Village Business Ideas in Hindi: जब भी बिज़नेस की बात आती है तो लोग सिर्फ शहरों के बारे में सोचते है। उन्हें लगता है की बिज़नेस के लिए सारी सुविधा शहरों में है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, आप बिज़नेस देश के किसी भी कोने से कर सकते है। अगर आप गांव में रहते है, तब भी आप आसानी से बिज़नेस कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं है। और आजकल तो वैसे भी डिजिटल का दौर आ गया है। आप घर बैठे अपने बिज़नेस को पुरे दुनिया में कर सकते है।
तो दोस्तों, अगर आप भी गांव में रहते है और वह से अपना एक छोटा सा बिज़नेस शुरू कर के अपना एक बेहतर भविष्य बनाना चाहते है, तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की ऐसे कौन कौन से छोटे बिज़नेस आइडियाज(Small Business Ideas) है जिसे आप अपने गांव में शुरू कर के काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
20 सबसे फायदेमंद गांव से किया जाने वाला व्यापार(20 Most Profitable Village Business Ideas)
गांव से शुरू होने वाले व्यापार के बारे में जाने से पहले कुछ सवालों के जवाब जानना जरूरी है। जो काफी लोग गाओ में बिज़नेस करने से पहले सोचते है, और जिसकी वजह से वो कभी कोशिश भी नहीं कर पाते बिज़नेस करने की।
गाँव में बिज़नेस सफल होगा या नहीं?
बिल्कुल सफल होगा, शुरू किये बिना ही अनुमान लगाना मूर्खता है। किसी भी बिज़नेस का सफल होना या न होना उसके मांग, गुणवत्ता और अथक प्रयाश पर निर्भर करता है। आपके गाँव के लोग अपने दैनिक जरूरत की चीज़े खरीदने शहर जाते है। बस आपको उनकी जरूरतों को समझना है और उसके हिसाब से अपने गांव में ही उचित मूल्य पर उपलब्ध करना है।
अगर ये तरीका ध्यान में रख कर आप बिज़नेस करोगे अपने गाँव में तो, कोई भी बिज़नेस सफल हो जाएगा। बड़े बड़े बिज़नेस भी शुरू करने से पहले बाजार में इसी प्रकार रिसर्च करते है और अपने उपभोक्ता की जरूरतों को समझते है और फिर उसके अनुसार प्रोडक्ट बना कर व्यापार करते है।
गाँव से ही बिज़नेस क्यों करें और लोग क्या कहेंगे ?
गाँव से बिज़नेस करने के बहुत से फायदे है। एक तो आप अपने परिवार के साथ रह सकते है , अपने हर एक चीज़ का ध्यान रख सकते है। कम लागत में आप बिज़नेस शुरू कर सकते है। और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। गाँव में रहने वाले सभी लोग आपके उपभोक्ता होंगे, मतलब एक तय उपभोक्ता आपके पास होंगे जो आपका सामान खरीदेंगे ही। और शहरों की भाग दौड़ से भी बचेंगे और एक खुशाल जीवन जी सकते है।
इसके साथ ही गाँव में ऐसी बहुत सी चीज़ की जा सकती है जो की शहरों में होता है लेकिन गाँव में कोई जनता तक भी नहीं है। तो ये हर तरफ से फायदेमंद है आपके लिए।
और दूसरी बात, अगर आप ऐसी सोच रखते है की लोग क्या कहेंगे, तो आप जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते है, न ही जीवन में आगे बढ़ सकते है। ये सब मानसिकता से ऊपर जो बढ़ेगा वही जीवन में सफल हो सकता है। लोग तो खुद कुछ करते नहीं है, और आपको भी कुछ करने नहीं देते। तो क्या आपके घर का खर्चा लोग चलाने आते है। और कोई भी काम छोटा, बड़ा या शर्मिंदा होने वाला नहीं होता है। वो बस एक काम होता है, जो कर जाता है वो सफल हो जाता है।
अगर आपकी तरह ही अम्बानी, दमानी, टाटा, या छोटे बड़े सभी व्यापारी ये सोचेंगे तो इस दुनिया में कभी कुछ होगा ही नहीं। तो इन पुराने ज़माने वाली ओछी सोच से बचे और जीवन में कुछ करने का जज्बा रखे।
गाँव में कौन सा बिज़नेस सबसे ज्यादा चलेगा ?
