जैसा की हम जानते है आज के समय में अधिक से जायदा चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है, आज हमे सामान लेने के लिए मार्किट जाने की आवश्यकता नहीं है आज हम घर बैठे भी शॉपिंग कर सकते है।
आज बहुत सारे लोग घर बैठे ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस कर रहे है और लाखो रुपए कमा रहे है, लेकिन बहुत सारे लोग आज भी नहीं जानते की ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे।
आज हम आपको पूरी पर्किर्या बताएंगे की ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस क्या है और कैसे शुरू करे | What Is Dropshipping In Hindi।
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस क्या है? What Is Dropshipping In Hindi
ड्रापशिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नेस है जिसमे आप एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचते हो। ड्रापशिपिंग के अंदर आपको इन्वेंट्री या डिलीवरी या पैकेजिंग की चिंता नही होती है यह काम सप्लायर का होता है।
ड्रापशिपिंग कैसे काम करती है?
ड्रापशिपिंग तीन चीज़ों पर काम करती है आप, रिटेलर, ग्राहक, सप्लायर या मैन्युफैक्चर।
ड्रापशिपिंग प्रकिर्या को इस तरह अभिव्यक्त किया जा सकता है।
- एक ग्राहक आपकी वेबसाइट पर उत्पाद खरीदता है।
- आप अपने ड्रॉप्शिप सप्लायर को ऑर्डर की जानकारी भेजते है।
- सप्लायर प्रोडक्ट पिक करता है, पैक करता है और ग्राहक तक पोहचाता है।
ड्रापशिपिंग इंडस्ट्री कितनी बड़ी है?
अगर बात करे पूरी दुनिया की तो यह इंडस्ट्री पूरी दुनिया के अंदर 2020 में 149.4 बिलियन डॉलर की थी और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इंडस्ट्रीज 2025 तक 557.9 बिलियन की होगी।
ड्रापशिपिंग बिज़नेस करने के फायदे?
- जो सबसे बड़ा फायदा इस बिज़नेस का है वो है कि आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते हो।
- आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हो।
- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कोई भी जगह की आवश्यकता नही पड़ती है, बस आपके पास कंप्यूटर और इंटेरनेट होना चाहिए।
- इस बिज़नेस के अंदर आपके पास बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध होते है जिनमे से आप चुन सकते हो।
- आप इस बिज़नेस को आसानी से बड़ा सकते हो।
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे |
1. प्रोडक्ट चुने
ड्रापशिपिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक प्रोडक्ट होना चाहिए, एक प्रोडक्ट का चुनाव करे जो आप बेचना चाहते हो।
बहुत सारे लोग जो उन्हें अच्छा लगता है वो ही बेचना शुरू कर देते है, लेकिन ड्रापशिपिंग के अंदर सिर्फ जो आपको अच्छा लगता है वो बेच कर ही आप पैसे नही कमा सकते।
इस बिज़नेस के अंदर आपको प्रोडक्ट और मार्किट दोनों चीज़ों को समझना होता है और साथ ही साथ यह भी समझना होता है कि ग्राहक किस चीज़ की डिमांड कर रहा है।
आइये जानते है एक अच्छा प्रोडक्ट कैसे ढूंढे।
- गूगल ट्रेंड का इस्तेमाल करे, गूगल ट्रेंड एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जहा पर आप देख सकते है कि लोग क्या सर्च करते है और किस चीज़ की डिमांड करते है।
- कीवर्ड टूल्स का इस्तेमाल करे, आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हो उससे जुड़े सभी सवाल और प्रोडक्ट का सर्च वॉल्यूम कीवर्ड टूल में चेक करे।
- आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हो उसी से संबंधित इंटरनेट पर वेबसाइट को ढूंढे और उनसे मार्किट का अंदाज़ा लगाए।
2. कंपटीटर एनालिसिस करे
अगर आपने यह तय कर लिया है कि आपको क्या बेचना है, अब आपको अपने कंपटीटर का एनालिसिस करना है। आपको यह देखना है कि आपका कंपटीटर कैसे प्रोडक्ट को बेच रहा है और क्या रणनीति अपना रहा है।
आप अपने कंपटीटर का एनालिसिस कुछ टूल के माध्यम से कर सकते हो जैसे Semrush, Ahrefs, इत्यादि।
3. सप्लायर ढूंढे
इस बिज़नेस के अंदर सप्लायर का बहुत महत्वपूर्ण रोल है, अब आप एक सप्लायर ढूंढे। भारत के अंदर बहुत सारे सप्लायर उपलब्ध है, हमेशा एक अच्छे सप्लायर के साथ ही काम करे।
सप्लायर के साथ काम करने से पहले इन सभी चीज़ों का ध्यान रखे।
- एक्सपीरियंस
सप्लायर के साथ काम करने से पहले एक्सपीरियंस जरूर चेक करे, सप्लायर को एक्सपीरियंस जरूर होना चाहिए।
- फीस
हमेशा ऐसे सप्लायर के साथ काम करे जो कम फीस यानी कि मार्जिन पर काम कर सके।
- फ़ास्ट शिपिंग
सप्लायर के साथ जुड़ने से पहले ये जरूर देखें ले कि वह शिपिंग फ़ास्ट करता है या नही।
सप्लायर कैसे ढूंढे?
