जैसा कि हम जानते है भारत के अंदर साड़ी की डिमांड बहुत रहती है, भारत के अंदर हर राज्य और शहर के अंदर अलग अलग प्रकार की साड़ी को पसंद किया जाता है।
साड़ी का बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, आज बहुत सारे लोग साड़ी का बिज़नेस कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
आज हम आपको बताएंगे साडी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | How To Start Saree Business In Hindi।
भारत के अंदर साड़ी की कितनी बड़ी मार्किट है?
2017 में भारत में महिलाओं के वस्त्र बाजार का मूल्य लगभग 122,600 करोड़ रुपये (US$19.2 बिलियन) था, जिसमें से अकेले साड़ी ने लगभग 33% का योगदान दिया था, जो लगभग INR 38,000 करोड़ था, अनुमान लगाया जा रहा है की यह इंडस्ट्री 2018 से 2023 के बिच में 5 से 6 प्रतिशत की दर से हर साल बढ़ेगी। (Source)
साडी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | How To Start Saree Business In Hindi
1. बिज़नेस प्रकार चुने (Choose Business Type)
भारत के अंदर आप साड़ी के बिज़नेस को कई तरीकों से कर सकते हो।
- होलसेल साड़ी बिज़नेस
आप सीधा मैनुफैक्चर से सारी खरीद के रिटेल में बेच सकते हो।
- रिटेल साड़ी बिज़नेस
आप एक दुकान या कोई शोरूम खोल सकते हो जहा पर आप सीधा ग्राहक को साड़ी बेच सकते हो।
- ऑनलाइन स्टोर
जैसा कि हम जानते है आज के समय मे सभी चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है, तो आप साड़ी को ऑनलाइन भी बेच सकते हो।
2. मार्किट रिसर्च करे (Do Market Research)
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्किट रिसर्च करना बहुत आवश्यक होता है। साड़ी का बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने आस पास की मार्किट के बारे में रिसर्च करे, देखे की आपके आस पास किस तहर का कपड़ा और डिज़ाइन पसंद किया जाता है।
अपने आस पास की मार्किट और ग्राहक दोनों को पूरी तरह समझे, देखे की आपके आस पास ग्राहक की डिमांड क्या है।
3. जगह चुने (Select Location)
साड़ी के बिज़नेस के अंदर जगह का बहुत बड़ा रोल होता है, इस बिज़नेस के लिए एक ऐसे जगह का चुनाव करे जहा पर ग्राहक का आना जाना लगा रहता हो और खासकर महिलाओं का।
4. प्रोडक्ट को समझे (Understand The Product)
भारत के अंदर हर राज्य और हर शहर के अंदर अलग अलग साड़ी की डिमांड होती है, साड़ी का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको प्रोडक्ट को अच्छे से समझना पड़ेगा।
साड़ी के प्रकार?
- सूती साड़ी
- पैठनी साड़ी
- सिल्क साड़ी
- गोटा पत्ती साड़ी
- बांधनी साड़ी
5. बिज़नेस रजिस्टर करें (Register Your Business)
अगर आप साड़ी का बिज़नेस ऑनलाइन करना चाहते हो तो आप अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना पड़ेगा।
6. मार्केटिंग (Marketing)
कोई भी बिज़नेस बिना अच्छी मार्केटिंग करे नही चल सकता है, मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरीके होते है लेकिन आज के समय मे हमारे पास बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनकी मदद से हम आसानी से मार्केटिंग कर सकते है।
आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग सोशल मीडिया के तहत कर सकते है जो कि एक बहुत अच्छा तरीका है।
साड़ी ऑनलाइन कैसे बेचे?
आज के समय मे हमारे पास बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनकी मदद से हम साड़ी को ऑनलाइन बेच सकते हो।
- सोशल मीडिया
आज के समय मे सोशल मीडिया बिज़नेस के रूप में एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म बन चुका है, आज बहुत सारे लोग सिर्फ सोशल मीडिया की मदद से अपने बिज़नेस को बढ़ा रहे है।
आप सोशल मीडिया की मदद से साड़ी को ऑनलाइन बेच सकते है।
आइये जानते है साड़ी को सोशल मीडिया की मदद से बेचने के तरीके?
- व्हाट्सएप्प ग्रुप
- फेसबुक ग्रुप
- पिंटरेस्ट
- इंस्टाग्राम रील्स
- इंस्टाग्राम पेज
- रिसेलिंग एप्पलीकेशन (Reselling Application)
आज भारत के अंदर बहुत सारी रिसेलिंग एप्पलीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से आप साड़ी को ऑनलाइन बेच सकते हो, जैसे मीशो एप्पलीकेशन के तहत।
- ऑनलाइन दुकान (Online Shop)
आप अपनी एक ऑनलाइन दुकान बना सकते हो जहा पर आप साड़ी को ऑनलाइन बेच सकते हो।
भारत के अंदर ऑनलाइन दुकान बनाने के लिए बहुत सारी एप्पलीकेशन उपलब्ध है जैसे दुकान (dukaan)।
साड़ी बिज़नेस के अंदर निवेश कितना लगता है?
साड़ी का बिज़नेस कई प्रकार से किया जा सकता है जैसे होलसेल, ऑनलाइन दुकान, शोरूम इत्यादि। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिज़नेस करना चाहते हो।
लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 5 से 7 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा।
साड़ी बिज़नेस के अंदर प्रॉफिट कितना होता है?
यह भी आप पर निर्भर करता है कि आप किस जगह पर इस बिज़नेस को कर रहे हो, कितने में आप माल खरीद रहे हो, और किस प्रकार की साड़ी आप बेच रहे हो।
साड़ी बिज़नेस के अंदर आप 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक का मार्जिन कमा सकते हो।
FAQs
भारत में सबसे अच्छा साड़ी ब्रांड कौन सा है?
BharatSthali, Sabyasachi Sarees, Manish Malhotra Sarees, Nalli Silk Sarees, FabIndia.
भारत में कौन सी जगह साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
Kolkata
भारत में साड़ी निर्माता कहाँ हैं?
1. Kanchipuram Lakshaya Sarees, Tamil Nadu.
2. Artisan GI, Varanasi.
3. Ajmera Fashion, Gujarat.
4. Maheshwari Handloom Works, Madhya Pradesh.