लोगों की जरूरत की हिसाब से अगर आप बिज़नेस करोगे तो वो चलेगा। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप अपने गाँव के लोगों से उसके बारे में बात करो, उनके जरूरतों को समझो, उसके हिसाब से अपना व्यापार चुनो। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में सारी जानकरी होना अतिआवश्यक है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने में दिक्कत आती है, और जब आप धीरे धीरे समझ जाते हो की इस दिक्कत का क्या उपाय है तो फिर आप अपने आप उस बिज़नेस में आगे बढ़ने लगते हो।
बाकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कौन कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते हो, जो गाँव में काफी चलेगा भी और उससे मुनाफा भी अच्छा होगा। और आप घर बैठे महीने का 30,000 रूपये आसानी से कमा सकते हो।
चलिए अब देखते है की वो कौन कौन से बिज़नेस है ?
फसलों की खरीद बिक्री (Buy and Sell Crops Business Ideas )
भारत की अर्थव्यस्था खेती पर ही टिकी है। हुए सिर्फ भारत भी नहीं पुरे दुनिया की अर्थव्यस्था में खेती का बहुत बड़ा योगदान है। क्युकी किसी भी दैनिक जीवन में उपयोग हो रहे खाद्य पदार्थ के लिए आवश्यक सामग्री खेती से ही पैदा होती है। और हमारे गाँव में तो लगभग हर एक घर का जीवनयापन खेती पर निर्भर है। और खेती करने के लिए उन्नत किस्म के फसलों की जरूरत होती है ताकि पैदावार अच्छी हो सके।
इसीलिए अगर आप अपने गाँव में फसलों का व्यापार करते है तो आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। फसलों में आप धन, गेहूं, चना, सब्जियां, फल, फूल और भी अन्य बहुत से फसल है जो आप अपने गाँव वालो की जरूरत के हिसाब से कर सकते हो। इससे आप काफी अच्छा लाभ कमा सकते है।
किराना का दुकान (Grocery Shop Business Ideas)
गाँव के लिए किराना का दुकान सबसे अच्छा बिज़नेस है जो काफी ज्यादा मुनाफा देता है। अपने देखा होगा गाँव से बहुत से लोग शहर रोजाना जाते है और अपने जरूरत की चीज़े खरीदते है, किराना के सामान के लिए या छोटी छोटी जरूरतों के लिए उन्हें मार्किट जाना पड़ता है। क्युकी गाँव में शहर जैसे बड़े बड़े दुकान नहीं होते है।
इसीलिए अगर आप एक किराना का दुकान खोल लेते है जो एक छोटा मार्ट की तरह हो और वहां हर एक छोटी से छोटी किराना की सामान उचित कीमत पर मिले तो लोग शहर जाने से अच्छा आपके यहाँ से ही खरीदेंगे। और ज्यादा मुनफा कमाने के लिए आप सामान होलसेल बाजार से काम दाम पर खरीद कर अपने गाँव में बाजार वाली कीमत पर बेच सकते है। इससे आपको मुनाफा दोगुना होगा। तो यह एक बहुत ही अच्छा और काफी ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है जो काफी अच्छा लाभ देता है। हां बस थोड़ा सा शुरुआत में सामन खरीदने में आपको निवेश करना होता है।
मुर्गी पालन (Poultry Farm Business Ideas)
गाँव में अगर आपके पास थोड़ी सी जमीन है तो आप मुर्गी पालन का बिज़नेस कर के आसानी से ढेर सारा मुनाफा कमा सकते है। आपने शहरो में चिकेन शॉप पर भीड़ देखा होगा। गाँव में भी काफी लोग चिकेन कहते है। तो अगर आप मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करते है तो आप काफी तरीके से पैसे कमा सकते है।
आप गाँव में मुर्गी पालन कर के शहरो या आस पास के गाँव के चिकेन शॉप वाली दुकान पर सप्लाई कर सकते है। उसके अलावा आप इसके साथ ही अंडे का व्यापार कर सकते है। बाकि चिकेन सप्लाई कर के आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। वैसे भी बाजार में या हर जगह चिकेन की मांग हमेशा बानी रहती है।
