Manufacturing Business Ideas for Village:- अगर आप अपने जीवन में आर्थिक स्वंत्रता (Financial Freedom) चाहते है, तो बिज़नेस ही एक मात्र उपाय है जो बिना किसी लागत के या फिर कम लागत पर आप शुरू कर के लाखों रूपये कमा सकते है। सबसे ज्यादा समस्या उनलोग को होती है जो गाँव में रहते है। वो यही सोचते रहते है गाँव में क्या बिज़नेस करे, चलेगा या नहीं चलेगा, बाकि बहुत सारे समस्या के बारे में सोच के वो कुछ कर भी नहीं पाते है।
तो इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे कुछ बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ, जिसे आप शहर और गाँव दोनों से शुरू कर सकते है। लागत भी कम आएगा और इसे आप बड़े लेवल पर कर के अपना एक मैन्युफैक्चरिंग हब (Manufacturing Hub) या फिर कंपनी भी बना सकते है। और जिन प्रोडक्ट्स के बारे में मैं बताऊंगा उनकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है। तो चलिए देखते है वो कौन से बिज़नेस है।
Manufacturing Business Ideas for Village इन प्रोडक्ट्स का बिज़नेस आपको कर देगा मालामाल
मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business) के बारे में बताने से पहले मैं आपको कुछ बातों के बारे में बता दूँ। इसमें आपको शुरूआती निवेश करना होगा जिसके लिए आपको सरकार की तरफ से लोन (Loan) बिना किसी व्याज के मिलता है। और इनसभी बिज़नेस की सफलता आपके कठिन मेहनत और बिज़नेस की समझ पर निर्भर करता है।
और अगर मुनाफा की बात करें तो आप इससे महीने का लाखों रूपये कमा सकते है। छोटे लेवल से शुरू कर के बड़े लेवल तक आसानी से ले जा सकते है।
Paper Plate Business Ideas (पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस)
जब से प्लास्टिक पर रोक लगा है। तब से पेपर प्लेट का व्यापार (Paper Plate Business) काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्युकी खाने पिने वाली चीज़ों को परोसने के लिए प्लेट अतिआवश्यक चीज़ है। चाहे वो शादी हो, पार्टी हो या कोई भी अवसर हो जिसमे खाना खिलने का प्रोग्राम हो, तो प्लेट का उपयोग काफी अधिक मात्रा में होता है। और वो भी अलग अलग साइज और आकर की प्लेट की जरूरत ज्यादा होती है। आजकल तो ठेले वाले, रेस्टुरेंट और ढाबा वाले भी पेपर प्लेट का उपयोग करते है। इसकी मांग बाजार में काफी अधिक मात्रा में है।
तो अगर आप कम लागत में एक आसान बिज़नेस (Easy Business Ideas) शुरू करने का सोच रहे है, जो काफी मुनाफा दे तो पेपर प्लेट का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसको बनाने में खर्चा भी बहुत कम आता है, और बेचने पर मुनाफा काफी ज्यादा है।
Ball Pen Business Ideas (बॉल पेन का बिज़नेस)
बॉल पेन की जरूरत हमेशा ही बाजार में रहती है। क्यूंकि लिखने पढ़ने वाले सारे काम चाहे वो स्कूल, कॉलेज, या कोई भी कार्यालय हो, उसमें बॉल पेन की जरूरत पड़ती ही रहती है। इसीलिए अगर आप बॉल पेन बनाने का बिज़नेस(Ball pen Business) शुरू करते हैं, तो ये सबसे ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस साबित होगा। क्यूंकि इसे बनाने में लागत बहुत ही कम और बेचने पर मुनाफा सबसे ज्यादा है। इसमें 40 से 50 % तक मार्जिन बचता है।
इसे शुरू करना भी काफी आसान है। कुछ साधारण सी मशीन का सेटअप करना है, और आसानी से आप इसे बना सकते है। और बाजार में आप इसे कई तरीके से बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
