You are currently viewing Small Business Ideas in Village | गाँव से करे कम लागत में ये छोटे बिज़नेस, होगी मोटी कमाई
Small Business Ideas in Village

Small Business Ideas in Village | गाँव से करे कम लागत में ये छोटे बिज़नेस, होगी मोटी कमाई

Small Business Ideas in Village: ज्यादातर लोग जो गाँव में रहते है उन्हें लगता है की बिज़नेस सिर्फ शहर में ही किया जा सकता है। लेकिन आज के दौर में आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर बिज़नेस कर सकते है। बस आपको ये पता होना चाहिए की जिस जगह पर आप रहते है, वहां पर लोगो की जरूरत क्या है, उनकी समस्या क्या है और उसका समाधान कैसे किया जा सकता है। बस अगर इतना पता होगा तो बिज़नेस कहीं से किया जा सकता है। 

गाँव और शहर की खासकर बात करे, तो आजकल बिज़नेस करने के लिए शहर हो या गाओं हर जगह आपको हर सुविधा उपलब्ध है। चारो तरफ जो लोग रहते है वो आपके कस्टमर्स(Customers) है, बस आपको उनकी जरूरत पूरी करनी है। तो अगर आप सोच रहे है की गाँव में ऐसा क्या बिज़नेस कर सकते है तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यही बताने वाला हूँ की ऐसे कौन कौन से बिज़नेस आप गाँव में आसानी से कर के महीने का आराम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और आपको शहर जाकर नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Small Business Ideas in Village: गाँव में होने वाले सबसे आसान बिज़नेस 

गाँव में होने वाले सबसे आसान बिज़नेस(Easy Business) तो बहुत सारे है। लेकिन बिज़नेस का नाम लेते ही सबसे पहले लोग यही सोचते है की पहले पैसा लगाना पड़ेगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आजकल बहुत सारे ऐसे बिज़नेस है जो आप बिना लागत के या फिर बहुत कम लागत(Low Investment) में आसानी से अपने गाँव से शुरू कर सकते है और उसे बड़े लेवल पर ले जा सकते है। 

बिज़नेस के लिए सबसे जरूरी चीज़ है उसके बारे में जानकारी। और उसके करने के लिए जज्बा। अगर सही जानकारी और अच्छी बिज़नेस प्लानिंग(Good Business Planning) से आप कोई भी काम शुरू करते है तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। तो चलिए जानते है की वो कौन कौन से बिज़नेस है जो आप कर सकते है अपने गाँव से। 

थ्रेसर मशीन का बिज़नेस (Thresher Machine Business Ideas)

थ्रेसर मशीन का बिज़नेस आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस है, यदि आप गाँव में रहते है तो। क्युकी गाँव में अधिकतर धान, गेहूं, सरसो, ज्वार, बाजरा इत्यादि फसलों की खेती होती है। जिसमे सूखे फसलों की कटाई के बाद आनाज को बाहर निकलने के लिए थ्रेसर या हार्वेस्टर जैसे मशीनों की जरूरत पड़ती है। भारत की सबसे ज्यादा आबादी कृषि पर ही निर्भर करती है। और गाँव में तो लगभग हर एक घर में खेती होती है। मतलब सभी लोग आपके कस्टमर है। 

तो अगर आप थोड़ा पैसा लगाकर थ्रेसर खरीद लेते है तो आप फसलों की कटाई कर के आसानी से हर एक सीजन में लाखों रूपये कमा सकते है। और अपने गाँव के साथ साथ आस पास के गाँव में भी कटाई कर के आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। तो ये आपके लिए सबसे अच्छा और कम लागत वाला बिज़नेस आईडिया(Low Investment Business Ideas) है। 

मशरुम की खेती (Mushroom Farming Business Ideas)

मशरुम की खेती सबसे कम लागत में होने वाली सबसे ज्यादा फायदा देना वाला बिज़नेस है। मशरूम की मांग तो बाजार में हमेसा बानी रहती है। क्युकी मशरूम की बहुत सारे लाजवाब व्यंजन बनते है। काफी लोग इसे खाना पसंद करते है। इसके साथ ही इसके बहुत से औषधीय गुण होता है जिसकी वजह से इसका उपयोग दवाओं तथा अन्य तरह के प्रोडक्ट्स बनाने में होता है। 

मशरूम की खेती करने के लिए जमीं की जरूरत भी नहीं होती है। बस एक बंद अंधरे कमरे में आप इसे ऊगा सकते है। बाकि बाजार की मांग के हिसाब से आप अलग अलग तरह के मशरूम भी ऊगा सकते है। मशरूम काफी ऊँचे दाम पर बाजार में बिकता है तो आप इसे बेचकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसे बड़े लेवल पर भी कर सकते है इसकी पैकेजिंग कर के बड़े बड़े माल, दुकान या मंडी में भी बेच सकते है। ये सबसे आसान और अच्छा खेती वाला बिज़नेस(Good Farming Business Ideas) है। 

