जैसा की हम जानते है बहुत सारे लोग बिज़नेस तो शुरू करना चाहते है लेकिन उन्हें कोई बिज़नेस आईडिया नहीं मिल पता है।
बिज़नेस शुरू करने के लिए एक बिज़नेस आईडिया बहुत जरूरी होता है, अगर आपके पास एक अच्छा बिज़नेस आईडिया नहीं है तो आप एक अच्छा बिज़नेस भी नहीं कर सकते, एक बिज़नेस आईडिया बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत मायने रखता है।
आज हम आपको जाने 60 अनोखे बिज़नेस आईडिया Business Ideas In Hindi में बताएंगे जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते हो।
जाने 60 अनोखे बिज़नेस आईडिया | Business Ideas In Hindi
1. ऑनलाइन ट्रेनिंग और टीचिंग (Online Training And Teaching)
अगर आप के पास कोई स्किल्स का किसी चीज़ की जानकारी है, तो आप लोगो को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे सकते है, बहुत सारे लोग इस बिज़नेस को कर रहे है और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।
2. खिलौने का स्टोर (Small Toy Store)
आप अपने शहर के अंदर एक छोटा सा खिलौने का स्टोर खोल सकते है, जैसा कि हम जानते है बच्चे खिलोने को कितना पसंद करते है, तो आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
3. सोलर पेनल्स (Solar Panels)
जैसा कि हम जानते है, सोलर का आज के समय में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आप सोलर का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
4. लेबर कांट्रेक्टर (Labor Contractor)
जैसा कि हम जानते है बहुत सारे बिज़नेस होते है जिन्हें लेबर की आवश्यकता पड़ती है, और तो आप उन बिज़नेस के साथ जुड़ सकते है, और लेबर कांट्रेक्टर बन सकते है।
5. क्लीनिंग सर्विस (Cleaning Services)
साफ सफाई तो हर कोई चाहता है, जैसा कि हम जानते है बहुत सारे बिज़नेस या लोग होते है जो अपने घर या आफिस को खुद से साफ नही कर सकते, तो आप क्लीनिंग सर्विस की शुरुआत कर सकते है।
6. मास्क बनाने का बिज़नेस (Mask Maker)
कोरोना के बाद मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है, आज हर व्यक्ति को मास्क की आवश्यकता है, और हर व्यक्ति मास्क लगता है। तो आप मास्क बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
7. वेयरहाउस स्टोरेज (Warehouse Storage For Amazon)
ऐमज़ॉन कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो कि एक ई कॉमर्स कंपनी है, ऐमज़ॉन हर शहर के अंदर अपने प्रोडक्ट रखने के लिए वेयरहाउस का इस्तेमाल करता है, ऐसे में आप एक वेयरहाउस बना सकते हो और ऐमज़ॉन में प्रोडक्ट स्टोर कर सकते हो।
8. टैक्स प्रिपरेशन (Tax Preparation)
भारत के अंदर आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जो कि टैक्स के बारे में नही जानते कि कैसे भरे और क्या करे, ऐसे में आप उन लोगो को लिए टैक्स के बारे में जानकारी प्रदान करा सकते है।
9. हेल्थ सर्विस (Health Care Services)
जैसे कि हम जानते है, अपनी हेल्थ को तो सभी सही रखना चाहते है, और हेल्थ से रिलेटेड प्रोडक्ट और सर्विस की डिमांड भी बहुत रहती है। अगर आपको हेल्थ के बारे में जानकरी है, तो आप हेल्थ सर्विस प्रदान कर सकते है।
10. हॉबी ट्रेनिंग (Hobby Training)
हर किसी के अंदर कोई ना कोई हॉबी जरूर होती है, और हर कोई नई नई हॉबी सीखना भी चाहता है, जैसे कि डांस, राइटिंग, इत्यादि। अगर आपको कोई हॉबी आती है, तो आप हॉबी की ट्रेनिंग प्रदान कर सकते है।
11. रेस्टोरेंट में साफ सफाई की सर्विस (Neat And Clean Small Restaurant)