Aluminum Foil Container Business Ideas (एलुमिनिमियम फॉयल बनाने का बिज़नेस )
एलुमिनिमियम फॉयल का उपयोग भी काफी बड़े स्तर पर रेस्टुरेंट, ढाबा, स्ट्रीट फ़ूड बेचने वाले ठेले, घर में खाना को पैक करने या फिर कंटेनर बनाने या अन्य बहुत सी चीज़ों में होता है। और इसकी डिमांड भी सबसे ज्यादा फ़ूड पैकेजिंग (Food Packaging) में होती है। इसीलिए अगर आप इसका बिज़नेस करते है, तो महीने का आसानी से 40 हज़ार से ज्यादा कमाई कर सकते है।
और सबसे अच्छी बात की इसे शुरू करने में बहुत ही कम लागत आता है। इसे आप फॉयल को रोल(Roll) कर के भी बेच सकते है, और इसका अलग अलग आकर का कंटेनर बना कर भी बेच सकते है। अगर आप अकेले है और कोई पार्ट टाइम बिज़नेस (Part Time Business) शुरू करना चाहते है, तो ये बिज़नेस आपके लिए सबसे बेस्ट बिज़नेस(Best Business) है।
Potato Chips Business (आलू चिप्स बनाने का बिज़नेस )
आलू चिप्स सबका पसंदीदा स्नैक्स है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोग आलू चिप्स खाना पसंद करते है। बाजार में आजकर तो बहुत से प्रकार के आलू चिप्स आ गए है। तरह तरह के मसालों और स्वाद वाले आलू चिप्स है। इसकी बिक्री हर रोज बड़े पैमाने पर होती है। तो अगर आप भी सबसे आसान और कम लागत वाला बिज़नेस (Low Cost Business) शुरू करना चाहते है, तो आलू चिप्स बनाने का व्यापार शुरू करे।
ये सबसे आसान और सबसे जल्दी मुनाफा देने वाला बिज़नेस है। बाकि अगर आप आलू चिप्स के बिज़नेस के बारे में अच्छे से सीखना चाहते है तो निचे दिए पोस्ट को जरूर पढ़े।
Peanut Butter Business (पीनट बटर बनाने का बिज़नेस )
पीनट बटर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो काफी ज्यादा स्वस्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इसे बहुत से लोग सुबह सुबह नास्ते में ब्रेड के साथ खाना पसंद करते है। ये वजन घटाने(Weight Loss) वाले लोग और जो एक्सरसाइज (Exercise) करते है, वो लोग भी काफी ज्यादा उपयोग करते है खाने के लिए। और ये काफी महंगा बिकता भी है। और बाजार में इसकी मांग भी हमेशा बनी रहती है। इसीलिए अगर आप पीनट बटर का एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing Unit) लगा कर पीनट बटर बनाने का बिज़नेस शुरू करते है, तो इसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है।
इसे शुरुआत करना काफी आसान है बस थोड़ी लागत शुरू में निवेश करना होगा। बाकि जब आपका प्रोडक्ट बाजार में बिकने लगेगा तो आप इसकी ब्रांडिंग कर सकते है। और काफी बड़े लेवल पर बिज़नेस कर सकते है।
Flour Packets(आटा के पैकेट का बिज़नेस )
शहरों में नौकरी करने वाले या काफी लोग पैकेट का आटा खरीद कर खाते है। इसकी मांग रोजाना होती है। छोटे किराने के दुकान से लेकर बड़े बड़े मॉल में रोजाना आटा के पैकेट्स की बिक्री काफी बड़े लेवल पर होती है। ऐसे में अगर आप आटा पैकेट्स बनाने का बिज़नेस शुरू करते है तो काफी ज्यादा मुनाफा होगा।
इसे आप आसानी से अकेले भी शुरू कर सकते है, और बाजार में कॉन्टेक्ट्स बनाकर थोक भाव में या फिर पैकेट्स बनाकर बड़े मात्रा में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Tempered Glass (टेमपरड ग्लास का बिज़नेस )
