Latest Business Idea: जहाँ पर किसी भी समस्या का हल खोज लिया जाए, बिज़नेस वही से शुरू होता है। अगर एक सफल बिज़नेस की बात करे तो लोगो की कोई न कोई समस्या हल करता है। आज मैं इस पोस्ट में ऐसा ही एक बिज़नेस आईडिया (Business Idea) लेकर आया हूँ, जो की करोड़ो लोगो की समस्या को हल करता है। और अगर आप इस आधुनिक बिज़नेस आईडिया (Latest Business Idea) को करना चाहते है और इसके बारे में जानना चाहते है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
ये Latest Business Idea क्या है?
तो जिस बिज़नेस की मैं बात कर रहा हूँ, वो है चूहे भगाने की मशीन का बिज़नेस। जी हां दोस्तों, आपको पता होगा की चूहे की संख्या इतनी ज्यादा है की वो हर एक घर में पाए जाते है, और हमेशा कुछ न कुछ नुकसान करते है। और काफी लोग उनको भगाने के तरह तरह के उपाय भी करते है।
बड़े बड़े इंडस्ट्री जैसे की फ़ूड इंडस्ट्री (Food Industry), क्लोथिंग इंडस्ट्री (Clothing Industry), हर एक दुकान(Shop), होटल्स(Hotels), रेस्टोरेंट्स(Restaurants), Godowns, Workshop हर एक जगह चूहों का आतंक छाया हुआ है। ये इतना ज्यादा बर्बाद करते है की आप सोच भी नहीं सकते है। बड़ी बड़ी फैक्ट्री में भी अधिकतर लगने वाले आग भी इन चूहों की वजह से ही लगती है। अगर संछिप्त में बात करे तो इनसे हर एक इंसान परेशान है। और इन्हे भागने के लिए अनेको उपाय करते रहते है।
लेकिन हमारे भारत में अब इस चूहों की समस्या को हल करने के लिए एक ऐसा मशीन बना लिया गया है जो की चूहों को भागने में 100% कामयाब है। इस मशीन को आप जहाँ रख देंगे चूहे उसके आस पास की कुछ दुरी तक आना पसंद नहीं करेंगे। और ये चमत्कार करने वाले इंसान श्याम जी है। जिसकी कंपनी का नाम है Shyam Innovatives और ये चूहे भगाने की मशीन बनाते है।
क्यों भागते है चूहे इस मशीन से ?
इस मशीन में 3 प्रकार के तरंगे (Sound Waves) सेट की गयी है और एक सेंसर (Sensor) सेट किया गया है। जब भी चूहे इस मशीन के आस पास या कुछ दुरी पर रहते है, तो एक प्रकार की Siren बजना शुरू हो जाता है। और इसकी तरंगो को Frequencies इतनी ज्यादा होती है जिसको चूहे बर्दास्त नहीं कर पाते है। और फिर वो उस जगह को छोड़कर कहीं दूर भागना पसंद करते है। इस तरह से आपका वो जगह चूहे के प्रभाव से मुक्त हो जाता है।
हर इंसान की अपनी सुनने की एक Frequencies होती है। उससे ऊँची Frequencies की आवाज वो बर्दास्त नहीं कर सकता है। ठीक यही कांसेप्ट पर इस मशीन को तैयार किया गया है।
इस बिज़नेस में लागत और मुनाफा (Investment and Profit) कितना है?
अगर आपने इस बिज़नेस को करने का मन बना लिया है। तो ये बिज़नेस करने के दो तरीके है। एक आप इस बिज़नेस से जुड़ कर उनके लिए इस मशीन को प्रमोट (Promote) कर के बेच कर मशीन पर निर्धारित कमीशन कमा सकते है। दूसरा आप काम कीमत पर थोक भाव में इस मशीन को खरीद कर उसे बाजार में बेच कर उसपर निर्धारित मुनाफा कमा सकते है।
कंपनी ने इस चूहे भगाने वाले मशीन पर 7000 रूपये प्रति मशीन का कमिशन रखा है। मतलब अगर आप एक मशीन भी दिन का बेचते है तो आपको 7000 रूपये का मुनाफा एक दिन का होगा। आओ इस बिज़नेस को 15000 से 20000 के निवेश से शुरू कर सकते है। और रोजाना एक मशीन बेच कर महीने का लाखो रूपये कमा सकते है।
इस बिज़नेस की मार्केटिंग (Marketing) कैसे करे?
हर बिज़नेस की सफलता के पीछे यही राज़ है की आप इसकी मार्केटिंग कितने अच्छे से करते है। आपने प्रोडक्ट बाजार में कितनी आसानी से बिकता है। लेकिन इस बिज़नेस की खास बात यह है की यह बिज़नेस में हर एक इंसान जो चूहे से परेशान है वो आपका कस्टमर है। बस आपके पास Marketing Skill होनी चाहिए।
इस मशीन को आप दरवाजे दरवाजे जाकर भी बेच सकते है, हर एक दुकान पर, होटल, रेस्टुरेंट, इंडस्ट्री, फैक्ट्री, गोडाउन हर एक जगह जाकर बेच सकते है। हर इंसान आपका कस्टमर है। बस आप उसे इस मशीन के फायदे और डेमो दिखाना है और उसे बेचना है। ये एक सबसे बेस्ट बिज़नेस है।
इस तरह की मशीन बाजार में पहले से भी उपलब्ध है, लेकिन उनके साथ प्रॉब्लम ये है की उसमे सिर्फ एक तरंग का ही उपयोग किया जाता है। जिसको चूहे बार बार सुनकर उसके आदि हो जाते है।
लेकिन इसमें 3 अलग अलग तरह के तरंग है। तो आप हर रोज बदल बदल कर तरंगो का उपयोग कर सकते है जिसकी वजह से वो सुनाने के आदि नहीं हो पाएंगे। और ये मशीन हमेशा काम करता रहेगा।
इस बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते है?(How to Start)
अगर आप भी इस आधुनिक बिज़नेस (Latest business) को शुरू करना चाहते है। तो आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। आपके सामने एक वीडियो खुलेगा। जिसमे आपको इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी। और साथ ही यूट्यूब वीडियो की Description में आप जाओगे तो वहां पर आपको इस बिज़नेस से सम्बंधित सारी जानकारी, कंटेंट नंबर, व्हाट्सप्प नंबर हर एक चीज़ मिलेगा। जिसपर आप संपर्क कर के इस बिज़नेस से जुड़ सकते है और इस बिज़नेस की पूरी जानकारी फ़ोन से ले सकते है।
तो अगर आप महीने का लाख रूपये कमाने की इच्छा रखते है। तो ये आधुनिक बिज़नेस आईडिया (Latest Business Idea) के बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए। ये काम निवेश में शुरू होने वाला और अच्छा मुनाफा देने वाला एक बेस्ट बिज़नेस है।