जैसा कि हम जानते है, रेस्टोरेंट में साफ सफाई का कितना ध्यान रखना पड़ता है ताकि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आ सके। तो आप रेस्टोरेंट में साफ सफाई की सर्विस प्रदान कर सकते है।
12. इनफार्मेशन प्रोडक्ट (Create Information Products)
जैसे कि हम जानते है मार्किट में पहले से ही बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है जो कि बहुत डिमांड में रहते है, तो आप ऐसे में इनफार्मेशन प्रोडक्ट बना सकते हो और ऑनलाइन बेच सकते हो।
13. ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर (Online Grocery Store)
जैसा कि हम जानते है, घर मे रोज ग्रोसरी समान की आवश्यकता होती है, ग्रोसरी समान की आवश्यकता हर रोज पड़ती है। ऐसे में आप ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर खोल सकते हो जो कि एक बहुत अच्छा आईडिया है।
14. डेटा एनालिस्ट (Data Analyst Consultant)
डेटा एनालिस्ट एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस हो सकता है, इस बिज़नेस के अंदर आप लोगो को और बिज़नेस को कंसलटेंट कर सकते हो।
15. नुट्रिशन काउन्सलिंग (Nutrition Counseling)
जैसे कि हम जानते है, अगर हम अच्छा खाना या समय से खाना ना खाएं और अगर ज्यादा खाये तो हमे हेल्थ से रिलेटेड कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और बहुत सारे लोग न्यूट्रिशन के बारे में जानते ही नही है। तो आप लोगो को न्यूट्रिशन के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हो।
16. मैलवेयर प्रोटेक्शन सर्विस (Malware Protection)
लैपटॉप का कम्प्यूटर के अंदर मैलवेयर यानी कि वायरस आ जाने पर हमारी निजी जानकारी खतरे में आ जाती है, अगर आपको मैलवेयर के बारे जानकारी है, तो आप मैलवेयर प्रोटेक्शन सर्विस प्रदान कर सकते है।
17. रेस्टोरेंट डिलीवरी (Restaurants Delivery)
आज अगर हम भूक लगी हो तो अगर घर मे खाना ना हो तो हमे कहि बाहर जाने की जरूरत नही है, हम घर पर ही खाना मंगा सकते है। तो आप रेस्टोरेंट डिलीवरी की सर्विस शुरू कर सकते हो।
18. ऑन डिमांड सर्विस (On Demand Service)
आज लोग अपनी पसंद की चीज़ों को लेना चाहते है, और हर किसी की अलग अलग पसंद है, तो आप लोगो की पसंद के हिसाब से चीज़े बना सकते है, जैसे कि टीशर्ट और भी बहुत सारी चीज़ें।
19. फाइनेंसियल एडवाइजर (Financial Advisor)
पैसा तो हर कोई कमाता है लेकिन उस पैसे को मैनेज कैसे करना है यानी कि इस पैसे का इस्तेमाल कहा करना है ये कोई नही जानता है, अगर आपको फाइनेंस के बारे में जानकारी है तो आप फाइनेंसियल एडवाइजर बन सकते है, और लोगो को फाइनेंस के बारे में एडवाइस दे सकते हो।
20. सिक्योरिटी सर्विस (Security Services)
हर शहर और कॉलोनी के अंदर एक सिक्योरिटी की जरूरत जरूर पड़ती है, या बड़े बड़े इवेंट्स के अंदर भी हमे सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ती है, तो आप सिक्योरिटी सर्विस प्रदान कर सकते हैं।
21. सेनेटाइजर सर्विस (Sanitization Service)
कोरोना के बाद चीज़ों को सेनेटाइजर करने की आवश्यकता पड़ती है, और इस अब आवश्यक भी हो गया है। तो आप सेनेटाइजर की सर्विस प्रदान कर सकते है।
22. रेकरुइटमेंट एजेंसी (Specialties Recruitment Agency)
किसी भी बिज़नेस के लिए रेकरुइटमेंट बहुत महत्वपूर्ण रखती है, हर बिज़नेस अपने बिज़नेस के अंदर सही कर्मचारी को रखना चाहता है, अगर आपको रेकरुइटमेंट के बारे में जानकारी है तो आप अपनी एक रेकरुइटमेंट एजेंसी खोल सकते है।
23. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग (Graphics Agency)