ऑटो रिक्शा या सवारी वाहन (Auto Rickshaw or Passenger vehicle Business Ideas)
गाँव में सबसे बड़ी दिक्कत यातायात की होती है। अगर आपको कहीं आना जाना हो तो, या तो आपको शहर जाना पड़ता है, या गाँव से कुछ दूर चल कर मेन रोड पर आना पड़ता है। और सबके पास अपनी कोई वाहन भी नहीं होती है। जिसकी वजह से गाँव में आने जाने में बहुत परेशानी होती है।
ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस है, की आप सवारी गाड़ी या ट्रांसपोर्ट की सुविधा लोगों को प्रदान करे। इसके लिए आप या तो खुद का गाड़ी, 4 व्हीलर या फिर ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा खरीद कर चलाना शुरू करे, या फिर किसी दूसरे की गाड़ी किराया पर लेकर चला सकते है। और जब आपके पास पैसे हो जाए तो खुद की गाड़ी खरीद कर ये बिज़नेस कर सकते है।
इसके अलावा आप बैंक से लोन लेकर भी इस बिज़नेस को कर सकते है। लोगो से आप दुरी के हिसाब से पैसे ले सकते है। और इमरजेंसी में अगर किसी को जाना हो, या रिज़र्व जाना हो तो आप ज्यादा भी चार्ज कर सकते है। ये काफी अच्छा बिज़नेस है जो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा देता है और हमेशा चलने वाला बिज़नेस है।
दूध उत्पादन (Milk Dairy Farming Business Ideas)
दूध की खपत लगभग पुरे दुनिया के हर एक घर में होता है। और अगर आप गाँव में रहते है, तो आपके लिए ये बिज़नेस काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। इससे बहुत ज्यादा और बड़ा मुनाफा होता है। इसको करने के बहुत से तरीके है। सबसे सरल तरीका ये है की, आप अपने पास कुछ गाय और भैंस रख ले और फिर उनसे निकलने वाले दूध को सीधे अपने गाओ में जरूरतमंद लोगो को उचित मूल्य पर बेचे। इसके अलावा आप दूध से बनाने वाले पदार्थ जैसे दही, छाछ, घी बेच कर भी काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है ।
दूसरा तरीका है की आप किसी दूध केंद्र से संपर्क करे और उन्हें दूध सप्लाई करे, वो आपको काफी अच्छा कीमत देते है। इसके अलावा अगर आप गाय या भैंस नहीं रखना चाहते तो आप दूध केंद्र से जुड़ कर अपने गाँव में एक दूध केंद्र खोल सकते है, जहाँ पुरे गाँव का दूध इकठ्ठा कर के आप डेयरी वालो को दे सकते है। तथा पैकेट वाला दूध जो डेयरी में मिलता है उसे अपने गाँव में भी बेच सकते है।
तो ये हर तरफ से मुनाफा वाला बिज़नेस है,
अगर आप बिज़नेस करना चाहते है और सोचते है की सिर्फ लाभ हो, कोई नुकसान न हो, तो आप दूध का व्यापार जरूर करें।
हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर (Hair Salon or Beauty parlor Business ideas)
हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर अक्सर शहरों में ही पाए जाते है। गाँव के लोगो को अक्सर शहर जाना पड़ता है बाल कटाने के लिए, या फिर लड़कियों या औरतों को भी शहरो में ही जाना पड़ता है। और शहर दूर होने के कारण लोग महीने में एक बार ही जाते हैं।
तो इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप अपने गाँव में ही सैलून या ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस कर सकते हो। एक अच्छा सा सैलून या ब्यूटी पार्लर खोल कर ये सुविधा शुरू कर सकते हो। इससे आपको काफी ज्यादा मुनाफा होगा। और लोग शहरों में जाने से ज्यादा आपके यहाँ आना पसंद करेंगे। और अगर आके गाँव में साडी जैसा फंक्शन में तो भीड़ ही लगी रहेगी। काफी ज्यादा अच्छा और लाभ देने वाला बिज़नेस है।
पशु पालन(Animal Husbandry Business Ideas)
