इन 5 तरीको से करे ऑनलाइन मार्केटिंग | Online Marketing In Hindi

(Online Marketing In Hindi), जैसा कि हम जानते है टेक्नोलॉजी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और टेक्नोलॉजी के साथ साथ चीज़े भी बदलती जा रही है। आज मार्केटिंग करने के तरीके बदल चुके है आज हम ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से मार्केटिंग कर सकते है।

आज के समय मे अधिक से ज्यादा बिज़नेस मार्केटिंग करने के ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेते है,आज ऑनलाइन के इस दौर में हमारे पास मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरीके है। लेकिन बहुत सारे लोग उन तरीको को नही जानते है, तो आज हम आपको 5 तरिके बताएंगे जिनकी मदद से आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है?

ऑनलाइन मार्केटिंग इंटेरनेट की मदद से मार्केटिंग करने का एक तरीका है, जैसे सोशल मीडिया पर, स ई ओ से, या ईमेल मार्केटिंग से, इत्यादि।

इन 5 तरीको से करे ऑनलाइन मार्केटिंग | Online Marketing In Hindi

1. पे पर क्लिक (Pay Per click)

आज के इस ऑनलाइन दौर में बहुत सारे बिज़नेस अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचने के लिए पे पर क्लिक का इस्तेमाल करते है।

पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग का पार्ट है, पे पर क्लिक के अंदर हमे थर्ड पार्टी एडवरटाइजर को क्लिक मिलने पर कुछ पैसे देने होते है।

आज के इस ऑनलाइन दौर में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जो कि पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग की सुविधा प्रदान करते है, जैसे फेसबुक, गूगल एड्स, ट्विटर, लिंक्डइन, और पिंटरेस्ट इत्यादि।

आइये जानते है आपको पे पर क्लिक क्यों इस्तेमाल करना चाहिए।

  • कॉस्ट इफेक्टिव (Cost Effective)

सबसे पहला जो पे पर क्लिक का फायदा है वो है कॉस्ट इफेक्टिव, पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग के अंदर आप अपने हिसाब से पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है जो कि आपको एक अच्छा रिटर्न्स देता है।

  • टारगेट ग्लोबली (Target Globally)

पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग के अंदर आप अपने ऐड को आप जिस भी देश के अंदर चलाना चाहते हो वहा चला सकते हो।

2. आर्टिकल राइटिंग (Article Writing)

ऑनलाइन दौर के अंदर मार्केटिंग के लिए आर्टिकल राइटिंग भी एक बहुत ही अच्छा मेथड है, बहुत सारी कंपनी आर्टिकल राइटिंग का मेथड अपना के अपने बिज़नेस को बढ़ा रहे है। आर्टिकल राइटिंग एक फ्री मार्केटिंग रणनीति है जो कि बहुत फायदा देती है।

आर्टिकल राइटिंग के अंदर आपको किसी टॉपिक के बारे में अपने विचार और सुझाव लिखने होते है।

आइये जानते है आपको आर्टिकल राइटिंग क्यों करनी चाहिए।

  • समस्या का समाधान (Solving A Problem)

सबसे पहले तो ये लोगो की किसी एक टॉपिक पर समस्या का समाधान करता है, अगर आप लोगो को अच्छा कंटेंट प्रदान करेंगे तो यह दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

  • प्रमोट प्रोडक्ट और सर्विस (Promote Product Or Service)


आर्टिकल राइटिंग की मदद से आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को भी आराम से प्रोमोट कर सकते हो।

  • टारगेट मार्किट आकर्षित करे (Attract Your Target Market)

आर्टिकल राइटिंग की मदद से आप अपनी टारगेट मार्किट को आसानी से आकर्षित कर सकते हो।

3. सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

जैसा कि हम जानते है आज के समय मे सोशल मीडिया का कितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आज लगभग 70℅ बिज़नेस सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए।

आज सोशल मीडिया का बिज़नेस के अंदर बहुत बड़ा योगदान है, आज बहुत सारे बिज़नेस सोशल मीडिया के माध्यम से ही चल रहे है।

तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि सोशल मीडिया आपके बिज़नेस के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।

आइये जानते है आपको सोशल मीडिया पर मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए।

  • मिलियन ऑफ फॉलोवर्स (Millions Of Followers)

सोशल मीडिया पर आपको मिलियन ऑफ फॉलोवर्स मिल सकते है जो कि आपके बिज़नेस के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते है।

  • मिलियन ऑफ लोग जान सकते है (Millions Of People Can Access)

सोशल मीडिया पर आपके और आपके बिज़नेस के बारे में मिलियन ऑफ लोग जान सकते है वो भी कुछ ही समय मे।

  • किसी भी देश तक अपने बिज़नेस को पोहचा सकते हो (Marketing At International Level)

जैसा कि हम जानते है सोशल मीडिया पर किसी चीज़ की लिमिट नही है, आप सोशल मीडिया के जरिये किसी भी देश तक अपने बिज़नेस को पोहचा सकते हो।

4. वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing)

लोग चीज़ों को सुनने, और पढ़ने की की जगह देखना पसंद करते है, इसीलिए अब बहुत सारे बिज़नेस मार्केटिंग के लिए वीडियो का इस्तेमाल करते है।

क्या आप जानते है 2025 तक मार्केटिंग करने के लिए 80℅ वीडियो का इस्तेमाल किया जाएगा। तो आप अंदाजा लगा सकते है कि वीडियो मार्केटिंग आपके बिज़नेस के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है।

आइये जानते है आपको वीडियो मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए।

  • छोटी वीडियो बहुत सारी जानकारी (Short Clips With Wide Information)

आप एक छोटी सी वीडियो के अंदर भी बहुत सारी जानकारी प्रदान करा सकते है।

  • कई चीज़ों को समझा सकते है (Focus On Multiple Things)

आप एक वीडियो के अंदर ही कई चीज़ों को समझा सकते है।

5. ब्रांडिंग (Branding)

जैसा कि हम जानते है किसी भी बिज़नेस के लिए ब्रांडिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसीलिए हमेशा अपनी ब्रांडिंग बनाने पर फोकस करे।

आइये जानते है आपको ब्रांडिंग क्यों बनानी चाहिए।

  • ट्रस्ट (Trust)

ब्रांडिंग किसी भी बिज़नेस का ट्रस्ट यानी कि विशवास बड़ा देती है, ग्राहक एक ब्रांड पर आराम से विशवास कर लेते है।

  • वैल्यू (Value)

ब्रांडिंग से किसी भी कंपनी की वैल्यू बढ़ जाती है, जो कि कंपनी के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है।

Leave a Reply