आज के समय मे चीज़े क्रेटिव होती जा रही है, और ग्राफिक्स डिजाइनिंग की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपको ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग आती है, तो आप अपनी एक ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग की एजेंसी खोल सकते है।
24. एन्टी एजिंग (Anti Aging)
एन्टी एजिंग चेहरे हो खूबसूरत बनाने में मदद करता है, अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो आप यह काम शुरू कर सकते हो।
25. बियर्ड केअर प्रोडक्ट (Beard Care Product)
आज फैशन का दौर बहुत बढ़ चुका है, आज लोग फैशन के लिए नई नई चीज़ों का इस्तेमाल करते है, आज कल लड़को को ढाढी बढ़ाने का बहुत फैशन चल रहा है जिसके लिए वे नए नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। आप बियर्ड केअर प्रोडक्ट बेच सकते है।
26. बेकरी (Bakery)
बेकरी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है, अगर आपको बेकरी के बारे में जानकारी है, तो आप अपनी एक बेकरी खोल सकते है।
27. ब्लॉगिंग का बिज़नेस (Blogging Business)
जैसे जैसे इंटरनेट का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे ही ब्लॉगिंग का बिज़नेस भी बढ़ता जा रहा है, आज बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग कर के अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। अगर आपको किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी है तो आप ब्लॉगिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
28. इवेंट मैनजमेंट (Event Management)
जैसे कि हम जानते है हमारे आस पास और हमारे शहर में बहुत सारे इवेंट होते रहते है जिन्हें मैनेज करने के लिए एक टीम की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपको इवेंट मैनेज करना आता है, तो आप इवेंट मैनजमेंट कर सकते हो।
29. एसओ कंसलटेंट (Become A SEO Consultant)
किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए एसओ का बहुत बड़ा रोल होता है, और इसकी आवश्यकता भी बहुत बढ़ती जा रही है। अगर आपको एसओ के बारे में जानकारी है, तो आप एसओ कंसलटेंट बन सकते हो।
30. डांस ट्रेनिंग (Dance Training)
बहुत सारे लोग है, जो डांस सीखना चाहते है, अगर आपको डांस आता है तो आप लोगो को डांस की ट्रेनिंग दे सकते हो और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।
31. मेडिकल कुरियर्स सर्विस (Medical Couriers Service)
आज हमे दवाई लेने के लिए कहि जाने की आवश्यकता नही है, बहुत सारे हॉस्पिटल और कंपनी ऐसे है जो दवाई घर पर ही पोहचा देते है। तो आप भी मेडिकल कुरियर्स सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
32. मार्केटिंग एजेंसी (Marketing Agency)
किसी भी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निमभती है, हर बिज़नेस के लिए मार्केटिंग बहुत आवश्यक होती है। अगर आपको मार्केटिंग के बारे में जानकारी है, तो आप अपनी खुद की एक मार्केटिंग एजेंसी खोल सकते है।
33. सॉफ्टवेयर सर्विस (Software Services)
आज टेक्नोलॉजी के ज़माने में सॉफ्टवेयर का बहुत बडा रोल है, आज बहुत सारे बिज़नेस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के अपने बिज़नेस को आसान बना रहे है। अगर आपको को सॉफ्टवेयर बनाना आता है, या आपको सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी है तो आप सॉफ्टवेयर सर्विस प्रदान कर सकते हो।
34. डिस्ट्रीब्यूटिंग वर्कफोर्स (Distributing The Workforce)
बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है, जो अपने वर्कर्स को अच्छे से नही संभाल पाते है।, और उन्हें कई समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप जानते है कि वर्कर्स को कैसे मैनेज करे, उनसे कैसे काम कराये तो आप कंपनी के लिए यह काम कर सकते है।
35. कार वाशिंग सर्विस (Car Wash Services)
अपनी चीज़ों को हर कोई साफ सुथरा रखना चाहता है, और लोग अपनी कार को भी साफ सुथरा रखना चाहते है। ऐसे में आप एक कार वाशिंग सर्विस की शुरुआत कर सकते है।
36. फ्रीलांसर (Freelancer Service)
फ्रीलांसर पर हररोज बहुत सारे लोग काम करते है, और हर रोज फ्रीलांसर पर कई जॉब डाली जाती है। आप अपनी स्किल्स के हिसाब से फ्रीलांसर पर काम कर सकते है।
37. ओर्गानिक फ़ूड प्रोडक्शन (Organic Food Production)
जैसा कि हम जानते है आज अधिक से ज्यादा चीज़े केमिकल का इस्तेमाल कर के बनाई जाती है, और ये हमारी सेहत के लिए अच्छी नही होती है। ऐसे में आप ओर्गानिक फ़ूड प्रोडक्शन कर सकते है, जो कि एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।
38. लकड़ी से कुछ प्रोडक्ट तैयार कर सकते है (Plywood And Wood Related)
लकड़ी का सामान लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है, ऐसे में आप लकड़ी से कुछ प्रोडक्ट तैयार कर सकते है।
39. बिज़नेस ब्रोकर (Business Broker)
बिज़नेस के अंदर ब्रोकर का बहुत बड़ा रोल होता है, अगर आपको ब्रोकर के बारे में जानकारी है तो आप बिज़नेस ब्रोकर बन सकते है।
40. चटबॉट बना सकते है (Chatbot Maker)
आज अगर हमे किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो हमे टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक सेकंड में मिल जाता है। आज चटबॉट का बहुत ही डिमांड है, अगर आपको चटबॉट के बारे में जानकारी है तो आप चटबॉट बना सकते है।
41. स्टार्टअप कॉन्सल्टेंशन (Startup Consultation)
जैसा कि हम जानते है भारत के अंदर स्टार्टअप का कल्चर चल रहा है, नए नए स्टार्टअप आ रहे है। लेकिन बहुत सारे लोग स्टार्टअप तो शुरू करना चाहते है लेकिन वे नही जानते कि एक स्टार्टअप कैसे शुरू करे। अगर आपको स्टार्टअप के बारे में जानकारी है तो आप स्टार्टअप कॉन्सल्टेंशन प्रोवाइड करा सकते हो।
42. वेबसाइट फ्लिप्पिंग (Website Flipping)
वेबसाइट फ्लिप्पिंग का मतलब होता है वेबसाइट बेचना और खरीदना, आप वेबसाइट बना कर बेच और खरीद सकते हो और बीच मे कुछ कमीशन ऐड कर सकते हो।
43. वर्डप्रेस थीम (WordPress Theme)
आज के समय मे वेबसाइट बनाने के लिए हमे कोडिंग की आवश्यकता नही पड़ती है, आज हम वर्डप्रेस के माध्यम से बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते है जिसमे हमे थीम की जरूरत पड़ती है। अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी है तो आप वर्डप्रेस थीम बना सकते हो।
44. वर्चुअल काल सेन्टर (Virtual Call center)
बहुत सारे बिज़नेस है जिन्हें कॉल की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में आप अपना एक वर्चुअल काल सेन्टर खोल सकते है।
45. 3डी प्रिंटिंग (3D Printing)
आज के समय मे 3डी चीज़ों को बहुत डिमांड है, अगर आपको क्रेटिविटी में रुचि है, तो आप 3डी प्रिंटिंग बना सकते है और उन्हें बेच सकते है।
46. होममेड गुड्स (Homemade Goods)
घर मे अपनी चीज़ों का तो मज़ा ही अलग होता है, बहुत सारी चीज़ें है जो हम घर पर ही बना सकते है। तो आप घर मे चीज़ों को बनाकर बाहर बेच सकते है।
47. होमएबसेड जिम ट्रेनिंग (Homebased Gym Training)