मोबाइल तो आजकल लगभग हर किसी के पास है। तो कोई भी नहीं चाहता की उसके मोबाइल के स्क्रीन पर कोई भी स्क्रैच या दाग लगे या वो टूट जाए। जिसके लिए हर एक इंसान टेमपरड ग्लास का उपयोग अपने मोबाइल पर करता है। तो इसीलिए इसकी मांग बाजार में काफी रहती है। तो अगर आप टेमपरड ग्लास बनाने का एक यूनिट सेटअप कर लेते है तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस बिज़नेस में। ये बिज़नेस आपको महीने का लाखों कमा के दे सकता है, अगर आप इसे अच्छे से करते है तो।
Agarbatti Manufacturing (अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस )
अगरबत्ती का उपयोग सबसे ज्यादा घर में पूजा में, मंदिरों में और अन्य जगहों पर होता है। और ये रोजाना उपयोग होने वाली वस्तु है। जिसकी मांग बाजार में काफी बड़े मात्रा में बनी रहती है। इसीलिए अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस करते है तो ये आपको काफी ज्यादा मुनाफा देगा। और ये सबसे आसान बिज़नेस है जिसमे लागत बिलकुल कम लगता है। और मुनाफा सबसे ज्यादा होता है और आप अकेले भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
Noodle Making Business (नूडल्स बनाने का बिज़नेस )
फ़ास्ट फ़ूड में नूडल्स खाना काफी लोगो को पसंद होता है। ये सबसे जायदा बाजार में बिकने वाली फ़ास्ट फ़ूड है। इसे लोग घरों में भी नास्ते में बनाना पसंद करते है। इसमें बहुत से वैरायटी भी है जिसके अलग अलग तरीके से बनाया जाता है। तो नूडल्स बनाने का बिज़नेस अगर आप करते है तो ये आपको मालामाल कर देगा। क्युकी ये फ़ूड इंडस्ट्री से जुड़ा बिज़नेस (Food Industry Business) है, जिसकी रोजाना काफी बड़े लेवल पर मांग बाजार में बना रहता है। इसीलिए इसमें फायदा दोगुना से भी ज्यादा होता है।
Papad Making Business (पापड़ बनाने का बिज़नेस )
खाने के साथ काफी लोग पापड़ खाना पसंद करते है। इसीलिए रेस्टुरेंट, ढाबा, या घरों में रोजाना पापड़ की खपत होती है। खाने के साथ इसे काफी ज्यादा घरों में परोसा जाता है। इसे बनाना भी पहले के अपेक्षा काफी आसान हो गया है क्युकी इसके लिए बहुत से मशीन आ गए है।
इसलिए अगर आप छोटे स्तर पर पापड़ का बिज़नेस शुरू करते है। तो ये आपको काफी ज्यादा मुनाफा दे सकता है। जब एक बार आपको मुनाफा मिलने लगे तो आप अपने बिज़नेस को बड़े लेवल पर कर के एक ब्रांड बना सकते है। जैसे की लिज्जत पापड़ का ब्रांड आपको पता ही होगा।
ये सभी बिज़नेस आप अपने गाँव से भी आसानी से कर सकते है। और इसे करने के लिए बहुत ही कम लागत की जरूरत होती है, सरकार भी आपको इसके लिए लोन देती है। और सबसे अच्छी बात की आप इसे अकेले भी शुरू कर सकते है।
तो अगर आप भी गाँव से रह के कोई बिज़नेस (village Business Ideas) शुरू करना चाहते है, तो ऊपर दिए गए बिज़नेस में से किसी एक का भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप कर लेंगे तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा होगा। एक महीने में आप लाखो रूपये घर बैठे ही कमा सकते है।
उम्मीद करता हूँ की ये छोटे छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) आपको पसंद आये होंगे। इसी तरह के गाँव में होने वाले छोटे बिज़नेस (Small Business), के बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहे। और इसे बुकमार्क कर के रख ले।