गाँव में पशुपालन करने से काफी ज्यादा मुनाफा होता है। गाँव में पशुओं का बहुत महत्व है। इसके अलावा चाहे दूध हो, गोबर का काम हो, उपले हो, घर की पुताई करनी हो, जैविक खाद बनाना हो, इन सबके लिए पशु पालन करना जरूरी है। और पशु पालन कर के आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। जैसे की दूध बेचकर या दूध से बने सामान को बेचकर, उपले बेचकर, बकरी पालन कर के, मुर्गी पालन कर के आप आसानी से महीने का अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
बीज एवं खाद भंडार का दुकान (Seeds and Fertilizer shop business Ideas)
गाँव में खेती करने के लिए हमेशा बीज और खाद की आवशयकता होती है। हर एक इंसान जो गाँव में रहता है उसे इसकी जरूरत होती है। तो ऐसे में अगर आप एक बीज एवं खाद भंडार का दुकान कर लेते है तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। लोगों को शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और वो आपके यहाँ से ही खाद और बीज खरीदेंगे। इसके अलावा सरकार भी खाद और बीज भंडार खोलने के लिए काफी सुविधाओं का लाभ देती है। तो आपके लिए ये एक फायदेमंद बिज़नेस है।
दवाई की दुकान (Medical Shop Business Ideas)
अगर आप के पास दवाई की जानकारी है या फिर आपके घर में दवाइयों के बारे में जानता है और उनकी जानकारी रखता है। तो आप गाँव में भी दवाई की दुकान खोल कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। दवाइयों की जरूरत हर एक इंसान को बीमार पड़ने पर पड़ती है। और इमरजेंसी में शहर जाना और दवाई लेना संभव नहीं होता है। और बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, दर्द ये सब कुछ ऐसी बीमारी है जो लगभग रोज कितने लोगों को होता है। तो अगर आप गाँव में एक छोटी दुकान खोल कर दवाई बेचते है तो आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। क्युकी सबसे ज्यादा मार्जिन दवाई में मिलती है।
लेकिन एक बात का ध्यान देना होगा की दवाई का दुकान करने के लिए आपके पास गाँव बी फार्मा (B.Pharma)या बायोटेक (Biotech) की डिग्री होनी चाहिए और लोकल अथॉरिटी से दुकान के लिए लाइसेंस होना जरूरी है। क्युकी बिना डिग्री और जानकारी के दवाई बेचना रिस्की है। और अगर आपके पास डिग्री नहीं है तो कृपया आप इस बिज़नेस को न करे। क्युकी सरकार के द्वारा कभी कभी निरिक्षण भी होता है। इसीलिए आपको सरे दस्तावेज सही रखने होंगे।
मसाला एवं सरसो तेल की मिल(Masala and Oil Grinding Machine Business Ideas)
गाँव में लोग पैकेट का तेल या मसाला खरीदने से ज्यादा अपने खुद का उगाया हुआ ये मिल में पिसाया हुआ शुद्ध मसाला खाना ज्यादा पसंद करते है। इसका एक कारण ये भी है की पैकेट के मसाले ज्यादा महंगे होते है। जो गाँव के लोगो के लिए खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है। इसीलिए वो शुद्ध मसाला या सरसो का तेल मिल से पीसकर खाते है ।
तो अगर आप मसाला पीसने वाला मिल और सरसो का तेल निकलने वाला मिल का बिज़नेस शुरू करते है तो काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। दुसरो के लिए उनका मसाला और तेल पीस कर तैयार करना है और वजन के हिसाब से उसकी कीमत लेना है। इसमें आपको सिर्फ मशीन की जरूरत है। जो आप शहर से खरीद सकते है। और आजकर तो ऑनलाइन भी ये मशीन काफी काम कीमत पर मिल जाती है। तो अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो रोजाना आपकी अच्छी कमाई होगी। और अपने गाँव के अलावा आस पास के गाँव के लोग भी आते आते है।
