जैसा की हम जानते है आज के समय में महंगाई कितनी बढ़ चुकी है, और स्टूडेंट के लिए अपना खर्चा निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है, लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे है जो की पढ़ाई के साथ साथ कुछ बिज़नेस भी कर रहे है और अपना खर्चा भी निकल रहे है।
लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट आज भी ऐसे है जो अपना खर्चा नहीं निकाल पाते है क्यों की उन्हें पढ़ाई के साथ साथ कोई बिज़नेस करने को नहीं मिल पता है।
अगर आप भी एक स्टूडेंट हो और पढ़ाई के साथ साथ कुछ बिज़नेस करना चाहते हो, तो आप आसानी से कर सकते हो।
आज हम आपको बिज़नेस आइडियाज फॉर स्टूडेंट | Business Ideas For Students In Hindi में बताएंगे जिन्हे आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ शुरू कर सकते हो, और अपना खर्चा निकाल सकते हो।
स्टूडेंट शुरू करे यह 20 बिज़नेस | Business Ideas For Students In Hindi
1. स्टैंड अप कॉमेडी (Stand-up Comedy)
आज के समय मे स्टैंड अप कॉमेडी एक बिज़नेस बन चुका है, आज बहुत सारे छात्र और छात्राएं स्कूल और कॉलेज के दौरान स्टैंड अप कॉमेडी कर के अपना ख़र्चा निकल सकते है।
यह एक बहुत ही आसान और इंटरेस्टिंग बिज़नेस है, हर कोई इस कॉमेडी नही कर सकता लेकिन अगर आपको लगता है कि आप कॉमेडी कर सकते हो तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हो।
आज के समय मे बहुत सारे प्लेटफार्म बन चुके है जहा पर जाकर पर स्टैंड अप कॉमेडी कर सकते हो।
2. पेंटिंग बिज़नेस (Painting Business)
यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है, आप इस बिज़नेस को अपनी पढ़ाई के साथ साथ आसानी से कर सकते हो।
अगर आपको पेटिंग बनाने का शोक है या आपको पेंटिंग बनानी आती है तो पेटिंग बनाकर मार्किट में बेच सकते हो।
3. गेम कस्टमाइज जर्सी बिज़नेस (Sports Customizable Jersey)
जैसा कि हम जानते है आज के समय मे कस्टमाइज चीज़े बहुत चलती है, जैसा कि हम जानते है कॉलेज और स्कूल में बहुत सारे अलग अलग तरह के गेम होते है जैसे क्रिकेट, फुटबाल इत्यादि।
आप खेलो की टीम के लिए कस्टमाइज जर्सी बनाने का बिज़नेस शुरू सकते है।
4. कस्टमाइज ग्रीटिंग कार्ड और फूल (Customize Greetings Card)
अपनी पढ़ाई के साथ साथ आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हो, आप कस्टमाइज फूल और ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हो और उन्हें मार्किट में बेच सकते हो।
5. फ्रीलांसर राइटिंग जॉब्स (Freelancer Writing Jobs)
अगर आपको लिखना आता है या आपको किसी भी टॉपिक के अंदर जानकारी है तो आप फ्रीलांसर पर काम कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
फ्रीलांसर पर हर रोजाना हज़ारो जॉब्स उपलब्ध कराई जाती है जहा पर आप अपनी बिड डाल सकते है और प्रोजेक्ट मिलने के बाद काम शुरू कर सकते हो।
फ्रीलांसर एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है आप इस बिज़नेस को अपनी पढ़ाई में साथ साथ आसानी से शुरू कर सकते हो।
6. रिटेल हेयर केअर प्रोडक्ट (Retail Hair Care Product)
स्कूल और कॉलेज के दौरान छात्र अपने बालों की बहुत देखभाल रखते है, आप अपने स्कूल या कॉलेज के अंदर ही हेयर केअर प्रोडक्ट बेच सकते हो।
7. रिटेलिंग परफ्यूम (Retail Perfume)
यह भी यह बहुत ही अच्छा और प्रॉफिटेबल बिज़नेस है, इस बिज़नेस को भी आप आसानी से शुरू कर सकते हो।
आप रिटेल में परफ्यूम खरीद कर उन्हें अपने कॉलेज होस्टल के अंदर बेच सकते हो जो कि एक बहुत अच्छा बिज़नेस हो सकता है।
8. ग्राफ़िक्स सर्विस (Graphics Services)
आज के समय मे ग्राफ़िक्स की बहुत डिमांड है, आज बहुत सारी कंपनियों, यूटुबर को ग्राफ़िक्स की आवश्यकता पड़ती है।
अगर आप डिज़ाइन बनाने में अच्छे है या आप थोड़े बहुत क्रिएटिव है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हो।
आप इस बिज़नेस की शुरआत फ्रीलांसर से भी कर सकते हो।
9. सेल्ल ऑन ईबे (Sell On eBay)
ईबे एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर आप चीज़ों को खरीद और बेच सकते हो, कोई एक प्रोडक्ट चुने और उसे ईबे पर बेचना शुरू करे।
यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है और आप इस बिज़नेस को पढ़ाई के साथ साथ शुरू कर सकते हो।
10. रिटेलिंग शूज, सैंडल्स, स्लिपर, और बेल्ट्स (Retailing Shoes, Sandals, And, Belts)
कॉलेज स्टूडेंट के लिए यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, जैसा कि हम जानते है कॉलेज के अंदर होस्टल के बच्चे ज्यादा बाहर आ जा नही सकते है तो ऐसे में आप रिटेल में यह सभी सामान खरीद कर होस्टल में बेच सकते हो।
11. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
आज के समय मे बिज़नेस के लिए सोशल मीडिया के जरूरत बन चुका है, आज बहुत सारी कंपनियों सोशल मीडिया मैनेज करने के लिए बाहर से एम्प्लॉई को रखते है।
आप सोशल मीडिया स्किल्स सीख सकते है और किसी कंपनी के लिए पार्ट टाइम काम कर सकते है।
12. वीडियो एडीटिंग सर्विस (Video Editing Service)
वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस है स्टूडेंट के लिए।
आप इस बिज़नेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हो और पढ़ाई के साथ साथ मैनेज भी कर सकते हो।
आप इस बिज़नेस की शुरुआत फ्रीलांसर से भी कर सकते हो।
13. सेल्लिंग स्पोर्ट्स टिकट (Selling Sports Ticket)
स्टूडेंट के लिए यह भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है, जैसे कि हम जानते है हर रोज बहुत सारे खेल होते रहते है और लोग भी उन्हें देखना जाने चाहते है, तो आप खेलो की टिकट बेच सकते हो।
इस बिज़नेस के अंदर आपको टिकट बेचने पर कुछ कमीशन मिलेगा।
14. केक मेकिंग बिज़नेस (Cake Making Business)
इस बिज़नेस को भी आप आसानी से शुरू कर सकते हो वो भी अपनी पढ़ाई के साथ साथ, आप केक बनाकर पार्ट टाइम उन्हें दुकानों पर बेच सकते हो।
आप नए नए डिज़ाइन के और अलग अलग वराइटी के केक बना सकते हो।
15. वॉइस सर्विस (Voice Service)
आज के समय मे आप अपनी आवाज से भी पैसे कमा सकते हो, आज के समय मे बहुत सारी कंपनी ऐसी है जो आपको वॉइस ट्रांसलेशन के पैसे प्रोवाइड कराती है।
16. स्टार्ट सोशल नेटवर्किंग साइट (Start Social Networking Site)
आप एक सोशल नेटवर्किंग साइट बना सकते हो, शुरुआत के अंदर आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस के तहत मोनेटाइज कर सकते हो।
आप इस बिज़नेस को पार्ट टाइम में भी शुर कर सकते हो, यह एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।
17. ट्रांसल्टर बने (Translator)
जैसा कि हम जानते है भारत के अंदर हर राज्य के अंदर अलग अलग भाषाएं बोली और पड़ी जाती है। आप अलग अलग भाषओं में बुक्स और एपिसोड को ट्रांसलेट कर सकते हो।
आप यह बिज़नेस फ्रीलांसर से भी शुरू कर सकते हो।
18. वेब डिजाइनिंग सर्विस (Web Designing Service)
इस बिज़नेस को भी आसानी से शुरू कर सकते हो और पढ़ाई के साथ साथ कर सकते हो।
आज दुनिया के अंदर 350 मिलियन वेबसाइट है, और इसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जाती है।
अगर आपको वेबसाइट बनना आता है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो।
आप वेबसाइट बनान सीख भी सकते और अगर आपको बनानी नही आती है।
19. लोगो मेकिंग बिज़नेस (Logo Making Business)
लोगो किसी भी कंपनी की पहचान को दर्शाता है, लोगो मेकिंग एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। अगर आपको थोड़े बहुत क्रिएटिव हो तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो।
आप इस बिज़नेस को अपनी पड़े के साथ साथ शुरू कर सकते हो, आप इस बिज़नेस की शुरुआत फ्रीलांसर से कर सकते हो।
20. ब्लॉगिंग बिजनेस (Blogging Business)
आज के समय में ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा बिज़नेस है, स्टूडेंट के लिए ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस रहेगा, आप इस बिज़नेस को अपनी पड़े के साथ साथ शुरू कर सकते हो।
अगर आपको को किसी चीज़ के बारे में जानकारी है, तो आप उस टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हो, ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके होते है, जैसे एडसेंसे, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग।