Courier Business Plan In Hindi: जैसे की हम जानते है आज के समय में हर चीज़ घर पर ही डिलीवर हो जाती है, आज आप सामान को एक जगह से दूसरी जगह आराम से पोहचा सकते है।
कूरियर सर्विस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस, आज भारत और पूरी दुनिया भर के अंदर कूरियर सर्विस की बहुत सारी कम्पनिया उपलब्ध है, लेकिन आज भी इस मार्किट के अंदर बहुत सारे अवसर छुपे हुए है।
अगर आप अपनी खुद की एक कूरियर कंपनी की शुरुआत करना चाहते हो तो इस आर्टिकल के अंदर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान कराएंगे की आप एक कूरियर कंपनी की शुरआत कैसे कर सकते हो।
कूरियर बिज़नेस क्या है?
कूरियर बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो एक सामान को दूसरी जगह पोहचाने का काम करता है। आज के समय में पूरी दुनिया के अंदर बहुत सारी कंपनी उपलब्ध है।
कूरियर सर्विस के प्रकार?
कूरियर सर्विस को जगह और समय के हिसाब से बाटा जा सकता है।
आइये जानते है कुछ कूरियर सर्विस के प्रकार।
- लोकल सर्विस: लोकल सर्विस से तात्पर्य यह है की आप अपने आस पास की जगह पर की सामान की डिलीवरी करोगे।
- टाइम सर्विस: आपने देखा होगा बहुत सारी कम्पनिया ऐसी होती है जो बहुत ही काम समय में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पोहचा देती है, तो टाइम सर्विस से हमारा एहि तात्पर्य है।
- विदेश सर्विस: बहुत सारी कम्पनिया ऐसी होती है जो की एक देश से दसूरे देश के अंदर भी सामान को डिलीवर करती है।
कूरियर सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करे | Courier Business Plan In Hindi
अगर आप कूरियर सर्विस बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको मार्किट को अच्छे से समझना पड़ेगा, और एक बिज़नेस प्लान बनाना पड़ेगा।
1. निच चुने (Choose Niche)
कूरियर सर्विस को कई हिस्सों में बाटा जा सकता है, सबसे पहले आपको यह चुनाव करना पड़ेगा की आप किस तरह की कूरियर सर्विस प्रदान कराना चाहते हो।
कूरियर सर्विस नीच चुनने से पहले मार्किट के बारे में अच्छे से रिसर्च करे, देखे की आप अपने ग्राहकों को कोनसी सर्विस अच्छे से प्रदान करा सकते हो।
2. लीगल स्ट्रक्चर चुने (Choose Legal Structure)
निच चुनने के बाद आपको लीगल स्ट्रक्चर चुनना होगा, आपकी कंपनी का लीगल स्ट्रकचरे ही आपके बिज़नेस को दर्शायेगा।
- Sole proprietorship
- General or limited partnership
- Corporation
- Limited liability company (LLC)
3. वाहन खरीदे (Buy Vehicle)
कूरियर सर्विस बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको वाहन खरीदना होगा, अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की कूरियर कंपनी खोलना चाहते हो। अगर आप एक लोकल कंपनी खोलना चाहते हो तो आप बाइक ख़रीद सकते है और उसी से सामान डिलीवर कर सकते है।
अगर आप समान एक राज्य से दूसरे राज्य में पोहचाना चाहते हो तो आपको कार या फिर ट्रक खरीदना पड़ेगा।
4. स्टाफ रखे (Hire Staff)
किसी भी बिज़नेस के अंदर स्टाफ बहुत मायने रखता है, कूरियर सर्विस बिज़नेस के अदंर आपको ड्राइवर्स और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी।
शुरुआत के अंदर सिर्फ जरूरी कर्मचारियों को ही रखे।
5. इन्शुरन्स (Insurance)
कूरियर सर्विस बिज़नेस के अंदर आपको अपने स्टाफ का इन्शुरन्स करना बहुत ही आवश्यक है। jaise की हम जानते है कूरियर सर्विस बिज़नेस के अंदर ड्राइवर्स को एक जगह से दूसरी जाना पड़ेगा, अगर इस के अन्तर्गन कोई भी दुर्धटना घटती है तो कंपनी इसकी जिम्मेवार होगी, इसीलिए अपने कर्मचारियों का पहले ही इन्शुरन्स करा दे।
मार्किट के अंदर बहुत सारी कम्पनिया उपलब्ध है, जिनके अंदर आप अपने कर्मचारियों का इन्शुरन्स आसानी से करा सकते है।
6. समय और प्राइस तय करे (Fix Price and Time)
अब आपको डिलीवरी का समय और प्राइस तय करना होगा, आपको पहले ही एक लिस्ट त्यार करनी होगी जिसके अंदर आपको समय और प्राइस के बारे में पहले ही बताना होगा।
मार्किट के अंदर आपने देखा होगा बहुत सारी कम्पनिया ऐसी है जो की आपको पहले ही बता देती है की सामान को पोहचाने के लिए कितना समय और कितने पैसे लगेंगे।
इसीलिए आप भी ये सभी चीज़े पहले ही बना के रखे।
7. मार्केटिंग (Marketing)
जैसा की हम जानते है मार्केटिंग हर किसी बिज़नेस के लिए कितनी जरूरी होती है, अगर आप अपने बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग नहीं कर सकते तो फिर आप अपने बिज़नेस को लोगो तक भी नहीं पोहचा सकते।
कूरियर सर्विस बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर हम ऑफलाइन मार्केटिंग की बात करे, तो ऑफलाइन मार्केटिंग के अंदर आप छोटे बिज़नेस से जुड़ सकते है, और पोस्टर भी छपवा सकते हो।
अगर हम ऑनलाइन मार्केटिंग की बात करे, तो ऑनलाइन मार्केटिंग के अंदर बहुत सारी चीज़े है करने को जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्लॉग, ईमेल मार्केटिंग या फिर आप ईकॉमर्स कंपनियों के साथ जुड़ सकते है।