प्लांट नर्सरी बिज़नेस (Plant Nursery Business Idea)

प्लांट नर्सरी एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग गाँव से लेकर शहरों तक सबसे ज्यादा रहती है। क्युकी आजकल हर इंसान अपने घर में, बालकनी में या छत पर कुछ छोटे छोटे पौधे गमले में लगते है। जिससे उनके घर की सुंदरता बढ़ी रहे। इसीलिए लोग हमेशा नर्सरी जाकर पौधे खरीदते है। इसीलिए आप विभिन्न प्रकार के पौधों को गमलो में, प्लास्टिक में ऊगा कर अपना एक छोटा सा प्लांट नर्सरी खोल सकते है। 

इसके साथ ही आप पौधों उगने वाले सामान जैसे की गमला, जैविक खाद, उर्वरक, कीटनाशक, उपजाऊ मिटटी, पौधों पर पानी देने वाला, इस तरह के सामान भी बेच सकते है। जिससे काफी अच्छा मुनाफा होता है। पौधे काफी ज्यादा महंगे बिकते है। एक पौधा आप 100 से 1000 रूपये तक भी बेच सकते है। इसके साथ इसका व्यापार आप ऑनलाइन भी कर सकते है, पुरे देश से आपको आर्डर मिलेंगे। क्युकी ऑनलाइन काफी लोग तरह तरह के पौधों के बारे में सर्च करते रहते है। तो ये भी आपके लिए बेहतर बिज़नेस विकल्प(Good Business Choice) है।  

टेंट हाउस और DJ सर्विस बिज़नेस (Tent House and DJ Service Business)

टेंट हाउस और DJ सर्विस बिज़नेस से आप इतना ज्यादा पैसा कमा सकते है की आप सोच भी नहीं सकते है। हर साल बहुत सी शादियां होती है। और गाँव में भी हर साल इतनी शादियां होती है। उसमे टेंट का और DJ के बिना तो शादी हो ही नहीं सकती है। तो अगर आप कुछ लागत लगा कर लोगो को ये व्यवस्था देते है, तो आप आराम से लाखो रूपये कमा सकते है। 

और गाँव में ही अगर ये सुविधा उपलब्ध होगी तो लोग शहरों में जाना पसंद नहीं करेंगे। नहीं ही सिर्फ शादी बल्कि छोटे छोटे ढेर सारे फंक्शन में भी आप ये सुविधा दे सकते है। टेंट लगाने का एक रात का चार्ज 30,000 से 50,000 रूपये तक होता है। तो अब आप समझ लो की कितना फायदा है इसमें। और आजकल शादियों का सीजन तो साल भर चलने लगा है। इसलिए एक बार सिर्फ आपको सारे टेंट और DJ वाले सामान खरीदने में आपको इन्वेस्ट करना है। उसके बाद तो आप लाखो रूपये हर एक महीने में कमा सकते है। 

पान के पत्तों का बिज़नेस (Betel Plant Business Ideas)

पान के पत्तों का बिज़नेस कर के आप ढेर सारा पैसा अपने गाँव में बैठकर ही कमा सकते है। ये एक ऐसा चीज़ है जो काफी लोग शौक के लिए कहते है। बहुत लोग पान खाने का नशा करते है। बहुत लोग शौक के लिए खाते है। पान की पत्ती का उपयोग बहुत सारे पूजा पाठ, शादी, और अन्य शुभ कार्यों में भी किया जाता है। इसीलिए इसका बिज़नेस करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

इसका खेती करना भी काफी आसान है। अगर आपके पास जमीं नहीं है, तो आप इसे अपने छत पर गमले में भी कर सकते है। ये एक बहुत ही आसानी से उगने वाला पौधा है जिसे आप लगा सकते है। इसकी पत्तिया आप बाजार में आसानी से बेच सकते है। और अगर आप चाहे तो पान का दुकान भी खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। तो ये एक छोटा बिज़नेस आईडिया(Small Business Ideas) है, जो आपको बहुत मुनाफा दे सकता है। 

तो दोस्तों आशा करते है की आपको गाँव में होने वाले ये बिज़नेस आइडियाज(Small Business Ideas in Village) काफी पसंद आने वाले है। और इसमें से जो भी आपको अच्छा और आसान लगे आप वो बिज़नेस कर सकते है। बाकि और भी रोचक बिज़नेस आइडियाज(Interesting Business Ideas) के बारे में जान्ने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर आते रहे। 

 

Leave a Reply