आसानी से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है और घर बैठे बैठे मालामाल हो सकते है।