भारत में काफी सारे ऐसे लोग हैं जो नौकरी या फिर बिजनेस करते हैं लेकिन वह अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक साइड बिजनेस भी करना चाहते हैं जिससे की उनका समय भी उपयोगी हो जाये और साथ में कुछ एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाये। ना केवल पुरुष बल्कि काफी सारी महिलाये जो गृहिणी हैं, वह भी ऐसे साइड बिजनेस के तलाश में रहती हैं जिससे उनकी कुछ एक्स्ट्रा इनकम जनरेट हो सके। अगर आप भी किसी बेहतरीन Side Business Ideas in Hindi की तलाश में हो तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
वर्तमान समय में पैसा बेहद ही जरूरी हैं। लोग अपने मुख्य कार्य के अलावा एक य अधिक साइड बिजनेस भी करना चाहते हैं जिससे की कुछ एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सके। साइड बिजनेस उसे कहा जाता हैं जिसमें अधिक समय नहीं देना पड़े और अच्छी खासी इनकम जनरेट हो जाये। ऐसे में अगर आप कुछ साइड बिजनेस आइडियाज के बारे में जानना चाहते हो तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
10 साइड बिजनेस आइडियास | Side Business Ideas in Hindi
1. घर पर ट्यूशन पढ़ाना शुरू करे (Tuition Business)
कॉम्पटीशन से भरे इस ज़माने में किसी भी तरह का बिजनेस करके उससे पैसे कमाना कोई आसान बात नहीं लेकिन अगर आपके पास स्किल्स हैं तो यह उतना मुश्किल भी नहीं। आज के समय में अभिभावक अपने बच्चो को काफी कम उम्र में ट्यूशन पढ़ने भेज देते हैं। ऐसे में जो लोग किसी विषय को पढ़ाने में या फिर छोटे बच्चो को सभी विषय पढ़ाने में अच्छे है वह घर पर ही ट्यूशन पढ़ाने का साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
2. टिफिन सेंटर शुरू करे (Tiffin Service Business)
आज के समय में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए गृहिणिया या फिर वो लोग जिनका बिजनेस घर से ही चलता हैं वह जो एक बेहतरीन साइड बिजनेस कर सकते हैं वह हैं अपना एक टिफिन सेंटर खोलना। काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो ऑफिस जाते हैं या फिर पढाई करते हैं और ऐसे लोगो के पास खाना बनाने का टाइम नहीं रहता तो ऐसे में यह लोग टिफिन लगवाते हैं। टिफिन सेंटर बिजनेस शुरू करके आप इन लोगो को अपना ग्राहक बनाकर अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हो।
3. ब्यूटी पार्लर या हेयर सलून शुरू करे (Beauty Parlor)
आज के समय में युवाओ को और युवतियों को सजने व सवरने का काफी शौक होता हैं लेकिन जब किसी कार्यक्रम आदि की बात आती हैं तो वह मुख्य रूप से सलून और ब्यूटी पार्लर में ही जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप उन लोगो में से एक हो जिन्हे लोगो को सजाना पसंद हैं और आपके काम को लोग पसंद भी करते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन साइड बिजनेस आईडिया ब्यूटी पार्लर भी हैं। यह वाकई में बेहद प्रॉफिटेबल बिजनेस हैं जो आपकी स्किल्स के लिए आपको पैसा दे सकता है।
4. बेकरी बिजनेस शुरू करे (Bakery Business)
आज के समय में घर बैठे जिन साइड बिजनेस के द्वारा अच्छा पैसा कमाया सकता हैं उनमे बेकरी बिजनेस भी शामिल हैं। वर्तमान समय में बेकरी उत्पादों की डिमांड काफी बढ़ चुकी हैं, केक से लेकर पेटीज और पेस्ट्री तक, हर चीज की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड हैं। ऐसे में काफी सारे लोग इस फील्ड में उतर रहे हैं और इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी बेकरी उत्पाद बनाना जानते हो तो घर बैठे बेकरी उत्पाद बनाकर उन्हें व्यवसायों को बेचकर मुनाफा कमा सकते हो।
5. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए (Freelancer Business)
वर्तमान समय में डिजिटल स्किल्स की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं, इसके बारे में हम सभी भली भांति जानते हैं। इन स्किल्स की डिमांड इतनी ज्यादा हैं की जो लोग इन स्किल्स को आधार बनाकर फ्रीलांसिंग कर रहे हैं काफी पैसा कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग का काम करने के लिए आपको बस एक लैपटॉप चाहिए होता है और साथ में चाहिए होता है एक इंटरनेट कनेक्शन। इसके बाद सब कुछ डिपेंड करता हैं आपकी स्किल्स पर।
ऐसे में अगर आप भी किसी डिजिटल स्किल जैसे की वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, राइटिंग, फोटो एडिटिंग, ट्रांसलेशन, कॉन्टेंट राइटिंग आदि में अच्छे हैं तो आप उनकी फ्रीलान्स सेवाए ग्राहकों को प्रदान करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
6. सजावट का काम शुरू करे (Decoration Business)
सबसे पहले अगर आप सजावट के बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में लोग अपने घरो को सजावटी चीजों से बहकर उन्हें आकर्षक बनाने और लोगो को क्रिएटिव गिफ्ट देने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं। यही से पैदा होता हैं एक मार्केट जो सजावट का काम करने वाले लोगो को मुनाफा देता हैं। यह काम मुख्य रूप से क्रिएटिव लोग करते हैं।