सप्लायर ढूंढने के लिए दो तरीके है पहला ड्रापशिपिंग मार्केटप्लेस और दूसरा मैन्युफैक्चरिंग और इम्पोर्टर।
- ड्रापशिपिंग मार्केटप्लेस
अगर आप ड्रापशिपिंग में नए है तो आप मार्केटप्लेस की मदद से आसानी से सप्लायर ढूंढ सकते है।
आइये जानते है कुछ मार्केटप्लेस के नाम।
- Oberlo
- Aliexpress
- Wholesale2B
- Dropship Direct
- Doba
4. ई कॉमर्स वेबसाइट बनाए
अब आपको एक ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने की जरूरत पड़ेगी, आज के समय मे ई कॉमर्स वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान हो गया है, आज बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जहां पर आप ई कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हो।
आइये जानते है ई कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाए।
- डोमेन नाम खरीदे
सबसे पहले आपको एक डोमेन नाम खरीदना होगा, जो भी आप प्रोडक्ट बेचना चाहते हो उससे संबंधित नाम सोचे और एक डोमेन नाम खरीदे।
- शोपिफय पर रजिस्टर करें
ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म शोपिफय ही है, इसीलिए शोपिफय पर रजिस्टर करें।
- शोपिफय थीम
अपने प्रोडक्ट के अनुसार थीम का चुनाव करे, शोपिफय पर बहुत सारी फ्री थीम भी उपलब्ध है लेकिन अगर आप कुछ पैसे लगा सकते हो तो एक अच्छी थीम खरीद ले।
5. मार्केटिंग करे
अब बात आती है कि मार्केटिंग कैसे करे, आज के समय मे मार्केटिंग करना बहुत ही आसान हो गया है। आज हमारे पास बहुत सारे ऑनलाइन ऐसे तरीके है जिनकी मदद से हम अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है।
आइये जानते है मार्केटिंग करने के कुछ तरीके
- फेसबुक एडवरटाइजिंग
आप फेसबुक एडवर्टाइजिंग की मदद से लोगो तक अपने बिज़नेस को पोहचा सकते हो।
- एसईओ
एसईओ बिज़नेस को प्रमोट करने का एक आर्गेनिक तरीका है, एसईओ की मदद से आप अपने बिज़नेस को फ्री में प्रमोट कर सकते हो।
- ईमेल मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग अपने प्रोडक्ट और ऑफर को प्रमोट करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, आप ईमेल मार्केटिंग के तहत अपनी खुद की ऑडियंस बना सकते हो।
- इंफ्लुएंसर
आज के समय में इंफ्लुएंसर मार्केटिंग का बहुत ही इस्तेमाल किया जा रहा है, आप अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित इंफ्लुएंसर ढूंढ कर उनसे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करा सकते हो।
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया का इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, आज सोशल मीडिया बिज़नेस के लिए बहुत ही उपयोगी हो गया है। आप सोशल मीडिया के तहत अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हो।
- गूगल एड्स
अपने बिज़नेस को प्रोमोट करने का गूगल एड्स भी एक बहुत अच्छा तरीका है, आप गूगल एड्स की मदद से अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हो।
6. ऑप्टिमाइज़
अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करे, एक अच्छी थीम का इस्तेमाल करे जो सर्च इंजन पर जल्दी लोड हो सके।
अपने यूजर से फीडबैक ले और उसके अनुसार अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करे।
FAQs
क्या ड्रापशिपिंग बिज़नेस सही है?
है और ना, ड्राप शिपिंग बिज़नेस सही है अगर आप इस अच्छे से टाइम दोगे और कंसिस्टेंसी से काम करोगे।
क्या आप ड्रापशिपिंग बिज़नेस से पैसे कमा सकते हो?
हा, आप ड्राप शिपिंग से पैसे कमा सकते हो अगर आप सही प्रोडक्ट और सही सप्लायर के साथ काम करते हो तो।