मिटटी की बरतने
गाँव में मिटटी की बर्तन या खिलौने, मूर्तियां और भी बहुत से सजाने वाले आइटम बनाने वाले बहुत से लोग होते है। कुम्हार लोग अक्सर घड़ा, दिया, गुल्लक और बहुत सारी चीज़े बनांते है। ये सारी चीज़े शहरो में नहीं मिलती है। लेकिन शहर में रहने वाले लोग इसे बहुत पसंद करते है और खरीदते है।
तो अगर मिटटी की बर्तन का बिज़नेस करना है तो आप इनलोगो से अपने गाँव में संपर्क कर के उनके द्वारा बनाये हुए सामानों को शहरो में लेकर बेच सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इससे उन्हें भी अच्छा कीमत मिल जाएगा और आपको भी मुनाफा हो जाएगा। और उनका सामान जो बिक नहीं पता है क्युकी उन्हें मार्केट के बारे में पता नहीं होता की कैसे और कहाँ सामान बेचे। तो उनका सामान भी बिक जाएगा और दोनों को अच्छा मुनाफा होगा।
सिलाई सेंटर (Sewing Center Business Ideas)
अगर आपको सिलाई का काम आता है, या आपके घर में कोई लेडीज सिलाई का काम जानती है। तो गाँव में ही आप सिलाई केंद्र खोल सकते हो। या फिर एक अपना छोटा सिलाई का दुकान खोल सकते है। गाँव में आज भी सिले हुए कपडे ज्यादा पहनना पसंद करते है। क्योकि उन्हें रेडीमेड कपडे पसंद नहीं आते, उनपर भरोसा नहीं होता, और खरीदने के लिए दूर शहर जाना पड़ता है।
इसके अलावा घर में बहने या औरते अपने ज्यादातर कपडे सिलाने के लिए दरजी के पास जाती है। कपड़ो की फिटिंग, सिलाई, फैशन ये सब एक दर्जी ही कर सकता है। और अगर शादी या विवाह का सीजन हो तो फिर कपडे सिलने के लिए लाइन लग जाती है। ऐसे में अगर आप एक सिलाई का दुकान खोल लेते हो। तो आपको इतना मुनाफा होगा, आप खुद ही सोच सकते है। ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको किसी निवेश की जरूरत नहीं है। बस एक सिलाई मशीन चाहिए बाकि सिलाई करने की कला आनी चाहिए।
फूलों की खेती (Flower farming Business Ideas)
गाँव में अगर आपके पास खेत है या थोड़ी सी जमीन है तो आपके लिए फूलों की खेती काफी ज्यादा फायदेमंद होगा। फूलों की मांग हमेशा रहती है। मंदिरों में, फंक्शन में, सदी में सजावट के लिए अक्सर फूलों का ही उपयोग होता है। तो आप गाओ में फूलों की खेती कर के उसे शहर में ले जाकर अच्छे मूल्य पर बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। और अगर आपने कभी फूल खरीदा होगा तो आपको पता होगा की फूल कितने महंगे बिकते है।
सब्जी की दुकान (Vegetable Shop Business Ideas)
सब्जी हम सभी खाते है। लेकिन काफी काम लोग है जो सब्जी की खेती करते है। और गाँव में हर तरह की सभी का खेती करना सबके लिए संभव नहीं है। इसीलिए वो सब्जी खरीद कर खाते है। ऐसे में अगर आप सब्जी ऊगा कर गाँव में बेचते है तो सोचिये कितना मुनाफा होगा।
इसके अलावा अगर आप सब्जी नहीं उगते है फिर भी इस बिज़नेस को कर सकते है। बस आपको रोजाना शहर के सब्जी मंडी जाना है वहां से सब्जी खरीद कर लानी है। सब्जी मंडी में सब्जी काम कीमतपर मिल जाती है वो भी एकदम ताज़ी ताज़ी। उन सब्जी को आप अपने गाँव में लाकर बाजार मूल्य पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
मोबाइल रिचार्ज एंड रिपेयर की दुकान (Mobile Recharge and Repair Shop Business ideas)
आजकल दुनिया डिजिटल हो चुकी है। और सबके हाथ में मोबाइल आ चूका है। गाओ में भी लगभग हर एक इंसान मोबाइल उपयोग करने लगे है। लेकिन उनके ऑनलाइन रिचार्ज करना या फिर कुछ भी प्रॉब्लम हुआ तो उसे सोल्वे करना नहीं आता है। उसके लिए शहर में जाना पड़ता है। और आपको पता होगा की गाँव में लोग एक मोबाइल को तब तक चलते है जब तक उसकी जान न निकल जाए।