ऐसे में अगर आपको लगता हैं की आप क्रिएटिव हैं और यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो यह आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता हैं। सजावट के काम में आप ना केवल एक फ्रीलांसर के तौर पर लोगों के लिए काम कर सकते हैं बल्कि अपने खुद के भी कई उत्पाद बनाकर उन्हें बेचना शुरू कर सकते हैं।
7. कपड़ो में कढ़ाई करने का काम (Embroidery Business)
इस बात से मुह नहीं फेरा जा सकता की पहले के मुकाबले अब कढ़ाई वाले कपड़ों का मार्केट थोड़ा कम हो गया है लेकिन आज भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कढ़ाई वाले कपड़ों को पसंद करते हैं और फिर ऊपर से हाई सोसाइटीज और विदेशों में भी इनकी डिमांड होती है। ऐसे में जो महिलाएं कपड़ों में कढ़ाई करने का काम बेहतरीन तरीके से करती है उनके लिए यह एक शानदार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।
कपड़ों में कढ़ाई करने का काम एक ऐसा काम है जो गृहिणिया आसानी से कर पाती हैं और उन्हें घर बैठे हुए यह काम करने पर अच्छा मुनाफा भी मिलता हैं। अगर कोई कपड़ों में कढ़ाई करने का काम शुरू करना चाहता है तो वह अपने शहर में इस तरह का काम देने वाले उद्योगपतियों से कांटेक्ट कर सकता है और साथ ही इस क्षेत्र में खुद का व्यवसाय शुरू करना भी उतना मुश्किल नहीं है।
8. डीजे का काम शुरू करे (Dj Business)
जैसा कि हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में लगभग सभी कार्यक्रमों में लोग डीजे बुलाना पसंद करते हैं फिर चाहे वह किसी के बर्थडे पार्टी हो या फिर किसी की शादी हो रही हो तो ऐसे में डीजे का काम शुरू करके भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस बिजनेस में आपको बस एक बार पैसा इन्वेस्ट करके इक्विपमेंट्स खरीदना होता है और उसके बाद आप केवल पैसा कमाते हो प्रत्येक आर्डर पर।
9. ब्रोकिंग का काम शुरू करे (Broking Business)
आज के समय में भारत में ऐसी हजारों कंपनियां मौजूद है जो अपने प्रोडक्ट और सेवाओं का प्रमोशन करने के लिए एजेंट्स की सहायता लेती है अर्थात वह अपने प्रोडक्ट को सेवाओं को बिकवाने के लिए ब्रोकर्स की मदद लेती है और उन ब्रोकर्स को उनके द्वारा की गयी प्रत्येक सेल पर मुनाफा दिया जाता है। सरल भाषा में कहा जाए तो हर सेल पर कमीशन मिलती है।
ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप लोगों को समझाने के मामले में अच्छे हैं तो आप किसी भी अच्छी कंपनी जैसे कि एलआईसी आदि के साथ जुड़कर ब्रोकिंग का काम शुरू करके पैसा कमा सकते हैं। ना केवल कंपनियों से जुड़कर ब्रोकिंग का काम करके पैसा कमाया जा सकता है बल्कि रियल एस्टेट और अन्य कई क्षेत्रों में भी एक ब्रोकर बनकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
10. रियल एस्टेट का काम शुरू करे (Real Estate Business)
यह बात हम सभी अच्छे से जानते हैं कि वर्तमान समय में रियल एस्टेट का काम करने के लिए काफी कैपिटल चाहिए होती है लेकिन अधिक कैपिटल तब चाहिए होती है जब आपको कंस्ट्रक्शन का काम करना हो लेकिन अगर आप रियल एस्टेट में खरीदने-बेचने अर्थात ट्रेडिंग का काम करते हैं तो उससे आप कम केपिटल के साथ ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
दरअसल आप जिस भी शहर में रहते हैं वहां ऐसी प्रॉपर्टीज ढूंढ सकते हैं जो आपको कम कीमत में मिल जाए। कम कीमत में प्रॉपर्टीज को खरीदने के कुछ समय के बाद आप उन प्रॉपर्टीज को अधिक कीमत में बैठ सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। इस तरह से कम कैपिटल के साथ आप अपनी कैपिटल के अनुसार हर साल रियल एस्टेट में अच्छा पैसा कमा सकते हो।
निष्कर्ष!
आज के समय में पैसा कितना जरूरी हो गया है यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं और यह एक मुख्य कारण है कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है। वर्तमान समय में अगर आपके पास अपने मुख्य काम के अलावा थोड़ा बहुत समय बचता है तो आप उसे यूटिलाइज करके पैसा कमा पाए, इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। यही कारण है कि आज के समय में हर कोई साइड बिजनेस करना चाहता है।
साइड बिजनेस करने की तमन्ना हर किसी के मन में तो है लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आता कि आखिर वह किस साइड बिजनेस आइडिया के साथ एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करना शुरू कर सकते हैं और यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है। इसलिए हमने कुछ बेहतरीन साइड बिजनेस आइडियाज के बारे में बात की हैं जिनका अनुसरण करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।