कोरोना का बाद लोग बाहर जाने से डरने लगे है, लोग अधिक से ज्यादा चीज़े घर पर ही कर लेते है। आज लोग घर पर ही जिम कर लेते है, अगर आपको को जिम के बारे में जानकारी है तो आप लोगो को ट्रेनिंग दे सकते है कि घर पर ही जिम कैसे करे।
48. वेब एप्पलीकेशन बनाना (Web Application)
इंटरनेट के जमाने मे वेब एप्लीकेशन का बहुत बड़ा रोल है, अगर आपको वेब एप्पलीकेशन बनाना आती है, तो आप वेब एप्लीकेशन बना सकते है।
49. आपको एडवेंचर (Adventure Group)
अगर आपको एडवेंचर के बारे में जानकारी है, तो आप एडवेंचर ग्रुप्स बना सकते है।
50. स्टेशनरी शॉप (Stationery Shop)
स्टेशनरी शॉप बहुत ही अच्छी चलती है, आप बहुत ही काम पैसो में स्टेशनरी स्टोर खोल सकते है।
51. बीज का व्यपार (Seeds And Pesticide)
किसानों को बीज की तो आवश्यकता पड़ती ही रहती है, और इसकी बहुत डिमांड भी रहती है। तो आप बीज का व्यपार कर सकते हो।
52. ओर्गानिक प्रोडक्शन (Organic Farming)
जैसा कि हम जानते है, आज अधिक से ज्यादा चीज़े केमिकल से बनी हुई होती है, ऐसे में आप ओर्गानिक चीज़ों का प्रोडक्शन कर सकते हो।
53. रिज्यूम राइटिंग (Resume Writing)
एक छात्र को नोकरी लेने के लिए रिज्यूम की आवश्यकता तो पड़ती ही है, अगर आपको रिज्यूम राइटिंग आती है, तो आप रिज्यूम राइटिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस की शुरुआत फ्रीलांसर से भी कर सकते है।
54. छोटी सी वेबसाइट होस्टिंग की कंपनी खोल सकते हो (Small Web Hosting)
इंटेरनेट पर वेबसाइट बनाने के लिए एक वेब होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है, किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए वेब होस्टिंग बहुत आवश्यक है। आप एक छोटी सी वेबसाइट होस्टिंग की कंपनी खोल सकते हो।
55. योगा ट्रेनिंग (Yoga Center)
योगा हमारी सेहत को अच्छे रखने के लिए हमारी मदद करता है, स्वस्थ रहने के लिए योगा बहुत जरूरी है। अगर आपको योगा के बारे में जानकारी है तो आप लोगो को योगा ट्रेनिंग दे सकते है।
56. इंफ्लुएंसर (Influencers)
मार्केटिंग के अंदर इंफ्लुएंसर का आज बहुत बड़ा रोल है, आज बहुत सारे बिज़नेस अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इंफ्लुएंसर का इस्तेमाल करते है। आप एक इंफ्लुएंसर बन सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
57. डिजिटल मार्केटिंग सर्विस (Digital Marketing Services)
इंटेरनेट के जमाने मे डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल है, आज डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस के लिए जरूरी हो चुकी है। आज बहुत सारे बिज़नेस डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अपने बिज़नेस को बड़ा रहे है, अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी है, तो आप डिजिटल मार्केटिंग सर्विस प्रदान करा सकते हो।
58. सेल्स कॉन्ट्रैक्ट्स (Sales Contracts)
किसी भी बिज़नेस के लिए सेल्स बहुत जरूरी होती है, अगर आप जानते हो कि सेल्स कैसे और या सेल्स कैसे बढ़ाएं, तो आप बिज़नेस की सेल्स बढ़ाने में मदद कर सकते है कॉन्ट्रैक्ट्स बेस पर।
59. रियल इस्टेट एजेंट (Real Estate Agents)
जैसा कि हम जानते है रियल इस्टेट के के अंदर एक एजेंट का बहुत बड़ा रोल होता है, अगर आपको रियल इस्टेट के बारे में जानकारी है तो आप रियल इस्टेट एजेंट बन सकते हो।
60. सोशल मीडिया गाइड (Social Media Guide)
जैसा की हम जानते है आज के समय सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है, अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में जानकारी है तो आप सोशल मीडिया गाइड कर सकते हो।