ऐसे में बहुत सारे प्रॉब्लम होते है। जिसको ठीक करने का दुकान गाँव में नहीं होता है। तो अगर आप मोबाइल रिपेरिंग सिख लेंगे तो अपने गाँव से ही ये बिज़नेस कर सकते है। मोबाइल रिचार्ज और रिपेयर कर के आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
कंस्ट्रक्शन मटेरियल की दूकान (Construction Material Shop )
हम सभी माकन में रहते है और हमेशा एक अच्छा माकन की कल्पना भी हमारी आम आदत है। हर इंसान अपने जीवन में एक माकन बनाने के सपना जरूर रखता है। और शहर हो या गाँव माकन बनाने का काम हमेशा किसी न किसी के यहाँ चलता रहता है। लेकिन कंस्ट्रक्शन में उपयोग होने वाली सारी चीज़े शहरो में ही मिलती है।
तो अगर आप थोड़ा निवेश कर के अगर अपने गाओ में ही सीमेंट, बालू, छड़, गिट्टी की दुकान करते हो तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। लोगो को शहर नहीं जाना पड़ेगा वो आपके यहां से ही सामान खरीदना पसंद करेंगे, क्युकी आपका दुकान गाओ में ही रहेगा। और इनसभी चीज़ो पर काफी ज्यादा मार्जिन मिलता है तो कमाई काफी अच्छी हो जाती है।
छोटा सिनेमा हॉल (Small Cinema Hall Business Ideas)
सिनेमा देखने के शौकीन हम सभी है। और आजकल तो डिजिटल होने की वजह से लोग मोबाइल या टीवी पर ही सिनेमा देख लेते है। लेकिन जितनी भी नई फिल्म आती है वो कैसे देखना है ये काफी लोगो को पता हुई होता है। तो ऐसे में आप एक खुद का छोटा सिनेमा हॉल खोल सकते है और उन्हें हर एक नई फिल्म दिखा सकते है और उसके बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते है। या फिर थोड़ा पैसा निवेश कर के सिनेमा हाल का लाइसेंस लेकर शहरो की तरह सिनेमा हॉल खोल सकते है।
एक सिनेमा हॉल अगर आप खोल लेते है तो आस पास के जितने भी गाँव है, वहां के सारे लोग सिनेमा देखने आपके पास आएंगे। ये बिज़नेस आपके लिए काफी अच्छा मुनाफा देने वाला बिज़नेस हो सकता है।
कबाड़ी की दुकान (Waste Shop Business Ideas)
लोग जहाँ रहते है और जो भी सामान उपयोग में लाते है वो कुछ दिनों के बाद बेकार हो जाता है। वो घर का कोई भी सामान हो सकता है। गाँव में कबाड़ी की दुकान न होने से ज्यादातर लोग इसे फेंक देते है। तो ऐसे में अगर आप एक कबाड़ी की दुकान खोल लेते है तो आप उन सभी बेकार सामान को काम कीमत पर खरीद कर शहर जाकर उसे अधिक दाम पर बेच सकते हो। और बेकार होने की वजह से लोग इसकी दाम में ज्यादा रूचि नहीं रखते है। इसीलिए ये बिज़नेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है।
टूशन बिज़नेस (Tuition Business Ideas)
अगर आप पढ़े लिखे है, और किसी भी Subject पर आपको काफी अच्छी पकड़ है। आप अच्छे से पढ़ा सकते है। तो आप गाओ में अपना खुद का कोचिंग खोल कर छोटे बच्चों को पढ़ा सकते है। और उसके बदले उनसे टूशन फी ले सकते है। शहरो में पढ़ने के लिए बच्चो को आसानी से कोचिंग मिल जाती है। लेकिन गाँव के बच्चे कोचिंग न मिलने और शहर गाओ से दूर होने के कारण अच्छे से पढ़ नहीं पाते है। तो ऐसे में अगर आप उन्हें अच्छी तरह से पढ़ा सकते है तो आपके लिए ये एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का माध्यम बन सकता है।
उपरोक्त सभी बिज़नेस में आप अपने सुविधा के अनुसार किसी एक या एक से अधिक बिज़नेस को कर के काफी अच्छा लाभ कमा सकते है। अगर आप गाँव में रहते है तो इनसभी गाँव से होने वाली बिज़नेस (Village Business Ideas) में से कोई एक जरूर करे ताकि आप अच्छी कमाई कर सके।